Reality Of Sports: 1983 में जीते वर्ल्ड कप की 37वीं वर्षगांठ पर भारतीय क्रिकेटरों ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

Thursday, 25 June 2020

1983 में जीते वर्ल्ड कप की 37वीं वर्षगांठ पर भारतीय क्रिकेटरों ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

On the 37th anniversary of the 1983 World Cup, Indian cricketers gave some congratulations in this way Image Source : TWITTER/KRISSRIKKANTH

लॉर्ड्स के मैदान पर आज ही के दिन 37 साल पहले कपिल देव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने गत विजेता वेस्टइंडीज को फाइनल मुकाबले में 43 रन से मात देकर पहली वर्ल्ड कप जीता था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीकांत के 38 रन के दम पर विंडीज की धाकड़ टीम के सामने 184 रन का लक्ष्य रखा था।

हर किसी को लग रहा ता कि विंडीज की टीम इस लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से हासिल कर वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक लगा देगी, लेकिन वो कहते हैं ना क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है।

ऐसा ही कुछ उसी मैच में हुआ था। विवि रिचर्ड्स जैसे धाकड़ बल्लेबाजों से भरी विंडीज की टीम उस दिन मात्र 140 रन पर ही ढेर हो गई थी। इस मैच में मदन लाल और मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए वहीं संधू के खाते में दो और कपिल देव और रोजर बिन्नी को एक-एक विकेट मिला। इस जीत ने भारत को विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान दिलाने में मदद करी।

इस वर्ल्ड कप की 37वीं वर्षगांठ पर बीसीसीआई और आईसीसी समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने बधाई दी।

View this post on Instagram

37 years to a day that will never be forgotten

A post shared by Kapil Dev (@therealkapildev) on



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3evxdP2

No comments:

Post a Comment

Despite Unwanted First, Jasprit Bumrah Equals Ex-Teammate For Elite Test Record

Jasprit Bumrah had time for a big achievement despite conceding more than 100 runs in a Test innings for the first time in his career. fro...