Reality Of Sports: मैक्सिको में 24 जुलाई से दर्शकों के बिना होगी फुटबॉल की वापसी

Wednesday, 10 June 2020

मैक्सिको में 24 जुलाई से दर्शकों के बिना होगी फुटबॉल की वापसी

Football will return to Mexico without spectators from July 24 Image Source : GETTY IMAGES

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में कोरोना वायरस के कारण चार महीने तक फुटबॉल प्रतियोगिताएं बंद रहने के बाद 24 जुलाई से पहली डिवीजन के मैच खेले जाएंगे लेकिन इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। एमएक्स लीग ने बुधवार को कहा कि नया सत्र 24 जुलाई से शुरू होगा और 12 दिसंबर तक चलेगा। 

लीग में 12 टीमें भाग लेंगी जिनमें से चोटी की चार टीमें स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि बाकी आठ टीमों को क्वालीफाई करने के लिये नॉकआउट राउंड में खेलना होगा। 

लीग के अध्यक्ष एनरिक बोनिला ने कहा कि यह सुनिश्चित नहीं है कि दर्शकों को कब स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी। बोनिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित रह चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - वेटलिफ्टर संजीता चानू अर्जुन पुरस्कार की दौड़ में हो सकती है शामिल

मैक्सिको में अब तक कोरोना वायरस के कुल 124,301 मामले पाये गये हैं जिनमें से 14,696 की मौत हुई है। अभी तक पहली डिवीजन के 33 खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजीटिव रहा है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YmmShj

No comments:

Post a Comment

जडेजा ने रूट को सेंचुरी करने का दिया पूरा मौका, बॉल जमीन पर रखी; लेकिन 99 पर नॉटआउट रहा अंग्रेज बल्लेबाज

भारत के खिलाफ मैच में जब जो रूट 99 रनों पर नॉटआउट थे, तब रवींद्र जडेजा ने बार-बार उन्हें रन लेने के लिए उकसाया। from India TV Hindi: sport...