बार्सिलोना।लियोनेल मेस्सी ने अपने कैरियर का 700वां गोल किया लेकिन स्पेनिश लीग फुटबॉल के अहम मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-2 से ड्रा पर रोककर खिताब जीतने की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। बार्सिलोना ने चार दौर बाकी रहते यह तीसरा ड्रा खेला। अब वह रीयाल मैड्रिड से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।
मैड्रिड का सामना गुरूवार को गेटाफे से होगा और उसके पास पांच मैच बाकी रहते चार अंक की बढत बनाने का यह सुनहरा मौका है। मार्च में कोरोना वायरस महामारी के समय लीग रोक जाने पर बार्सीलोना की टीम रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे थी।
खेल बहाल होने के बाद से रीयाल मैड्रिड ने पांचों मैच जीते हैं। बार्सीलोना ने छह में से तीन मैच जीते हैं। बार्सिलोना ने 11वें मिनट में बढत बनाई जब मेस्सी के एक कॉर्नर पर एटलेटिको के स्ट्राइकर डिएगो कोस्ट ने अपने ही गोल में गेंद डाल दी।
साउल निगुएज ने हालांकि 19वें मिनट में बराबरी का गोल किया। मेस्सी ने 56वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके बार्सीलोना को फिर बढत दिलाई। यह मेस्सी का 630वां क्लब गोल था और अर्जेंटीना के लिये वह 700 गोल कर चुके हैं। इस सत्र में उनका यह 22वां गोल था। एटलेटिको के लिये बराबरी का गोल यानिक कारास्को ने किया।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CY19Fz
श्रीलंका के पूर्व खेलमंत्री महिन्दानंद अल्थगामगे ने हाल ही में देश की क्रिकेट टीम के ऊपर विश्व कप 2011 फाइनल मैच को फिक्स करने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब श्रीलंका पुलिस ने टीम के पूर्व खिलाड़ी अरविंद डि सिल्वा से पूछताछ की है।
डि सिल्वा विश्व कप 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर थे। समाचार एजेंसी पीटीआई और एएफपी के रिपोर्ट के मुताबित डि सिल्वा से पुलिस ने 6 घंटे तक पूछताछ की है।
श्रीलंका के पूर्व खेलमंत्री ने इससे पहले यह आरोप लगाया था कि विश्व कप फाइनल में उनकी टीम भारत से जानबूझ कर हारी थी। उन्होंने कहा था कि श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने देश को बेच दिया।
पूर्व खेलमंत्री ने विश्व कप 2011 में टीम के सीनियर सदस्य कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने पर भी फिक्सिंग का आरोप लगाया था। हालांकि इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने खिलाफ सबूत की मांग की तो खेलमंत्री इससे पीछे हट गए और कहा कि उन्हें बस इन दोनों पर संदेह है।
आपको बता दें कि अरविंद डि सिल्वा श्रीलंका के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं।उन्होंने साल 1996 विश्व कप के फाइनल में शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई। उनके शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
इसके पुलिस के सूत्रों के मुताबिक डि सिल्वा के बाद विश्व 2011 में श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने वाले उपुल थरंगा से अब पूछताछ की जाएगी।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31wwuJC
इस साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाकर चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का एक मैच (बॉक्सिंग डे टेस्ट) मेलबर्न में खेला जाना है जिस पर अभी से ही खतरे के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में कोविड-19 महामारी के मामले बढ़ने के कारण पेशेवर खेल गतिविधियों की वापसी मुश्किल हो गयी है। विक्टोरिया में एक ही दिन में 75 नये मामले मिले जिसके बाद क्वीन्सलैंड राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमा को बंद कर दिया है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट को किसी अन्य स्थान पर आयोजित कराने की सलाह दे चुके हैं। पेन ने कहा था ‘‘निश्चित तौर पर एक खिलाड़ी के दृष्टिकोण से हम सर्वश्रेष्ठ स्थल पर ढेर सारे दर्शकों के सामने मैच खेलना चाहते हैं। बॉक्सिंग डे जैसे बड़े दिन पर हर कोई एमसीजी में होने वाले मैच का हिस्सा बनना चाहता है।’’
पेन ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि चीजें अनुकूल होंगी और हम ऐसा कर पाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हमारे पास कुछ विश्वस्तरीय स्टेडियम हैं। अगर कुछ परिवर्तन करना हो तो हमारे पास काफी विकल्प हैं।’’
अगर इस मैच की मेजबानी पर्थ को सौंपी जाती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इसे ऑप्टस स्टेडियम में आयोजित करने की योजना है। ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए मैच एमसीजी में खाली स्टेडियम में करवाया जा सकता है।
बता दें, मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे ने आपसी सहमती से अगस्त में होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज को बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए स्थगित कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा था,‘‘दोनों बोर्ड ने मिलकर श्रृंखला स्थगित करने का फैसला लिया है। सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया।’’
विक्टोरिया में बढ़े इन केसा का सबसे ज्यादा असर ‘ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल’ पर पड़ेगा। क्वीन्सलैंड के नए दिशानिर्देश के मुताबिक अगर राज्य की किसी टीम ने विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न की किसी टीम या मेलबर्न का दौरा करने वाली टीम के खिलाफ खेला तो खिलाड़ियों को 14 दिन पृथकवास में रहना होगा।
ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल लीग की 10 टीमें विक्टोरिया से है। इस दिशानिर्देश के कारण पांचवें दौर के छह टीमों के मैच प्रभावित हुए है। लीग के प्रमुख गिलॉन मैलचलन ने आशंका जतायी कि इससे और अधिक मैच प्रभावित होंगे।
‘नेशनल रग्बी लीग’ पर हालांकि इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसमें विक्टोरिया की सिर्फ एक टीम है। कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से प्रस्तावित बॉक्सिंग डे टेस्ट भी प्रभावित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, ‘‘टेस्ट मैच का आयोजन पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ या दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हो सकता है। दोनों राज्य इस वायरस से ज्यादा प्रभावित नहीं है।’’
(With PTI Inputs)
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dLOqST
कोरोनावायरस के कहर के बीच पाकिस्तान के 20 खिलाड़ियों समेत 11 सपोर्टिंग स्टाफ की टीम रविवार को इंग्लैंड पहुंच गई थी। यहां उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन यानी पृथकवास में रहना था जिसके बाद खिलाड़ियों को मैदान पर ट्रेनिंग करने की अनुमति मिलनी थी। लेकिन खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए दूसरे ही दिन ट्रेनिंग शुरू कर दी। पीसीबी ने खुद अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खिलाड़ियों के मैदान पर ट्रेनिंग करने की तस्वीरें पोस्ट की है।
जब वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुंची थी तो उन्होंने पूरे 14 दिन का क्वारंटाइन किया था और उसके बाद ही उन्हें ट्रेनिंग की इजाजत मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा क्वारंटाइन के बीच ट्रेनिंग शुरू करना नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।
बता दें, इंग्लैंड और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने कोरोना वायरस टेस्ट पास कर लिए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान टीम में सभी 20 खिलाड़ियों और 11 स्टाफ का COVID-19 टेस्ट नेगेटिव आया है।
वहीं इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले जिन 10 खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए थे उनमें से 6 खिलाड़ियों के अगले दो टेस्ट नेगेटिव आए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया कि फखर जमन, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज का तीन दिनों में दूसरी बार COVID-19 टेस्ट नेगेटिव पाया गाय है। यह खिलाड़ी अब इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम में शामिल होने के लिए योग्य हो गए हैं।
पीसीबी ने बताया कि 26 जून को पहली बार नेगेटिव पाए जाने के बाद 29 तारीख को इन खिलाड़ियों का एक बार फिर टेस्ट हुआ जिसमें ये सभी खिलाड़ी फिर से नेगेटिव मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अब इन सभी खिलाड़ियों के इंग्लैंड जाने की व्यवस्था करेगा। हालांकि पीसीबी ने अभी हैदर अली, हारिस रऊफ, काशिफ भट्टी और इमरान खान की रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें, 26 जून को हुए टेस्ट में ये खिलाड़ी एक बार फिर पॉजिटिव पाए गए थे।
आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली को उनके आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए पूरी जी जान लगा देते हैं, लेकिन कई बार यह आक्रामकता लड़ाई में तबदील हो जाती है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए एक मैच में देखने को मिला था।
