न्यूयार्क। एक साल के लिये स्थगित कर दिये गये टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में अमेरिका फिर से जुट गया है और इसकी शुरुआत उसके साइकिलिंग संघ ने गुरुवार को 38 सदस्यीय संभावित टीम का चयन करके की। अमेरिकी साइकिलिंग संघ ने टोक्यो ओलंपिक में रोड रेसिंग, माउंटेन बाइकिंग और ट्रैक साइकिलिंग में भाग लेने वाले संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। बीएमएक्स में भाग लेने वाली टीमों की घोषणा बाद में की जाएगी।
संघ ने कहा कि इससे न सिर्फ खिलाड़ियों को अगली गर्मियों में होने वाले खेलों के लिये बेहतर योजना तैयार करने का मौका मिलेगा बल्कि अमेरिकी साइकिलिंग को कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ महीनों से खेलों से वंचित दुनिया में उनका प्रचार करने का भी अवसर भी प्रदान करेगा।
अमेरिकी साइकिलिंग के मुख्य कार्यकारी रॉब डिमार्टिनी ने कहा,‘‘यह उन कुछेक क्षेत्रों में से एक है जहां कोविड-19 के कारण परिस्थति से हमें मदद मिल रही है। पहले हम प्रतियोगिता से आठ सप्ताह पहले संभावित टीम घोषित करते थे लेकिन इस बार हमारे पास इस टीम के साथ काम करने का काफी मौका है। हमारे पास उन्हें तैयार करने और बेहतर तरीके से उनका प्रचार करने के लिये एक साल का समय है।’’
ये भी पढ़ें - प्रीमियर लीग में जर्सी पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का संदेश दे सकते हैं फुटबॉलर
कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है। अमेरिका ने रियो ओलंपिक 2016 में साइकिलिंग में दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीते थे। तोक्यो में उसने सात पदक जीतने का लक्ष्य तय किया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XTtAw9
No comments:
Post a Comment