चीन फुटबॉल संघ ने राष्ट्रीय अंडर-19 टीम के छह सदस्यों को रात में अभ्यास शिविर से बाहर निकलकर कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिये जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर छह महीने के लिये निलंबित कर दिया। शंघाई में 35 खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर 17 मई से शुरू हुआ था जो शनिवार को समाप्त हो गया।
शिन्हुवा समाचार एजेंसी के अनुसार चीन फुटबॉल संघ ने कहा, ‘‘यह महामारी के नियंत्रण को रोकने के लिये टीम के दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन है और इससे पूरी टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। ’’
इन छह खिलाड़ियों को 30 नवंबर तक निलंबित किया गया है। उन्हें उनके संबंधित क्लब भी सजा दे सकते हैं। चीन में खिलाड़ियों का कोई आधिकारिक संगठन नहीं हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने कोई तरीका है या नहीं।
मुख्य कोच चेंग याओडोंग ने कहा, ‘‘उन सभी ने स्थिति को गंभीरता को समझ लिया है। यह टीम का नुकसान है और निश्चित तौर पर इसका इन खिलाड़ियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30e10r6
No comments:
Post a Comment