Reality Of Sports: इन कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाएगा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन - डीन जोन्स

Wednesday, 3 June 2020

इन कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाएगा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन - डीन जोन्स

ICC Mens T20 World Cup 2020 Cricket Australia Dean Jones Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप पड़ा हुआ हैं। कुछ देशों ने अपने यहां क्रिकेट को बहाल करने की योजनाएं बनाना शुरू कर दी हैं, वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर अभी भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन असंभव है।

डीन जोंस ने इस दौरान कई कारण बताए है जिस वजह से इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाएगा।

जोंस ने स्पोर्ट्सस्क्रीन के यूट्यूब पेज पर कहा,"इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी 20 विश्व कप कई कारणों से नहीं हो पाएगा है। सबसे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बहुत सारे लोगों को रोके रखा है। इसलिए आपके पास जब 16 टीमें होंगी और हर टीम में खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशासक सहित 30-40 लोग होंगे तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।"

ये भी पढ़ें - धोनी के साथ बिताए इन पलों को खूब याद करते हैं मोहम्मद शमी, अब किया खुलासा

इसी के साथ जोन्स ने कहा कि अब मेजबान देश विश्व कप का आयोजन कर ज्यादा पैसे नहीं कमा पाता है। उन्होंने कहा, "विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंध बहुत कड़े हैं और मेजबान देश भी विश्व कप की मेजबानी करके बहुत पैसा नहीं कमाएगा। मेजबान देश पैसा कमाते थे, लेकिन अब इन नियमों में ऐसा संभव नहीं है। तो वो कहां से पैसा कमाएंगे?"

उन्होंने कहा,"निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया भी अन्य सभी क्रिकेट बोर्ड की तरह ही है और इसलिए वे खुद का बचाव करने में लगे हुए हैं। मुझे लगता है कि वे भारत को संभाल सकते हैं लेकिन 15 अन्य देशों को संभालने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - 'कुछ भी कर बस बैन मत लगवाना' स्मिथ की स्लेजिंग के दौरान इशांत शर्मा से बोले थे विराट कोहली

उल्लेखनीय है, इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। आईपीएल का आगाज 29 मार्च को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होना था। अब बीसीसीआई की नजरें अक्टूबर-नवंबर के स्लॉट पर टिकी हुई है। अगर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो बीसीसीआई उन दिनों में आईपीएल का आयोजन कर सकती है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Mmge5h

No comments:

Post a Comment

साल 2024 में टेस्ट में एक ही भारतीय बल्लेबाज जड़ पाया दोहरा शतक, टीम के लिए बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया है। वह टीम के लिए ...