Reality Of Sports: 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को फिक्स बताने वाले श्रीलंकाई पूर्व खेल मंत्री से जयवर्धने और संगाकारा ने मांगे सबूत

Thursday, 18 June 2020

2011 वर्ल्ड कप फाइनल को फिक्स बताने वाले श्रीलंकाई पूर्व खेल मंत्री से जयवर्धने और संगाकारा ने मांगे सबूत

Indian vs Sri Lanka 2011 World Cup Final Fix Mahela Jayawardene Kumar Sangakkara Image Source : GETTY IMAGES

श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने हाल ही में दावा किया था कि भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला फिक्स था। अब इस पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने और कुमार संगाकार ने उन्हें लताड़ लगाते हुए सबूत मांगे है। जयवर्धने जहां कहा है कि क्या चुनाव आस-पास है?, वहीं संगाकारा ने महिंदानंदा अलुथगामगे को सलाह दी है कि वो आईसीसी और एंटी करप्शन के पास सबुत लेकर जाएं ताकी जांच हो सके।

महेला जयवर्धने ने ट्विट करते हुए लिखा 'क्या चुनाव होने वाले हैं? जो सर्कस शुरू हुआ है वो पसंद आया, नाम और सबूत?' 

वहीं कुमार संगाकारा ने ट्विटर पर कहा 'उन्हें सबुत को आईसीसी, एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट के पास ले जाने की जरूरत है ताकी उनके दावों पर जांच की जा सके।'

बता दें, श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री ने ‘‘आज मैं आपसे कह रहा हूं कि हमने 2011 वर्ल्ड कप भारत को बेच दिया था, जब मैं खेल मंत्री था तब भी मैंने ऐसा ही कहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक देश के रूप में मैं यह ऐलान नहीं करना चाहता था। मुझे याद नहीं कि वह 2011 था या 2012। लेकिन हमें वो मैच जीतना चाहिए था। मैं जिम्मेदारी के साथ आपको कह रहा हूं कि मैंने महसूस किया कि वह मैच फिक्स था। मैं इस पर बहस कर सकता हूं, मुझे पता है कि लोग इसे लेकर चिंतित हैं।’’

उन्होंने इसी के साथ कहा 'मैं अपने बयान की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बहस के लिए तैयार हूं। मैं इसमें खिलाड़ियों को शामिल नहीं करूंगा लेकिन कुछ ग्रुप जरूर इस मैच को फिक्स करने में शामिल थे।' 

गौरतलब है कि साल 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 97 रन और गौतम गंभीर की 91 रन की पारियों के दम पर जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hK1lrE

No comments:

Post a Comment

भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम के साथ करार किया है। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गय...