बुडापेस्ट होनवेड एफसी ने फाइनल में मेजकोवस्ड को 2-1 से हराकर आठवीं बार प्रतिष्ठित हंगरी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। होनवेड एफसी का 11 साल में यह पहला खिताब है। कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में सभी मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन हंगरी में बुधवार को पुस्कस एरेना स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले करीब 9600 दर्शक मौजूद थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,कोरोनावायरस के बीच, हंगरी कप एनबी1 के बाद देश में शुरू होने वाली दूसरी सबसे बड़ी फुटबॉल टूर्नामेंट है। होनवेड ने इससे पहले 1926, 1964, 1985, 1989, 1996, 2007 और 2009 में यह ट्रॉफी जीती थी।
खिताबी मुकाबले में होनवेड ने 33वें मिनट में गोल करके बढ़त बना ली। लेकिन इसके चार मिनट बाद ही मेजोवस्ड ने 37वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबरी पर ला दिया।
होनवेड की टीम ने इसके बाद 56वें मिनट में गोल दागकर अपनी बढ़त को 2-1 तक पहुंचा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया।
मैच में सामाजिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gRw4mn
No comments:
Post a Comment