Reality Of Sports: सिरी ए : दूसरे स्थान पर रहने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखते हुए लाजियो ने ब्रेसिया को हराया

Wednesday, 29 July 2020

सिरी ए : दूसरे स्थान पर रहने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखते हुए लाजियो ने ब्रेसिया को हराया

Serie A: Lazio defeated Brescia, keeping alive his hopes of finishing second Image Source : GETTY IMGES

मिलान। लाजियो ने सिरी ए फुटबॉल लीग में दूसरे स्थान पर रहने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखते हुए निचली लीग में खिसक चुकी ब्रेसिया को 2-0 से हराया। काइरो इमोबाइल ने बुधवार को लाजियो की ओर से सत्र का 35वां गोल दागा जिससे उनके सत्र का शीर्ष गोल स्कोरर बनने की संभावना बढ़ गई है।

उन्होंने यूवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर चार गोल की बढ़त बना रखी है। इमोबाइल साथ ही सिरी ए सत्र में सर्वकालिक सर्वाधिक 36 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी से एक गोल दूर हैं। 

यह रिकॉर्ड नापोली के गोंजालो हिगुएन के नाम दर्ज है जिन्होंने 2015-16 में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

इमोबाइल के अलावा जोकिन कोरिया ने टीम की ओर से दूसरा गोल दागा। 

लाजियो के अटलांटा के बराबर अंक हो गए है जो दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान से एक स्थान पीछे है। अंतिम दौर के मुकाबले में अटलांटा का सामना इंटर मिलान से होगा जबकि लाजियो को नापोली से भिड़ना है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gfMFj1

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...