ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप अगर कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित होता है तो वह आईपीएल खेलने को तैयार हैं । बीसीसीआई सितंबर अक्टूबर में आईपीएल कराना चाहता है जो कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था ।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार से अनुमति मिलने पर आईपीएल खेलने भारत जाने के लिये तैयार हैं । स्मिथ ने कहा ,‘‘ देश के लिये विश्व कप खेलने से बढकर कुछ नहीं । निश्चित तौर पर मैं विश्व कप को तरजीह दूंगा लेकिन अगर वह स्थगित होता है और आईपीएल होता है तो मैं आईपीएल खेलने के लिये तैयार हूं ।’’
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन ने टीम इंडिया की इस तैयारी को दिया बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा
उन्होंने कहा ,‘‘ हालात अभी हमारे काबू के बाहर हैं । हम वही कर रहे हैं जो हमसे कहा जा रहा है ।’’ ऐसी खबरें थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से टी20 विश्व कप 2021 तक टालने के लिये कहा है । इस बारे में फैसला 10 जून को आईसीसी की बैठक में लिया जायेगा ।
स्मिथ ने कहा ,‘‘ मैने इसके बारे में सोचा नहीं है। हम पेशेवरों और सरकार की सलाह पर अमल करेंगे । इस समय दुनिया के जो हालात हैं, क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया है । जब सही समय होगा और हमसे कहा जायेगा तो हम वापसी करेंगे । तब तक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है ।’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2TYg9bZ
No comments:
Post a Comment