इस मैच में गौतम गंभीर केकेआर की तो विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे। जब केकेआर के लक्ष्मीपति बालाजी ने विराट कोहली को आउट किया था तो गंभीर और विराट कोहली मैदान पर ही भिड़ गए थे। इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ियों समेत अंपायरों को दोनों के बीच आना पड़ा था। अब इस भिड़ंत पर केकेआर और दिल्ली के पूर्व आईपीएल खिलाड़ी रजत भाटिया ने अपनी बात कही है। बता दें, उस मैच में रजत भाटिया केकेआर की टीम से खेल रहे थे।
भाटिया ने एशियानेट न्यूज़बल से कहा ''ऐसा तभी होता है, जब दोनों टीमों के कप्तान आक्रामक हों। वे अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाना चाहते हैं। दोनों की भिड़ंत के बाद भी वह सिर्फ खेल का हिस्सा था।''
उन्होंने कहा, ''इसके बाद मैंने कभी गंभीर और कोहली को लड़ते नहीं देखा। मैच की उत्तेजना में कई बार ऐसा हो जाता है, लेकिन इसे बुरा स्वरूप नहीं ग्रहण करना चाहिए।''
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान गंभीर के 59 रनों की मदद से आरसीबी के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को आरसीबी ने क्रिस गेल की 50 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी के दम पर 8 विकेट रहते हासिल कर लिया था। इस मैच में कोहली ने 35 रनों की पारी खेली थी।
भाटिया ने इसी के साथ विराट कोहली की बतौर भारतीय टीम के कप्तान के रूप में तारीफ की। उन्होंने कहा ''टीम इंडिया के कप्तान की रनों की भूख उन्हें दुनिया बेस्ट बल्लेबाज बनाती है। उनकी इस भूख का कभी अंत नहीं होता। वह जानते हैं कि उन्हें हमेशा परफॉर्म करना है।''
भाटिया ने आगे कहा, ''यही एक चीज है जो खिलाड़ियों को विराट कोहली से सीखनी चाहिए। देश के लिए खेलने वाले हर खिलाड़ी को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि उन्हें परफॉर्म करना है। कोहली यही कर रहे हैं।''
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YPTqlw
पूर्व कोच ग्रेग चैपल के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। चैपल की ना टीम के खिलाड़ियों के साथ बनती थी और ना ही उनके फैसलें टीम हित में होते थे। यही कारण है खिलाड़ी आज भी उनकी आलोचना करते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने ग्रेग चैपल की जमकर आलोचना की थी। चैपल ने अपने कार्यकाल में कई खिलाड़ियों के करियर भी बरबाद किए थे।
इन खिलाड़ियों में से हम एक इरफान पठान को भी मानते हैं। हर किसी को लगता है कि चैपल पठान को एक बेहतरीन गेंदबाज से एक शानदार ऑलराउंडर बनाना चाहते थे, इस वजह से उन्होंने पठान को बल्लेबाजी में भी प्रमोट किया था। लेकिन ऐसा नहीं है। हाल ही में पठान ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर एक बड़ा खुलासा किया है।
इरफान पठान ने बताया कि उनको नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराने का फैसला ग्रेग चैपल का नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर का था। जी हां, पठान ने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ को कहा था कि पठान में छक्के लगाने की काबलियत है, नई गेंद से तेजी से रन बना सकते हैं और तेज गेंदबाजों को भी अच्छी तरह से खेल सकते हैं, इसलिए उन्हें बल्लेबाजी में ऊपर प्रमोट करना चाहिए।
पठान ने रौनक कपूर के साथ इंस्टाग्राम पर कहा, “मैंने अपने संन्यास के बाद भी कहा था कि मेरा करियर खत्म होने में ग्रेग चैपल का कोई हाथ नहीं था। जहां तक मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट करने की बात थी तो वह आइडिया चैपल का नहीं सचिन पाजी का था।”
उन्होंने कहा, “सचिन पाजी ने राहुल द्रविड़ को मुझे नंबर तीन पर भेजने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह (इरफान) छक्के मारने की ताकत रखते हैं, नई गेंद से तेजी से रन बना सकते हैं और तेज गेंदबाजों को भी अच्छी तरह से खेल सकते हैं, इसलिए उन्हें बल्लेबाजी में ऊपर प्रमोट करना चाहिए।”
पूर्व आलराउंडर ने कहा, “यह पहली बार तब अमल में लाया गया, जब श्रीलंका के खिलाफ मुरलीधरन अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चरम पर थे और आइडिया उनके खिलाफ आक्रमण करने का था। दिलहारा फर्नांडो ने उस समय स्पिलिट फिंगर के साथ स्लोअर गेंद फेंकने की शुरुआत की थी और बल्लेबाजों को वह भी समझ में नहीं आ रहा था।”
पठान ने कहा, “इसलिए, सोच यह थी कि अगर मैं इससे निपटने में सफल रहा, तो यह टीम के हित में जा सकता है। खासकर यह देखते हुए कि यह सीरीज का पहला मैच था। इसलिए यह कहना सही नहीं है कि चैपल ने मेरा करियर खराब किया। वह चूंकि भारतीय नहीं थे, तो उन्हें टारगेट करना आसान है।”
बता दें, श्रीलंका के खिलाफ 2005 में खेली गई वनडे सीरीज में पठान का बल्लेबाजी क्रम में प्रमोशन हुआ था। पहले ही मैच में पठान ने 70 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेली थी। यह पठान के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। भारत ने यह मैच 152 रनों से जीता था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZoulwV
The US PGA tour said in a statement that Chad Campbell had withdrawn from this week's Rocket Mortgage Classic in Detroit, where he was the first alternate, after he tested positive as part of the pre-tournament screening process.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ZrUkUa
भारतीय लिमिटेड ओवर टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को उनकी लंबी पारियों के लिए जाना जाता है। रोहित अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी करते है, लेकिन जब वह लय पकड़ लेते हैं तो बड़ा स्कोर खड़ा कर देते हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे अधिक 264 रन बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं इसी फॉर्मेट में रोहित के नाम सबसे अधिक तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं।
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्मचारी श्रीकांत का मानना है कि रोहित की लंबी पारी खेलने की खासियत उन्हें महान बनाती है और वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ तीन या पांच सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं।
श्रीकांत ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा "मैं रोहित को दुनिया के सवार्कालिक महान सलामी बल्लेबाजों में गिनता हूं। रोहित शर्मा की सबसे अच्छी खासियत कि वे शतकों के लिए जाते हैं और यह काफी शानदार है। वनडे में, उन्होंने 150, 180, 200 रन बनाए हैं, जरा सोचिए कि आप टीम को कहां ले जा रहे हो। यह रोहित की महानता है। वह निश्चित तौर पर विश्व के सर्वश्रेष्ठ तीन या पांच सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, जहां तक वनडे क्रिकेट की बात है।"
हाल ही में रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 साल पूरे किए हैं। इस खास मौके पर रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा था "13 अद्भुत साल और गिनती अभी जारी है ... बोरीवली की गलियों में खेलते हुए कभी नहीं सोचा था कि ये दिन भी कभी आएगा, मैं अपना सपना जी रहा हूं।"
रोहित शर्मा ने अपना मैच ऑयरलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें नंबर 7 पर जगह दी गई थी। ये मैच बारिश के कारण छोटा कर दिया गया था जिसमें ऑयरलैंड की टीम 193 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में सौरव गांगुली और गौतम गंभीर ने 162 रन की पार्टनरशिप कर भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी। रोहित को भले ही अपने पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने फील्डिंग करते हुए नियाल ओ ब्रायन का कैच लपका।
रोहित शर्मा ने भारत की ओर से 224 टेस्ट में 49.27 की औसत से 9915 रन बनाए हैं जिसमें 29 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उन्होंने 32 मैच खेलते हुए 46.54 की औसत से 2141 रन जड़े हैं। इसमें उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 108 मैच खेलते हुए 2773 रन बनाए हैं और 4 शानदार शतक भी लगाए हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dMLqFQ
वालेंसिया। स्पेन के फुटबॉल क्लब वालेंसिया ने मुख्य कोच अल्बर्ट सेलाडेस को पद से हटा दिया है और उनकी जगह वोरो गोंजालेज को यह जिम्मेदारी सौंपी है। क्लब ने एक बयान में कहा, "वालेंसिया ने सेलाडेस को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक टीम के मुख्य कोच के पद से हटाने की सूचना दे दी है।"
उन्होंने कहा, "क्लब उस समय के लिए जिसमें हमने चैम्पियंस लीग के नॉकआउट में कदम रखा और उन मैदानों पर जीत हासिल की जहां पहले कभी नहीं की थी, उनकी मेहनत और समर्पण के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता है।"
बयान में आगे कहा गया है कि मंगलवार को सीजन के अंत तक वोरो टीम के नए मुख्य कोच होंगे।
यह छठी बार होगा जब वह टीम के कोच होंगे। इससे पहले वे अंतरिम रूप में टीम के साथ जुड़े हैं और काफी सफल रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले 2007-08 में टीम को कोचिंग दी थी, वो भी अंतिम पांच मैचों के लिए।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ihsYIT
कोरोनावायरस के कहर के बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चाइनीज ऐप टिक-टॉक पर खूब समय बिता रहे थे। भारतीय जनता को लुभाने के लिए वह आए दिन हिंदी और साउथ इंडियन गानों पर डांस वाली वीडियो पोस्ट करते रहते थे। लेकिन अब भारत सरकार ने टिक-टॉक जैसी 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है जिसके बाद भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।
रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वॉर्नर को अपने ट्वीट में टैग करते हुए लिखा 'अप्पो अनवर?' यह सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत की 1995 की तमिल फिल्म 'बाशा' का डायलोग है जिसका मतलब है अब डेविड वॉर्नर क्या करेंगे।
— Ashwin (During Covid 19)🇮🇳 (@ashwinravi99) June 29, 2020
बता दें, LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। कई दौर की बातचीत के बाद भी चीन सुधरने के नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने चीन के टिकटॉक समेत 59 मोबाइल ऐ पर बैन लगाने का फैसला किया है। भारत में अब VIGo, यूसी ब्राउजर, BIGO Live, WE MEET, शेयर इट, Clash of King समेत कुल 59 चाइनीज मोबाइल एप बैन किए हैं।
आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप ‘‘उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं।’’
बयान में कहा गया, ‘‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग, आखिरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके लिए आपातकालीन उपायों की जरूरत है।’’
गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इन दुर्भावनापूर्ण एप्स पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की थी। बयान में कहा गया है, ‘‘इनके आधार पर और हाल ही में विश्वसनीय सूचनाएं मिलने पर कि ऐसे ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा हैं, भारत सरकार ने मोबाइल और गैर-मोबाइल इंटरनेट सक्षम उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले कुछ एप के इस्तेमाल को बंद करने का निर्णय लिया है।’’
ये एप हुए बैन
1. TikTok
2. Shareit
3. Kwai
4. UC Browser
5. Baidu map
6. Shein
7. Clash of Kings
8. DU battery saver
9. Helo
10. Likee
11. YouCam makeup
12. Mi Community
13. CM Browers
14. Virus Cleaner
15. APUS Browser
16. ROMWE
17. Club Factory
18. Newsdog
19. Beutry Plus
20. WeChat
21. UC News
22. QQ Mail
23. Weibo
24. Xender
25. QQ Music
26. QQ Newsfeed
27. Bigo Live
28. SelfieCity
29. Mail Master
30. Parallel Space 31. Mi Video Call – Xiaomi
32. WeSync
33. ES File Explorer
34. Viva Video – QU Video Inc
35. Meitu
36. Vigo Video
37. New Video Status
38. DU Recorder
39. Vault- Hide
40. Cache Cleaner DU App studio
41. DU Cleaner
42. DU Browser
43. Hago Play With New Friends
44. Cam Scanner
45. Clean Master – Cheetah Mobile
46. Wonder Camera
47. Photo Wonder
48. QQ Player
49. We Meet
50. Sweet Selfie
51. Baidu Translate
52. Vmate
53. QQ International
54. QQ Security Center
55. QQ Launcher
56. U Video
57. V fly Status Video
58. Mobile Legends
59. DU Privacy
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2NHHn37
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया कि फखर जमन, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज का तीन दिनों में दूसरी बार COVID-19 टेस्ट नेगेटिव पाया गाय है। यह खिलाड़ी अब इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम में शामिल होने के लिए योग्य हो गए हैं।
पीसीबी ने बताया कि 26 जून को पहली बार नेगेटिव पाए जाने के बाद 29 तारीख को इन खिलाड़ियों का एक बार फिर टेस्ट हुआ जिसमें ये सभी खिलाड़ी फिर से नेगेटिव मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अब इन सभी खिलाड़ियों के इंग्लैंड जाने की व्यवस्था करेगा। हालांकि पीसीबी ने अभी हैदर अली, हारिस रऊफ, काशिफ भट्टी और इमरान खान की रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें, 26 जून को हुए टेस्ट में ये खिलाड़ी एक बार फिर पॉजिटिव पाए गए थे।
उल्लेखनीय है, कोरोनावायरस के कहर के बीच पाकिस्तान की टीम अपने 31 सदस्यों के साथ रविवार रात इंग्लैंड पहुंच गई है। पीसीबी ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी थी। इस वीडियो में पाकिस्तान के 20 खिलाड़ियों के साथ 11 सपोर्टिंग स्टाफा मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं।
पाकिस्तान के 20 खिलाड़ी समेत 11 सपोर्टिंग स्टाफ अब 14 दिन के आइसोलेशन में रहेंगे और उसके बाद 13 जुलाई को इन्हें डर्बीशायर के इनकोरा काउंटी ग्राउंड में ट्रांसफर किया जाएगा।
इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है - अहजहर अली ( टेस्ट कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान/ वनडे-टी-20 कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, असद सफीक, फहीम असरफ, फवाद आलम, इफ्तकार अहमद, इमाद वीसम, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहील नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान सिनवारी और यासिर शाह।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31x7ylc
जोहानिसबर्ग। क्विंटोन डिकॉक की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के 44 क्रिकेटरों ने कोरोना वायरस महामारी के बीच खेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अभ्यास शुरू कर दिया। दक्षिण अफ्रीका में 15 मार्च से क्रिकेट गतिविधियां बंद है। उसी दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिये भारत में थी लेकिन महामारी के कारण श्रृंखला स्थगित कर दी गई। पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के 138000 से अधिक मामले हैं और 2400 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार खिलाड़ी छोटे छोटे समूहों में अभ्यास करेंगे और उनकी करीबी फ्रेंचाइजी टीम के कोच उनके साथ होंगे। अभ्यास के दौरान क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की कोरोना वायरस संचालन समिति द्वारा बनाये गए दिशा निर्देशों का पूरा पालन होगा।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य चिकित्स अधिकारी शुएैब मांजरा ने कहा,‘‘राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान ने हमारे प्रोटोकॉल को मंजूरी दे दी है। हम खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की नियमित जांच करेंगे और सफाई का पूरा ध्यान रखा जायेगा । हर जगह एक कोविड अनुपालन मैनेजर होगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि नियमों का पालन हो रहा है।’’
महिला हाई परफार्मेंस टीम की ट्रेनिंग पर अभी बात चल रही है। अभ्यास करने वाले खिलाड़ी : क्विंटोन डिकॉक , डील एल्गर, लुंगी एंगिडि, एडेन मार्कराम, जूनियर डाला, थूनिस डि ब्रून, रासी वान डेर डुसेन, शॉन वोन बर्ग, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिच क्लासेन, तेंबा बावुमा, रीजा हेंडरिक्स, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, वियान मूल्डर, ब्योर्न फोर्चून, एंडिले फेलुकवायो, डेविड मिलर, सारेल एरवी, खाया जोंडो, डेरिन डुपाविलोन, केशव महाराज, सेनुरान मुथुस्वामी, कीगन पीटरसन, इमरान ताहिर, लुथो सिपामला, एडवर्ड मूरे, एनरिच नोर्जे, सिसांडा मगाला, ग्लेंटोन स्टुरमन, जोन जोन स्म्ट्स, रूडी सेकंड, पिटे वान बिलजोन, रेनार्ड वान टोंडेर, गेराल्ड कोटजी, पीटर मालान, जुबैर हम्जा, जानेमन मालान, फाफ डु प्लेसी, टोनी डे जोर्जी, ब्यूरान हेंडरिक्स, नांद्रे बर्गर, जार्ज लिंडे और काइल वेरीने ।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Zl9k6q
लंदन। स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में अगर नियमित कप्तान जो रूट की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड की कप्तानी करने पर भी उनके खेलने की शैली नहीं बदलेगी। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे जिनकी जगह स्टोक्स को कप्तानी दी जा सकती है।
स्टोक्स ने बीबीसी से कहा,‘‘मैं हमेशा अपनी प्रतिबद्धता और खेलने के तरीके से मिसाल कायम करना चाहता हूं। कप्तानी मिलने पर भी मेरी तरीका नहीं बदलेगा।’’
पिछले साल विश्व कप और एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की शानदार जीत के नायक रहे स्टोक्स ने कहा,‘‘मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहता हूं। हालात के अनुरूप में जो भी कर रहा हूं, मैं सकारात्मक रास्ता चुनता हूं।’’
अगर स्टोक्स कप्तानी करते हैं तो एंड्रयू फ्लिंटाफ के बाद टीम की कमान संभालने वाले वह पहले हरफनमौला होंगे। वह 2017 में उपकप्तान बने थे लेकिन ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद अपना स्थान गंवा दिया था।
उन्होंने कहा,‘‘इंग्लैंड की कप्तानी करना गर्व की बात है। भले ही जिंदगी में एक ही बार यह कहने का मौका मिले कि हां मैने इंग्लैंड की कप्तानी की है। हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनसे मैं राय लूंगा। सभी की सलाह से लिये गए फैसले अच्छे होते हैं।’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3g3pat4
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों बोर्ड की सहमति से स्थगित कर दी गई है। तीन मैचों की श्रृंखला अगस्त में खेली जानी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी के नये मामले सामने आ रहे हैं। यहां 7500 से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि उनमें से 7000 ठीक हो चुके हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा,‘‘दोनों बोर्ड ने मिलकर श्रृंखला स्थगित करने का फैसला लिया है। सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया।’’
