बोरूसिया मोन्चेंग्लैडबाक की चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जब शुक्रवार को बुंदेसलीगा मुकाबले में उसे फ्रीबर्ग ने 1-0 हरा दिया। मैच का इकलौता गोल निल्स पीटरसन ने मुकाबले के 59वें मिनट में किया।
इस गोल का जश्न हालांकि सिर्फ टीम के खिलाड़ी और अधिकारी मना सके। कोरोना वायरस महामारी के कारणमैच दर्शकों के बिना खेला जा रहा है।
पीटरसन के गोल के 10 मिनट बाद ग्लैडबाक के लिए स्थिति उस समय और बुरी हो गयी जब फ्रांस के स्ट्राइकर अलासेन प्ले को खराब चुनौती के लिए पीला कार्ड दिखाया गया।
यह उनका दूसरा पीला कार्ड थे जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ग्लैडबाक की टीम इस हार के बाद चौथे स्थान पर है जबकि फ्रीबर्ग जीत के बाद आठवें स्थान पर पहुंच गया।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dEXqds
No comments:
Post a Comment