Reality Of Sports: साल 2003 विश्व कप में सचिन की इस पारी को वकार यूनुस मानते हैं सबसे खास

Friday, 19 June 2020

साल 2003 विश्व कप में सचिन की इस पारी को वकार यूनुस मानते हैं सबसे खास

Sachin Tendulkar Image Source : GETTY

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का पूरी दुनिया कायल रही है। सचिन विश्व क्रिकेट के उन गिने-चुने बल्लेबाजों में से एक थे जो मैच की परिस्थिति, गेंदबाजी आक्रमण और पिच के आधार पर अपने खेल में परिवर्तन कर लेते थे। सचिन ने अपनी इस तरह की बल्लेबाजी से कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई।

सचिन की बल्लेबाजी का ऐसा ही एक फैन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा गेंदबाजी कोच वकार यूनुस भी हैं, जिन्होंने भारत के इस महान खिलाड़ी के सबसे बेहतरीन पारी को याद किया।

यह भी पढ़ें-  केमार रोच ने गेंद चमकाने के लिए लार की जगह वैक्स के प्रयोग का दिया सुझाव

वकार ने गोल्फफैंसऑफिशियल ट्विटर पेज पर सवाल-जवाब के दौरान बताया कि साल 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन की 98 रनों की पारी उनकी बेहतरीन पारियों में से एक है।

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण में खुद कप्तान वकार यूनुस के साथ वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज थे। ऐसे में भारतीय टीम के लिए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था लेकिन सचिन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में अलग-अलग कप्तान को लेकर मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

वकार यूनुस ने कहा, ''2003 में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन की 98 रनों की पारी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उस मुकाबले में सचिन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। खास तौर से तब जब भारतीय टीम दवाब में थी। सिर्फ मैं ही नहीं अगर आप सचिन से पूछेंगे तो शायद वह भी अपनी इस पारी को सबसे खास बताएंगे।''

उन्होंने कहा, ''सचिन ने उस दवाब भरे मैच में जिस तरह से शोएब अख्तर, वसीम अकरम और मेरा सामना किया और हमारे खिलाफ उन्होंने रन बनाया और शानदार था। सचिन की वह पारी एक ऐसी पारी थी जिसे मैं मानता हूं कि मैंने अपने करियर में शायद ऐसा एक या दो बार ही देखा होगा।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Nbb10s

No comments:

Post a Comment

दिव्या देशमुख ने जीता शतरंज वर्ल्ड कप का खिताब, पूर्व कोच ने तुंरत कर दी उनकी धोनी से तुलना

दिव्या देशमुख को दिग्गज खिलाड़ियों से सजी महिला विश्व कप 2025 में सिर्फ इस उम्मीद के साथ आई थी कि वह भविष्य में ग्रैंडमास्टर बनने की अपनी या...