Reality Of Sports: त्रिपुरा अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी अपने घर पर पाई गईं मृत

Wednesday, 17 June 2020

त्रिपुरा अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी अपने घर पर पाई गईं मृत

cricket  Image Source : GETTY IMAGES

त्रिपुरा अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी अपने घर पर मृत पाई गईं। इस क्रिकेटर का नाम अयंती रेयंग है। वह पिछले एक साल से त्रिपुरा क्रिकेट टीम के साथ जुड़ी हुईं थी। हालांकि अबतक उनके मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अयंती की उम्र 16 साल थी और वह 10वीं कक्षा में पढ़ती थीं। अयंती अपने परिवार के साथ ही रहती थी। उनका घर उदयपुर सब-डिविजन के तिमायनी गांव में पड़ता है।

अयंती का घर त्रिपुरा के बड़े शहर अगरतला से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित है।

इस युवा क्रिकेटर के अचानक निधन के बाद त्रिपुरा क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव तिमिर चंदा उनके परिवार से मिलने तिमायनी पहुंचे और उन्होंने शोकाकुल परिवार को अपनी स्वांतना दी।

सचिव के अलावा त्रिपुरा क्रिकेट बोर्ड के कई अन्य सदस्य भी अयंती के परिवारवालों से मिले और अपना दुख प्रकट किया।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ANfUKr

No comments:

Post a Comment

भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम के साथ करार किया है। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गय...