आईसीसी के पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान को मात देकर विश्व विजेता बना था। फाइनल मैच के आखिरी क्षणों में भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने फाइन लेग पर मिसबाह उल हक का कैच पकड़ा जिससे टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल रही। यह कैच उन्होंने तब पकड़ा जब पाकिस्तान को 4 गेंदों पर मात्र 6 ही रन की जरूरत थी। श्रीसंत के इस कैच को धोनी ने भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे दबाव वाला कैच बताया था, लेकिन अब श्रीसंत ने बताया है कि वह मिस्बाह ने पाकिस्तान के किसी अन्य खिलाड़ी का कैच लेते हुए सबसे ज्यादा दबाव में थे।
ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी हैं। श्रीसंत ने बताया कि जब वह लॉन्ग ऑफ पर 12वें ओवर में फील्डिंग कर रहे थे तो इरफान पठान ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि अफरीदी हवा में शॉट खेलने के लिए जाएगा और गेंद उन्हीं के पास आने वाली है।
श्रीसंत ने क्रिकट्रैकर से बातचीत के दौरान कहा ''मेरे लिए शाहिद अफरीदी का कैच ज्यादा मुश्किल था। इरफान पठान ने मुझसे कहा था कि अफरीदी जरूर सिक्स के लिए हिट करेंगे, बॉल लॉन्ग ऑफ के लिए आएगी और पहली ही गेंद में वह आउट हो जाएंगे। तू पकड़ लेना। उन्होंने पहले ही देख लिया था कि क्या होने वाला है।वह कई बार अफरीदी का विकेट ले चुके थे। किस्मत से गेंद हवा में ऊपर चली गई, और मैंने उसे पकड़ लिया।''
ये भी पढ़ें - शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन की तुलना करते हुए महेला जयवर्धने इसे बताया सर्वश्रेष्ठ स्पिनर
वही जब श्रीसंत मिसबाह का कैच पकड़ रहे थे तो भारतीय फैन्स समेत सभी खिलाड़ियों की नजरें उन पर टिकी हुई थी। श्रीसंत उस समय क्या महसूस कर रहे थे इसका खुलासा भी उन्होंने किया है। श्रीसंत ने आगे बताया ''मिसबाह के विकेट के समय, मैं दाएं या बाएं डाइव कर गेंद को रोकने के बारे में सोच रहा था, ताकि मिसबाह दो रन न ले सकें। मैं गेंद को कैच करने के बारे में नहीं सोच रहा था। यहां तक कि धोनी भाई ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि मिसबाह का कैच भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे दबाव वाला कैच था। लेकिन मेरे लिए उस मैच में अफरीदी का कैच मेरे करियर का सबसे दबाव वाला कैच था।''
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YW4Y6R
No comments:
Post a Comment