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच यह मैच 9, 12 और 15 अगस्त को खेले जाने थे।
ऑस्ट्रेलिया में दूसरे देश से आने वाले लोगों को 14 दिन के पृथकवास में रहना अनिवार्य है। जिम्बाब्वे की टीम आखिरी बार 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी।
उल्लेखनीय है, इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना। कोविड-19 की वजह से इस टूर्नामेंट पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। आईसीसी की अगले महीने होने वाली मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसला होगा। अगर इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन टलता है तो बीसीसीआई उसी स्लॉट पर आईपीएल करा सकता है।
वहीं इस साल के अंत में भारत को भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उन्हें चार मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था तो वह कंगारुओं को इतने ही मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देकर आया था। ऑस्ट्रेलिया इसी हार का बदला लेने के लिए बेताब है और वह भारत का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
(With PTI Inputs)
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dEqQYo
वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाने वाले धोनी की वापसी का इंतजरा हर कोई कर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने के बाद से धोनी ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है। धोनी आईपीएल के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे थे, लेकिन कोविड-19 महामारी ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
धोनी के हर एक फैन को आस है कि वह आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे और टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का मानना है। श्रीसंत ने साथ ही कहा है कि वह सचिन के तरह धोनी को वर्ल्ड कप जीतने के बाद खिलाड़ियों के कंधों पर देखना चाहते हैं।
क्रिकेटएडिक्टर से बातचीत के दौरान श्रीसंत ने कहा "धोनी को जरूर टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए। मुझे पूरी आशा है कि वर्ल्ड कप से पहले आइपीएल का आयोजन होगा और हमें धौनी की क्रेजी पारी देखने को मिलेगी, क्योंकि कई लोग उनके बारे में बातें कर रहे हैं और वो चुप हैं। उन्हें पता है कि वो क्या करते हैं।"
श्रीसंत ने आगे कहा "एक इंसान के लिए सबसे बड़ा उदाहरण दुनिया को ये कहना है कि वो जो भी कहते हैं कहें, वो देश की सेवा करेंगे। उन्होंने सेना की सेवा की, उन्होंने साफ कर दिया की मैं राजनीति में नहीं जाउंगा। उन्होंने कहा कि मैं सेवा करना चाहता हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर टिप्पणी करने के लायक हूं।"
वर्ल्ड कप 2011 जीतने के बाद जिस तरह टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर बैठाकर पूरे स्टेडियम के चक्कर लगाए थे उस तरह श्रीसंत चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी को भी खिलाड़ी अपने कंधों पर उठाएं।
श्रीसंत ने कहा "फैसला धोनी भाई को ही करना है। एक क्रिकेट फैन के तौर पर मैंने सचिन पाजी को देखा है और मैं चाहता हूं कि धोनी भाई भी खेलें और वर्ल्ड कप जीतें। मैं चाहता हूं कि धोनी भाई को खेलना चाहिए और फिर किसी खिलाड़ी के कंधे पर बैठकर मैदान का चक्कर लगाएं।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eKvbKN
The PGA tour said that Harris English tested positive during the pre-tournament screening process in Detroit for the Rocket Mortgage Classic that starts Thursday.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2NItXnq
The Red Bull Ring, nestling in the picturesque Styrian mountains, has been put into a fortress-like lockdown and will play host to a first race on July 5 and a second a week later.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31xRzDt
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार शून्य पर आउट कर भुवनेश्वर कुमार ने खूब सुर्खियां बटौरी थी। 2009 में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए भुवी ने 14 गेंदों में सचिन को अपना शिकार बनाया था। सचिन जैसे महान खिलाड़ी को आउट करने का पल हर गेंदबाज के लिए खास होता है। इस बात को अब लगभग 11 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उस पल को याद कर भुवी के रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
एक वेबिनार में भुवी ने इस किस्से को दोबारा साझा करते हुए बताया कि सचिन को आउट करने से एक दिन पहले वो उनसे लिफ्ट में मिले थे। भुवी ने कहा "हम मैच के दौरान एक ही होटल में ठहरे थे। तो मैं होटल में अपने कमरे से बाहर आ रहा था और मैंने देखा कि सचिन तेंदुलकर का कमरा मेरे बगल में था। इसलिए मैं अपने कमरे में वापस चला गया और दरवाज़े को आधा बंद कर दिया। ऐसा इसलिए किया क्योंकि जब सचिन पाजी अपने कमरे से बाहर निकले और लिफ्ट की तरफ बढ़े तो मैं कमरे से बाहर निकलूं।"
भुवनेश्वर ने आगे कहा "लिफ्ट के अंदर मैं उनको नोटिस कर रहा था जब वह फोन में बिजी थे। मैं उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित था और मैं बस देख रहा था कि वह मैच से पहले कैसा व्यवहार कर रहे हैं।"
भुवी ने कहा "जब मैं उन्हें गेंदबाजी करने वाला था तो मैं ये सोच रहा था कि मैं उन्हें गेंदबाजी करने जा रहा हूं। मैं इस पर ध्यान नहीं दे रहा था कि मुझे कैसी गेंदबाजी करनी है। एक 19 साल का बच्चा जब दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को गेंदबाजी करता है तो उसे विश्वास नहीं होता कि वो ऐसा कर रहा है। यह मेरे लिए शानदार और प्रेरणादायक पल था।"
भुवी ने सचिन के उस विकेट का श्रेय मोहम्मद कैफ को भी दिया। सचिन उस मैच में शॉर्ट लेग की दिशा में कैच आउट हुए थे और आमतौर पर वहां कोई फील्डर खड़ा नहीं होता, लेकिन कैफ ने भुवी के लिए वहां एक फील्डर खड़ा किया जिसके बाद वह सचिन को आउट कर पाए।
भुवनेश्वर कुमार ने कहा "मैं हमेशा कहता हूं कि उस विकेट का श्रेय भी कैफ को जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने फील्डर को को बहुत ही अजीब जगह खड़ा किया था। आमतौर पर फील्डर वहां खड़े नहीं होते हैं, लेकिन गेंद फील्डर के पास गई और उसने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। तो मैं कहूंगा कि कैफ को भी श्रेय जाना चाहिए।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YHtSa6
कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। अब इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बीसीसीआई तरह-तरह के विकल्प तलाश रहा है। बीसीसीआई की नजरें अक्टूबर-नवंबर के स्लॉट पर भी है जहां टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। अगर अगले महीने होने वाली मीटिंग में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को रद्द कर देता है या फिर स्थगित कर देता है तो बीसीसीआई इन तारीखों पर भी आईपीएल का आयोजन करा सकता है।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी भरोसा है कि बीसीसीआई इस साल आईपीएल का आयोजन करेगा। भुवनेश्वर कुमार ने एक वेबिनार में कहा "मैं चाहता हूं कि इस साल आईपीएल हो क्योंकि मैं किसी भी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जल्द ही अपनी टीम को शामिल होते हुए नहीं देख रहा हूं। देखिए, अगर टी20 विश्व कप होता है तो जाहिर सी बात है कि हम इसे खेलेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो आईपीएल इसकी जगह ले सकता है। मैं काफी विदेशी खिलाड़ियों के इंटरव्यू पढ़ रहा हूं और वे सभी आईपीएल के लिए उत्सुक हैं।"
भुवी को लगता है कि कोरोनावायरस के कहर के बाद जब क्रिकेट शुरू होगा तो क्रिकेट की तस्वीर बदल जाएगी। दरअसल, इस महामारी के बाद क्रिकेट की बहाली के लिए आईसीसी ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उसमें सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कई नियम शामिल हैं।
भुवनेश्वर ने आगे कहा "यह हमारे लिए एक बड़ा बदलाव है क्योंकि क्रिकेट एक टीम का खेल है। हर समय लगभग 15 लोग होते हैं वहीं शीर्ष पर सहायक कर्मचारियों के साथ संख्या 20-25 लोगों तक बढ़ जाती है ... इसलिए जब हम वापसी करेंगे तो शुरुआत में मुश्किल हो सकती है क्योंकि हम आमतौर पर एक साथ ट्रेनिंग करते हैं और उस दौरान हम एक दूसरे के करीब आते हैं। इसलिए हमें भारतीय टीम में वापस आने पर कुछ मानदंडों का पालन करना होगा।"
बता दें, दुनिया भर में फैली कोविड-19 महामारी की वजह से मार्च से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। इस महामारी के बीच कई अन्य देशों ने भी अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग बहाल कर दी है, लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेनिंग बहाल करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। इसका नतीजा यह है कि भारतीय खिलाड़ी अभी भी घर पर रहने पर मजबूर हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eKn1lT
