Reality Of Sports: वर्डर ब्रेमेन को 1-0 हराकर बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता

Tuesday, 16 June 2020

वर्डर ब्रेमेन को 1-0 हराकर बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता

Bayern Munich won the Bundesliga title for the eighth time in a row by beating Werder Bremen Image Source : GETTY IMAGES

ब्रेमेन। बायर्न म्यूनिख ने राबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से वर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता जबकि अभी उसके दो मैच बचे हुए हैं। इस जीत से बायर्न ने दूसरे स्थान पर काबिज बोरुसिया डोर्टमंड पर 10 अंक की बढ़त हासिल कर ली है। डोर्टमंड अपने बाकी बचे तीन मैचों में अधिक से अधिक नौ अंक ही हासिल कर सकता है। 

वर्डर ने बायर्न को पहले हाफ में अधिकतर समय रोके रखा लेकिन चैंपियन टीम आखिर में गोल करने में सफल रही। लेवोनडोवस्की ने यह गोल खेल के 43वें मिनट में किया। जेरोम बोटेंग ने लेवोनडोवस्की की तरफ गेंद बढ़ायी जिसे उन्होंने अपनी छाती से नियंत्रित करके खूबसूरत शॉट से गोल के अंदर पहुंचाया। यह बुंदेसलीगा के इस सत्र में उनका 31वां गोल है। 

बायर्न के अलफोंसो डेविस को 79वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिला जिसके बाद टीम को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। गोलकीपर मैनुअल नेयुर ने अंतिम क्षणों में युवा ओसाको के हेडर का शानदार बचाव किया। 

ये भी पढ़ें - US Open को सरकार से मिली हरी झंडी, दर्शकों के बिना तय समय पर होगा आयोजित

बायर्न ने पिछले महीने बुंदेसलीगा के फिर से शुरू होने के बाद सात जीत दर्ज की हैं और इस तरह से अपना कुल 30वां खिताब जीता। कोरोना वायरस के कारण यह लीग मार्च से ठप्प पड़ी थी। 

बायर्न अब खिताब की तिकड़ी बनाने की राह पर है। उसे चार जुलाई को जर्मन कप फाइनल में बायर लीवरकुसेन से भिड़ना है और वह चैंपियन्स लीग के खिताब की दौड़ में भी है। बुंदेसलीगा के एक अन्य मैच में अंतिम स्थान पर चल रहे पेडरबोर्न को यूनियन बर्लिन के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह दूसरी डिवीजन में खिसक गया।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CiwHWt

No comments:

Post a Comment

लॉर्ड्स टेस्ट मैच हारने के बाद तिलमिलाए शुभमन गिल, बल्लेबाजों पर फोड़ दिया हार का पूरा ठीकरा

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से प...