Reality Of Sports: इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम का किया एलान, दो नए चेहरे को मिला मौका

Friday, 12 June 2020

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम का किया एलान, दो नए चेहरे को मिला मौका

Pakistan Cricket Team  Image Source : GETTY IMAGES

कोरना वायरस महामारी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान की इस टीम ने दो नए चेहरे हैदर अली कासिफ भट्टी को शामिल किया है। वहीं सोहेल खान की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। सोहेल आखिरी बार साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए मैदान पर उतरे थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा करते हुए यह साफ किया है कि वह टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जो कि वनडे फॉर्मेट के विशेषज्ञ हैं।

पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पीसीबी ने इसके लिए 29 खिलाड़ियों और 14 खिलाड़ियों के सपोर्ट स्टाफ को इंग्लैंड भेजने की तैयारी की है।

इसके अलावा टीम के दो सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल इस सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। आमिर अगस्त महीने में दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जबकि हैरिस ने पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड न जाने का फैसला किया है।

इससे पहले पीसीबी ने अपने बयान में कहा था, "देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए शिविर लगाने के इंतजामात करना मुश्किल है और साथ ही खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा इसलिए पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए शिविर न लगाने का फैसला किया है।"

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम-  

आबिद अली, फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली, बाबर आज़म (टेस्ट उप-कप्तान और टी 20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक , मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fhQ3sW

No comments:

Post a Comment

जडेजा ने रूट को सेंचुरी करने का दिया पूरा मौका, बॉल जमीन पर रखी; लेकिन 99 पर नॉटआउट रहा अंग्रेज बल्लेबाज

भारत के खिलाफ मैच में जब जो रूट 99 रनों पर नॉटआउट थे, तब रवींद्र जडेजा ने बार-बार उन्हें रन लेने के लिए उकसाया। from India TV Hindi: sport...