Citing "concern for the health and safety of players, match officials, and volunteers", Cricket Australia announced the three-match series would not go ahead.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YOrsGR
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के प्रमुख अजित सिंह ने सोमवार को कहा कि हाल में पता चले अंतरराष्ट्रीय टेनिस मैच फिक्सिंग सिंडिकेट के कथित सरगना रविंदर दंदिवाल पिछले चार वर्षों से बीसीसीआई की निगरानी सूची में हैं। सिडनी मार्निंग हेरल्ड की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया पुलिस ने टेनिस मैच स्कैंडल में दंदिवाल को मुख्य सरगना बताया है। टेनिस मैच फिक्सिंग में 2018 में कम से कम मिस्र और ब्राजील में खेली गयी दो प्रतियोगिताओं में कम रैकिंग के खिलाड़ियों को कथित तौर पर मैच हारने के लिये मनाया गया था।
अजित सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उस पर भ्रष्ट होने का संदेह है या फिर वह ज्ञात भ्रष्ट व्यक्ति है। मैं उसके (केवल) क्रिकेट संपर्कों के बारे में बात कर सकता हूं, लेकिन वह अन्य खेलों में भी घुस गया है। उसने अपनी खुद की लीग शुरू करने की कोशिश की और एक बार वह ऐसा कर लेता तो फिर वह जैसा चाहता उस तरह से मैच फिक्स कर लेता।’’
उन्होंने कहा,‘‘उसने नेपाल में एशियाई प्रीमियर लीग का आयोजन किया और वह अफगान लीग से भी जुड़ा था। उसने हरियाणा में लीग के आयोजन का प्रयास किया जिसे बीसीसीआई ने विफल कर दिया। इसलिए वह भारत के बजाय भारत के बाहर अधिक सक्रिय हो गया लेकिन वह पिछले कम से कम तीन-चार वर्षों से बीसीसीआई की निगरानी सूची में है।’’
दंदिवाल मोहाली का रहने वाला है और एसीयू की शैक्षिक नियमावली में भी उसका जिक्र है। अजित सिंह ने कहा,‘‘बीसीसीआई ने भी उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। वह अलग तरह का अपराध था। वह एक क्रिकेट टीम को लेकर आस्ट्रेलिया गया और वहां पांच-छह खिलाड़ी लापता हो गये। यह आव्रजन से जुड़ा मामला था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए ऑस्ट्रेलिया के मेजबान क्लब ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया और हमें जानकारी दी। हम मोहाली में पुलिस के पास गये और उन्हें बताया कि उसने क्या किया और रिपोर्ट दर्ज करायी। वह हमारी शिक्षा नियमावली का भी हिस्सा है। हम भागीदारों को उसके बारे में बताते हैं ओर उसकी तस्वीर दिखाकर उसके काम करने के तरीके के बारे में समझाते हैं।’’
एसीयू प्रमुख ने फिर से दोहराया कि भारत में मैच फिक्सिंग कानून की सख्त जरूरत है क्योंकि अभी संबंधित एजेंसियों के हाथ बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैच फिक्सिंग के लिये कानून की जरूरत है। इससे संबंधित एजेंसियों को मजबूती मिलेगी और एक बार वे प्रभावशाली कार्रवाई करना शुरू कर देंगे इससे हमें (बीसीसीआई) मदद मिलेगी। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eLXF74
मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि उन्हें आज तक समझ नहीं आया कि 1978-79 में घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भी कप्तानी से क्यों हटा दिया गया था। इस सीरीज में उन्होंने 700 से ज्यादा रन भी बनाए थे। भारत ने छह मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थीं। इस सीरीज के बाद गावस्कर के स्थान पर एस. वेंकटराघवन को टीम का कप्तान बनाया गया था।
गावस्कर ने अंग्रेजी अखबार मिड-डे में अपने कॉलम में लिखा है, "वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भी मुझे कप्तानी से हटा दिया गया था जबकि इस सीरीज में मैंने 700 से ज्यादा रन बनाए थे। मुझे अभी तक इसका कारण नहीं पता, लेकिन शायद मैं उस समय कैरी पैकर वल्र्ड सीरीज क्रिकेट से जुड़ने को तैयार था इसलिए शायद हटा दिया गया हो। चयन से पहले मैंने बीसीसीआई के साथ करार किया और बताया कि मैं किसके लिए वफादार हूं।"
गावस्कर ने बताया कि उन्होंने किस तरह बिशन सिंह बेदी को टीम में रखने के लिए चयनकर्ताओं को मानाया।
गावस्कर ने कहा, "समिति ने फैसला किया था कि तीन मैचों के बाद वह बेदी को हटा देंगे। जब मैंने पाकिस्तान सीरीज के बाद कप्तान के तौर पर उनका स्थान लिया तभी समिति उन्हें हटाना चाहती थी। मैंने कहा कि वह अभी भी देश में बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और इसलिए उन्होंने पहले टेस्ट मैच में उन्हें मौका दिया।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BpThMD
Ben Stokes could find himself leading out the team for next week's first Test at Southampton -- or later in the three-match series -- should Joe Root be absent attending the birth of his second child.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2NFrjPB
दुबई। भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को इंग्लैंड के नाइजेल लोंग की जगह 2020-21 सत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया। 36 साल के मेनन को तीन टेस्ट, 24 एकदिवसीय और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग का अनुभव है। वह इस सूची में जगह बनाने वाले पूर्व कप्तान श्रीनिवास वेंकटराघवन और सुंदरम रवि के बाद तीसरे भारतीय है।
रवि को पिछले साल इससे बाहर कर दिया गया था। आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्योफ एलरडाइस (अध्यक्ष), पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर और मैच रेफरियों रंजन मदुगले एवं डेविड बून की चयन समिति ने मेनन का चुनाव किया।
मेनन इससे पहले अंपायरों के एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल का हिस्सा थे।
आईसीसी से जारी बयान में मेनन ने कहा,‘‘एलीट पैनल में नाम होना मेरे लिए बहुत सम्मान और गर्व की बात है। दुनिया के प्रमुख अंपायरों और रेफरियों के साथ-साथ नियमित रूप से काम करने का मेरा हमेशा से सपना रहा है।’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31rPGYQ
नई दिल्ली। जाने माने क्लब क्रिकेटर और दिल्ली की अंडर 23 टीम के पूर्व सहयोगी स्टाफ संजय डोभाल का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार की सुबह निधन हो गया। उनके परिवार के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी। डोभाल 53 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी तथा दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सिद्धांत राजस्थान के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता है और छोटा बेटा एकांश दिल्ली की अंडर 23 टीम में है।
डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया,‘‘डोभाल में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे और उन्हें पहले बहादुरगढ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां जांच में वह पॉजिटिव पाये गए। उसके बाद हालात बिगड़ने पर उन्हें द्वारका के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया। उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ।’’
फिरोजशाह कोटला मैदान पर जाना माना चेहरा डोभाल दिल्ली के क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास के बीच काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने सोनेट क्लब के लिये क्रिकेट भी खेला।
गंभीर और मन्हास ने ट्विटर के जरिये प्लाज्मा डोनेशन की अपील भी की थी। आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने डोनर का इंतजाम किया था।
डोभाल ने एयर इंडिया के लिये खेलने के बाद जूनियर क्रिकेटरों को कोचिंग देना शुरू किया। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना, दिल्ली के दिग्गज खिलाड़ियों मदन लाल और मन्हास ने उनके निधन पर शोक जताया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YFiDyT
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद कोई मैच नहीं खेला है। इस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें अपने नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है। धोनी इस साल आईपीएल 2020 के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे थे, वह इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे थे। लेकिन कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है और फैन्स का धोनी को मैदान पर देखने का इंतजार और लंबा हो गया है।
लगभग एक साल होने को है धोनी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ नहीं खेले हैं, ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ियी उन्हें याद कर रहे हैं। यह बात भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने कही।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कुलदीप ने कहा "हम सभी माही भाई को याद कर रहे हैं। मैं माही भाई का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं वास्तव में चाहता हूं कि वह जल्द ही टीम में वापस आए और खेलें। व्यक्तिगत रूप से मुझे वास्तव में लगता है कि उन्हें फिर से भारत के लिए खेलना चाहिए।"
इसी के साथ कुलदीप ने बताया कि धोनी मैच के बाद या पहले सलाह देना नहीं पसंद करते, वह मैच के दौरान चीजों को परख कर हमें साथ के साथ सलाह देते हैं। वहीं उन्होंने अपने आप को भाग्यशाली माना कि वह विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अंडर क्रिकेट खेल रहे हैं।
