
टी20 और वनडे क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट को अल्टिमेट और चैलेंजिंग बताया है। बीसीसीआई द्वारा होस्ट किए गए एक शो पर मयंक अग्रवाल से बात करते हुए गेल ने टेस्ट क्रिकेट के कई पहलुओं के बारे में बताया और साथ ही युवाओं को अहम सलाह भी दी।
गेल ने कहा 'मुझे कहना होगा कि टेस्ट क्रिकेट अल्टिमेट है। टेस्ट क्रिकेट खेलना आपको यह चुनौती देता है कि मैदान के साथ-साथ जीवन कैसे जिया जाए क्योंकि पांच दिन क्रिकेट खेलना बहुत चुनौतीपूर्ण है।'
गेल ने आगे कहा 'टेस्ट क्रिकेट आपको कई बार परखता है। आप कितनी बार बिस्तर से उठते हैं या बिस्तर पर जाते हैं, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप हर चीज में अनुशासित हों। जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं, तो आपको कठिन परिस्थितियों से कैसे जूझना पड़ता है। यह एक अलग अनुभव होता है।'
ये भी पढ़ें - आज ही के दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतकर धोनी ने रचा था इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने थे पहले कप्तान
युवाओं को सलाह देते हुए गेल ने कहा 'वे अपने लिए तय किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम नहीं होने और दिल टूटने की स्थिति में न रहें। टेस्ट क्रिकेट आपको अपने कौशल और मानसिक क्रूरता का परीक्षण करने की अनुमति देता है। अच्छी तरह से खेल के साथ जुड़ें। बस समर्पित रहें, आप जो भी करते हैं उसका आनंद लें। भले ही इसके खेल के भीतर न हो, आपके लिए वहाँ हमेशा कुछ न कुछ खुला रहता है।' गेल ने कहा, अगर एक चीज़ काम नहीं करती है, तो हमेशा याद रखें। आपके लिए एक और अवसर है।'
उल्लेखनीय है, वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 दोहरे शतक और 15 शतक की मदद से 7215 रन बनाए हैं। इसी के साथ क्रिस गेल के नाम टेस्ट क्रिकेट में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eqt4Mj
No comments:
Post a Comment