Reality Of Sports: बोरूसिया मोन्चेंग्लैडबाक को फ्रीबर्ग से मिली 1-0 से करारी हार, चैम्पियंसलीग की उम्मीदों पर झटका लगा

Saturday, 6 June 2020

बोरूसिया मोन्चेंग्लैडबाक को फ्रीबर्ग से मिली 1-0 से करारी हार, चैम्पियंसलीग की उम्मीदों पर झटका लगा

Football Image Source : GETTY IMAGES

बोरूसिया मोन्चेंग्लैडबाक की चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जब शुक्रवार को बुंदेसलीगा मुकाबले में उसे फ्रीबर्ग ने 1-0 हरा दिया। मैच का इकलौता गोल निल्स पीटरसन ने मुकाबले के 59वें मिनट में किया। 

इस गोल का जश्न हालांकि सिर्फ टीम के खिलाड़ी और अधिकारी मना सके। कोरोना वायरस महामारी के कारणमैच दर्शकों के बिना खेला जा रहा है। 

पीटरसन के गोल के 10 मिनट बाद ग्लैडबाक के लिए स्थिति उस समय और बुरी हो गयी जब फ्रांस के स्ट्राइकर अलासेन प्ले को खराब चुनौती के लिए पीला कार्ड दिखाया गया। 

यह उनका दूसरा पीला कार्ड थे जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ग्लैडबाक की टीम इस हार के बाद चौथे स्थान पर है जबकि फ्रीबर्ग जीत के बाद आठवें स्थान पर पहुंच गया। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dEXqds

No comments:

Post a Comment

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...