कुलदीप यादव ने कहा "जब भी हम मैदान पर कदम रखते हैं, माही भाई कुछ तुरंत कुछ सलाह के साथ आते हैं। उस सलाह ने मेरे करियर में बहुत मदद की। वह एक महान तत्काल सलाहकार हैं।"
कुलदीप ने आगे कहा "माही भाई एक त्वरित सलाहकार हैं। विराट भाई एक महान प्रेरक हैं। इन दोनों के अलावा, रोहित भाई ने भी कई मौकों पर मेरा मार्गदर्शन किया है। मैं वास्तव में आभारी हूं कि मैं विराट, धोनी और रोहित जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के तहत खेल रहा हूं।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CO27E9
किंग्सटन। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के पूर्व प्रमुख डेव कैमरन ने आईसीसी के अगले अध्यक्ष के तौर पर भारत के शशांक मनोहर की जगह लेने की दौड़ में शामिल हो गये है। युनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट हॉल ऑफ फेम ने हाल ही में मनोहर को लिखा है कि वे कैमरन के नाम की सिफारिश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के शीर्ष पद के लिए चाहेंगे।
सीडब्ल्यूआई के 2013 से 2019 तक अध्यक्ष रहे कैमरन ने ‘जमैका ग्लीनर’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें एक स्थायी वित्तीय मॉडल खोजने की जरूरत है जहां टीमें योग्यता के मुताबिक कमाई कर सकें। क्रिकेट के तीन बड़े देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास टूर्नामेंट, दर्शकों और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन छोटे राष्ट्रों को हमेशा वित्तीय सहायता के लिए आईसीसी का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। इसलिए हम जो चाहते हैं अगर वह राजस्व का बराबर हिस्सा नहीं बंटा तो भी यह बंटवारा न्यायसंगत होना चाहिए।’’
सीडब्ल्यूआई के पूर्व अध्यक्ष को मैदान में बने रहने के लिए दो नामांकन की आवश्यकता होगी और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उन्हें सीडब्ल्यूआई के मौजूदा प्रमुख रिकी स्केरिट से समर्थन देंगे। दोनों के मतभेद सार्वजनिक तौर पर उजागर हो गये थे।
मनोहर का कार्यकाल इस साल के आखिर में समाप्त होगा जिसके बाद नए अध्यक्ष औपचारिक रूप से पदभार संभालेंगे। आईसीसी की वार्षिक आम बैठक जुलाई के अंत में निर्धारित है।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रमुख कोलिन ग्रेव फिलहाल इसके सबसे मजबूत दावेदार है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी चर्चा में है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/388PSh4
After testing negative for coronavirus, Alexander Zverev had released a statement vowing to self-isolate, only to be spotted at a busy bar, apparently over the weekend, in footage that went viral.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VuuTjF
Two alleged members of the syndicate have been charged on the suspicion of corrupting at least two international tennis events in Brazil and Egypt in 2018.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gb7dsK
साउथम्पटन। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड टीम के खेल मनोवैज्ञानिकों से खिलाड़ियों को मानसिक रूप से इस तरह ढालने में मदद करने की अपील की है जिससे वे कोरोना वायरस महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होने पर खाली मैदानों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के जरिये कोरोना लॉकडाउन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरू होगा।
ये मैच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेले जायेंगे और मैदान पर दर्शक नहीं होंगे। ब्रॉड ने एक वीडियो कांफ्रेंस में कहा,‘‘ये मैच अलग होंगे क्योंकि दर्शक ही नहीं होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानसिक रूप से कठिन चुनौती होगा और हर खिलाड़ी को उसके लिये पूरी तरह से तैयार रहना होगा।’’
उन्होंने कहा,‘‘मैने अपने खेल मनोवैज्ञानिकों से बात की है कि वे मानसिक रूप से इस तरह से ढालने में मदद करें कि हम नये माहौल में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें।’’
ब्रॉड ने कहा,‘‘अगर आप मेरे सामने एशेज मैच और सत्र से पहले का दोस्ताना मैच रखें तो मुझे पता है कि मेरा प्रदर्शन किसमें बेहतर होगा। मुझे यह तय करना होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जज्बात पर नियंत्रण रखना है और इस पर हम इस महीने की शुरूआत से ही काम कर रहे हैं।’’
बेन स्टोक्स पहले टेस्ट में पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे और ब्रॉड का मानना है कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं आयेगी। ब्रॉड ने कहा कि स्टोक्स के पास क्रिकेट की जबर्दस्त समझ रखने वाला दिमाग है जिससे उन्हें जो रूट की जगह कप्तानी करने में मदद मिलेगी। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे ।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dE9wCV
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI का ऐलान किया है। टी20 टूर्नामेंट को वैसे तो कैरेबियाई खिलाड़ी ही चार-चांद लगाते हैं, लेकिन चोपड़ा की इस प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक ही विंडीज खिलाड़ी को जगह मिली है। इस प्लेइंग इलेवन में ना तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल को जगह दी है और ना ही किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल को। आइए देखते हैं आकाश चोपड़ा की ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन के बारे में-
सलामी बल्लेबाज
आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल से ऊपर डेविड वॉर्नर को चुना है। आकाश का कहना है कि गेल विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन वॉर्नर भी किसी से कम नहीं है। वॉर्नर को आकाश ने पहले विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है। वॉर्नर के साथ आकाश ने सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को सौंपा है।
मिडल ऑडर
बिना किसी संदेह के आकाश ने मिडल ऑडर की जिम्मेदारी विराट कोहली, सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स को सौंपी है। विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, वहीं हम रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जानते हैं। बात डी विलियर्स की करें तो वह किसी भी परिस्थिती में टीम के अनुसार बल्लेबाजी करना जानते हैं।
कप्तान और विकेट कीपर
नंबर 6 पर आकाश ने महेंद्र सिंह धोनी को खिलाया है और साथ ही उन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया है। आकाश ने कहा कि उन्हें धोनी और रोहित के बीच में टीम के कप्तान का चुनाव करने में दिक्कत हुई क्योंकि आईपीएल में दोनों ही कप्तान शानदार हैं, लेकिन आकाश ने धोनी को अनुभव के चलते रोहित से ऊपर चुना और इस टीम का कप्तान बनाया।
गेंदबाज
स्पिन डिपार्टमेंट में आकाश चोपड़ा ने आर अश्विन से ऊपर हरभजन सिंह को चुना है वहीं उनका जोड़ीदार सुनील नरेन को बनाया है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा उन्होंने लासिथ मलिंगा के साथ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को सौंपा है। इस टीम में आकाश ने किसी भी हरफनमौला खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। ना इसमें आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो है और ना ही हार्दिक पांड्या।
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर खेलों में नस्लवाद के विरोधस्वरूप ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो अपनी शर्ट के कॉलर पर पहनेंगे। अमेरिकी अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद इस मसले पर खुलकर बोलने वाले कप्तान जेसन होल्डर ने एक बार फिर एक बयान में कहा,‘‘हमारा मानना है कि एकजुटतजा दिखाना और जागरूकता पैदा करने में मदद करना हमारा फर्ज है।’’
आईसीसी से स्वीकृत लोगो को एलिशा होसाना ने डिजाइन किया है। इस महीने की शुरूआत में प्रीमियर लीग में सभी 20 क्लबों के खिलाड़ियों ने अपनी शर्ट पर यह लोगो पहना था।
होल्डर के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा,‘‘यह खेलों के इतिहास में और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिये अहम क्षण है। हम यहां विजडन ट्रॉफी जीतने आये हैं लेकिन दुनिया में जो रहा है, उससे भी वाकिफ हैं और इंसाफ तथा समानता के लिये लड़ेंगे।’’
होल्डर ने कहा,‘‘युवा खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में हमें वेस्टइंडीज क्रिकेट के समृद्ध इतिहास की जानकारी है और हमें पता है कि आने वाली नस्ल के लिये हम उस विरासत के वाहक हैं।’’
उनका मानना है कि नस्लवाद के मामले में भी डोपिंग और भ्रष्टाचार की तरह कार्रवाई की जानी चाहिये। उन्होंने कहा,‘‘हमने यह लोगो पहनने का फैसला हलके में नहीं लिया। हमें पता है कि चमड़ी के रंग पर टिप्पणी करने पर कैसा लगता है। समानता और एकता जरूरी है। जब तक वह नहीं होगी, हम चुप नहीं बैठ सकते।’’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार एक खिलाड़ी को मैदान पर नस्लीय टिप्पणी करने के लिये आजीवन प्रतिबंधित किया जा सकता है, अगर उसने तीन बार नस्लीय रोधी संहिता का उल्ल्ंघन किया हो। पहली बार ऐसा करने पर चार से आठ निलंबन अंक खिलाड़ी के खाते में जुड़ जाते हैं।
दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बराबर होते हैं। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम की अगुआई करने वाले होल्डर ने कहा कि प्रत्येक श्रृखंला से पहले खिलाड़ियों को नस्लीय रोधी चीजों के बारे में बताना शुरू किया जाना चाहिए।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31o1dIQ
तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम 28 जून रविवार को इंग्लैंड पहुंच चुकी है। पाकिस्तान को अब वहां 14 दिन के आइसोलेशन में रखा जाएगा जिसके बाद वह ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यह मैच अगस्त-सितंबर में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने विपक्षी टीम के धाकड़ गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर की जमकर तारीफ की है। यूनिस ने आर्चर को रियर मैच विनर के साथ पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती बताया है।
युनूस ने एएफपी से कहा, ''वह रियल मैच विनर और पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती हैं। विश्व कप के फाइनल में आर्चर फाइनल ओवर करते समय बहुत नर्वस थे। उनका हाई आर्म एक्शन बहुत शानदार है, यही उनकी गेंदबाजी में धार लाता है। उनके आसपास हाइप रहती है, जिसकी वजह से उन पर दबाव पड़ता है।''
उन्होंने कहा, ''मैंने अपने बल्लेबाजों से कहा है कि वे बैकफुट पर बॉडी के करीब उनकी गेंदों को खेलें, क्योंकि उनकी इनस्विंगर बहुत ज्यादा खतरनाक होती हैं।''
बता दें, यूनिस काउंटी क्रिकेट में जोफ्रा आर्चर का सामना कर चुके हैं। उस मैच को याद करते हुए यूनिस ने कहा ''मुझे वो मैच याद है, उस मैच में जोफ्रा आर्चर ने पांच विकेट लिए थे।''
पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों का ऐलान किया था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान अभी 20 खिलाड़ियों के साथ ही इंग्लंड पहुंची है।
पाकिस्तान के जिन 10 क्रिकेटरों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें अभी इंग्लैंड दौरे पर नहीं भेजा गया है। इन खिलाड़ियों का एक बार फिर टेस्ट होगा अगर उस टेस्ट में खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जाती है तभी वह खिलाड़ी इंग्लैंड जा सकेंगे।
जिन खिलाड़ियों का पहली बार टेस्ट करने पर कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी उनमे से 6 खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि उनका एक बार और टेस्ट किया जाएगा। इस रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद ही उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने की मंजूरी नहीं मिलेगी।
जिन खिलाडिय़ों रिपोर्ट निगेटिव आई है उनमें फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज शामिल है। वहीं हैदर अली, हारिस रऊफ, काशिफ भट्टी और इमरान खान की रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है।
इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है - अहजहर अली ( टेस्ट कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान/ वनडे-टी-20 कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, असद सफीक, फहीम असरफ, फवाद आलम, इफ्तकार अहमद, इमाद वीसम, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहील नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान सिनवारी और यासिर शाह।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YF3Wf2
2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने गई थी। युवा टेलेंट से भरी इस टीम में सहवाग, हरभजन, अगरकर और युवराज ही चार अनुभवी खिलाड़ी थे। इस टीम में ना तो सचिन तेंदुलकर थे और ना ही द्रविड़ और गांगुली। लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया ने लाजवाब प्रदर्शन कर यह खिताब अपने नाम किया। भारत ने फाइनल मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी थी।
लेकिन क्या आप जानते हैं सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली इस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा क्यों नहीं थे? शायदन नहीं, इसका खुलासा हाल ही में उस समय के टीम के मैनेजर लालचंद राजपूत ने करते हुए कहा है कि राहुल द्रविड़ के कहने पर सचिन और गांगुली यह वर्ल्ड कप नहीं खेलने गए थे।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए लालचंद राजपूत ने कहा "हां, ये सच है (राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को टी20 वर्ल्ड कप खेलने से रोका था)। इंग्लैंड में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे और कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड से जोहानसबर्ग (टी20 वर्ल्ड कप के लिए) सीधा आए थे। तो उन्होंने कहा था कि यह मौका हम युवाओं को देते हैं।"
इसी के साथ उन्होंने कहा "लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्हें इसका पछतावा जरूर हुआ होगा क्योंकि सचिन हमेशा मेरे से कहते रहते थे कि मैं इतने सालों से खेल रहा हूं, लेकिन मैं अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीता हूं।"
लालचंद राजपूत ने धोनी को गांगुली और द्रविड़ का मिश्रण भी बताया। राजपूत ने आगे कहा "ईमानदारी से कहूं तो धोनी काफी शांत थे और वह प्रतिद्वंदी से दो कदम आगे सोचते थे। वह सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का मिश्रण थे। गांगुली हमेशा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते थे और वह उन खिलाड़ियों में से है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदलने में मदद की।"
उन्होंने आगे कहा " तो यही चीज धोनी के साथ आगे बढ़ी क्योंकि धोनी भी खिलाड़ियों को क्षमता के अनुसार अवसर दिया करते थे और जिस खिलाड़ी में उन्हें ज्यादा क्षमता दिखती थी वह उन्हें प्रयाप्त अवसर दिया करते थे। धोनी मैदान पर किसी तरह का एक्शन नहीं दिखाते थे और यह खिलाड़ियों को उनका बेस्ट देने में मदद करता है।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YFaCtG
कोरोनावायरस के कहर के बीच पाकिस्तान की टीम अपने 31 सदस्यों के साथ रविवार रात इंग्लैंड पहुंच गई है। पीसीबी ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी। इस वीडियो में पाकिस्तान के 20 खिलाड़ियों के साथ 11 सपोर्टिंग स्टाफा मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, रविवार सुबह पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए लाहौर से चार्टेड प्लेन के जरिए रवाना हुई थी।
पाकिस्तान के जिन 10 क्रिकेटरों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें अभी इंग्लैंड दौरे पर नहीं भेजा गया है। इन खिलाड़ियों का एक बार फिर टेस्ट होगा अगर उस टेस्ट में खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जाती है तभी वह खिलाड़ी इंग्लैंड जा सकेंगे।
पाकिस्तान के 20 खिलाड़ी समेत 11 सपोर्टिंग स्टाफ अब 14 दिन के आइसोलेशन में रहेंगे और उसके बाद 13 जुलाई को इन्हें डर्बीशायर के इनकोरा काउंटी ग्राउंड में ट्रांसफर किया जाएगा।
इससे पहले जिन खिलाड़ियों का पहली बार टेस्ट करने पर कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी उनमे से 6 खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि उनका एक बार और टेस्ट किया जाएगा। इस रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद ही उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने की मंजूरी नहीं मिलेगी।
जिन खिलाडिय़ों रिपोर्ट निगेटिव आई है उनमें फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज शामिल है। वहीं हैदर अली, हारिस रऊफ, काशिफ भट्टी और इमरान खान की रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है।
इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है - अहजहर अली ( टेस्ट कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान/ वनडे-टी-20 कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, असद सफीक, फहीम असरफ, फवाद आलम, इफ्तकार अहमद, इमाद वीसम, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहील नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान सिनवारी और यासिर शाह।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3iaDrpF
कोविड-19 महामारी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और साथ ही एयरपोर्ट से कुछ खिलाड़ियों की तस्वीरों को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।
हालांकि इस दौरान पीसीबी के सोशल मीडिया हैंडल को चलाने वाले किसी सदस्य से एक छोटी सी चूक हो गई और वे अपनी टीम के नाम को लिखने में ही गलती कर बैठे। यह एक टायपिंग की गलती थी लेकिन इससे पहले कि वह इसे ठीक करते सोशल मीडिया पर नजर गड़ाए रखने वाले लोगों ने इसे देख लिया और वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर या ऑनलाइन टाइपिंग के वक्त अक्सर इस तरह की गलती हो जाती है लेकिन किसी नेशनल टीम के क्रिकेट बोर्ड के द्वारा की गई इस तरह की गलती एक माखौल का विषय बन जाता है।
pcb
वहीं पाकिस्तान इस महामारी के दौर में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली दूसरी टीम है। इसस दौरे पर पाकिस्तान को तीन टेस्ट और इतने ही टी-20 मैच खेलने हैं। इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम वहां पहुंच चुकी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई से खेला जाएगा।
इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम ने फिलहाल अपने 20 खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ को भेजा है। बाकी खिलाड़ियों को कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भेजा जाएगा।
इसके पहले पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि उनमें से 6 खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद एक और टेस्ट किया जाएगा उसमें अगर यह निगेटिव पाए जाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड भेजा जाएगा।
इंग्लैंड पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम को 21 दिनों तर क्वांरटीन में रहना होगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31nC8h7
हाल ही में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा था कि राहुल द्रविड़ देश के सबसे ‘कमतर आंके’ गए पूर्व कप्तानों में से एक हैं। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने द्रविड़ को पूरी दुनिया में सबसे कम आंके जाने वाला खिलाड़ी बताया है। इसी के साथ पठान ने राहुल द्रविड़ को 100 प्रतिशत महान कप्तान भी कहा है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के इंस्टाग्राम लाइव चैट पर पठान ने रैपिड फायर राउंड के दौरान राहुल द्रविड़ को मोस्ट, मोस्ट, मोस्ट अंडररेटिड क्रिकेटर इन द वर्ल्ड यानी दुनिया में सबसे कम आंके जाने वाला खिलाड़ी बताया।
जब द्रविड़ की कप्तानी के बारे में उनसे सवाल पूछा गया तो पठान ने कहा "द्रविड़ 100 प्रतिशत महान कप्तान थे। वह टीम से क्या चाहते थे इसके लिए वह हमेशा स्पष्ट रहते थे।"
पठान ने आगे कहा "हर कप्तान का अपना तरीका होता है, ऐसे कप्तान होते हैं जो अलग तरह से सोचते हैं और राहुल द्रविड़ भी एक कप्तान थे जो अलग तरीके से सोचते थे, लेकिन वह अपनी बातों को लेकर बहुत स्पष्ट थे। वह बताते थे कि यह आपकी भूमिका है और आपको उसी के अनुसार काम करना है।"
पठान ने द्रविड़ की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा “वह चाहते थे कि आप सब कुछ करें। उन्होंने भी ऐसे ही क्रिकेट खेला है। उन्होंने विकेटकीपिंग की, टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की, वह तीन नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते थे। लोग कहेंगे कि वह एक महान वनडे क्रिकेट के खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में भी 10,000+ रन बनाए हैं। वह एक महान टीम के खिलाड़ी थे।"
द्रविड़ की कप्तानी की तारीफ करते हुए पठान ने कहा “जब भी कोई समस्या होती थी तो वह हमेशा खड़े रहते थे। कभी-कभी एक कप्तान के साथ बात करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि वे हमेशा चीजों से घिरे रहते हैं। लेकिन द्रविड़ एक ऐसे कप्तान थे कि आप रात में 2 बजे भी उनसे संपर्क कर सकते थे। एक कप्तान की भूमिका सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत बनाए रखने की होती है और उन्होंने ऐसा ही किया।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2NDQguF
Shoaib Akhtar said that instead of tweeting about his second coronavirus test result, Mohammad Hafeez should have spoken with the Pakistan Cricket Board.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/386rIno
Irfan Pathan has revealed that MS Dhoni liked to control his bowlers when he started his captaincy stint back in 2007 but came to trust them by 2013, a phase during which he also became a calmer leader.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31ouvqQ
The US Open will run from August 31 to September 13 on the hard courts of New York with the rescheduled French Open on clay taking place just a fortnight after.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YFXogw
कोरोना वायरस महामारी के बीच एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट को बहाल करने की तैयारी जोरों पर हैं। वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है। हालांकि इससे पहले कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने कई तरह की दुविधा सामने चुकी है क्योंकि टेस्ट में कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे।
ऐसे में इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के 20 खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ को रवाना किया गया है। वहीं जिन खिलाड़ियों का कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उसे अभी क्वारंटीन में रहना होगा।
वहीं इससे पहले जिन खिलाड़ियों का पहली बार टेस्ट करने पर कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी उनमे से 6 खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि उनका एक बार और टेस्ट किया जाएगा। इस रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद ही उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने की मंजूरी नहीं मिलेगी।
वहीं पाकिस्तान के लिमिटेड ओवरों के कप्तान बाबर ने आजम ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होते समय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ''इंग्लैंड के ऐतिहासिक दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम रवाना हो चुकी है। इंग्लैंड में खेलना हमेशा एक बेहतरीन एहसास रहा है।''
On our way to another historic Pakistan tour to England. Its always great to play in England and I look forward to get on this journey with our talented bunch of players. Fans, as always we would be in need of you prayers, love and unconditional support. #PAKvENG#RiseAndRisepic.twitter.com/8KLFQjAYNU
मैनचेस्टर सिटी की टीम अगले गुरुवार को लीवरपूल के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस नए चैंपियन को गार्डफ ऑनर देगी। मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डिओला ने यह जानकारी दी। लीवरपूल की टीम ने इस हफ्ते खिताब पर कब्जा जमाया जो पिछले दो साल से मैनचेस्टर सिटी के पास था।
खिताब की दौड़ में गुरुवार को इतिहाद स्टेडियम में होने वाला मुकाबला अहम होता लेकिन पिछले गुरुवार को चेल्सी के खिलाफ सिटी की हार के साथ लीवरपूल की टीम ने अंक तालिका में निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। गुआर्डिओला ने कहा कि वे नई चैंपियन टीम को सम्मानित करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘बेशक हम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।’’ गुआर्डिओला ने कहा, ‘‘वे जब भी हमारे यहां आते हैं तो हम शानदार तरीके से उनका स्वागत करते हैं। वे शिकायत नहीं कर सकते और बेशक हम ऐसा करेंगे क्योंकि वे इसके हकदार हैं।’’
लीवरपूल ने दूसरे स्थान पर चल रही सिटी की टीम पर 23 अंक की बढ़त बना रखी है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Bk0uh3
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस समय अपने परिवार के साथ रांची के फॉर्म हाउस पर समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान धोनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें वह कई बार अपनी बेटी जीवा के साथ खेलते नजर आए तो कभी बाइक चलाते हुए। सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वाले एमएस धोनी का नया लुक सामने आया है जिसको देखकर फैन्स हैरान हो गए हैं।
धोनी रैना टीम नामक ट्विटर अकाउंट द्वारा धोनी के इस नए लुक की तस्वीर पोस्ट की गई है। नए लुक में धोनी ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई हुई है, वहीं बाल उन्होंने छोटे रखे हैं। धोनी का यह लुक कई फैन्स को पसंद आया है तो कई फैन्स ने उन्होंने लुक वापस बदलने की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है, हाल ही में धोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह अपने फॉर्म हाउस पर ओर्गैनिक खेती करते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी.भक्त नामक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में धोनी अपने फॉर्महाउस पर ऑर्गेनिक खेती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान धोनी ने ट्रैक्टर भी चलाया जो उन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदा था।
उल्लेखनीय है, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद धोनी ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इस वजह से बीसीसीआई ने धोनी को नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है। धोनी आईपीएल 2020 के जरिए टीम में वापसी करने के लिए खूब मेहनत कर रहे थे, लेकिन कोरोनावायरस ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। अब बीसीसीआई के नजरें अक्टूबर-नवंबर वाली विंडो पर है। इस विंडो में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, लेकिन कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए इसपर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अगर कोविड-19 की वजह से अगले महीने होने वाली मीटिंग में आईसीसी इस टूर्नामेंट को रद्द करती है या फिर आगे के लिए स्थगित करती है तो बीसीसीआई उन्हीं तारीखों पर आईपीएल का आयोजन करवा सकता है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eGlm0A