Reality Of Sports: इंटर मिलान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ मैच खेलकर नैपोली इटालियन कप के फाइनल में

Saturday, 13 June 2020

इंटर मिलान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ मैच खेलकर नैपोली इटालियन कप के फाइनल में

In the final of the Napoli Italian Cup, playing a 1–1 draw match against Inter Milan Image Source : AP

नेपल्स। ड्राइस मार्टेन्स के रिकॉर्ड गोल की मदद से नैपोली ने शनिवार को इंटर मिलान के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रा खेलकर इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इन दोनों टीमों के बीच पिछले तीन महीने में यह पहला मैच था जिसमें इंटर मिलान ने क्रिस्टियन एरिक्सन के कार्नर किक पर किये गये गोल से बढ़त बनायी। 

मार्टेन्स ने हाफ टाइम से ठीक पहले बराबरी का गोल दागा। नैपोली के लिये यह उनका 122वां गोल था और वह क्लब की तरफ से सभी प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक गोल करने में खिलाड़ी बन गये। 

उन्होंने मारेक हामसिक का रिकॉर्ड तोड़ा। इस गोल से नैपोली ने सान पाओलो स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जा रहे मैच में अपनी कुल बढ़त 2-1 कर दी थी। 

ये भी पढ़ें - मैदान पर लौटते ही लियोनेल मेस्सी ने मचाया धमाल, बार्सिलोना ने मलोरका पर दर्ज की 4-0 से जीत

उसने फरवरी में सेमीफाइनल के पहले चरण में 1-0 से जीत दर्ज की थी। रोम में बुधवार को होने वाले फाइनल में नैपोली का सामना युवेंटस से होगा जिसने शुक्रवार को एसी मिलान को हराया था। इटली में फुटबॉल की वापसी के बाद यह पहला मैच भी था। देश में नौ मार्च से कोई मैच नहीं खेला गया था। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37stDSP

No comments:

Post a Comment

आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा, देरी करने के लिए अंग्रेज प्लेयर्स से लड़ बैठे गिल; दिखाए बड़े तेवर

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में पहली बार के बाद दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं, लेकिन तीसरे दिन के आखिरी ओवर में बड़ा हंगामा हुआ। fro...