
पुर्तगाल के 20 वर्षीय स्ट्राइकर जोओ फेलिक्स के दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने बुधवार को यहां स्पेनिश लीग फुटबाल टूर्नामेंट ला लिगा में ओसासुना को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
इस जीत से एटेलिटको अंकतालिका में शीर्ष चार में शामिल हो गया और उसकी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीद भी बढ़ गयी है। एटलेटिको के अब 29 मैचों में 49 अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर काबिज सेविला से दो अंक पीछे है।
बार्सिलोना (64 अंक) पहले और रीयाल मैड्रिड (59) दूसरे स्थान पर हैं। ओसासुना इस हार के बाद भी 11वें स्थान पर बना हुआ है। फेलिक्स ने 27वें और 56वें मिनट में गोल किये। एटलेटिको ने इसके बाद दस मिनट के अंदर तीन गोल दागे।
उसकी तरफ से ये गोल मार्कोस लोरेंटे (79वें), अलवारो मोराता (83वें) और यानिक कारेस्को (88वें मिनट) ने किये।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dgCpVf
No comments:
Post a Comment