Reality Of Sports: एनआरएआई ने कोर ग्रुप के लिये अनिवार्य निशानेबाजी शिविर हुआ स्थगित

Friday, 31 July 2020

एनआरएआई ने कोर ग्रुप के लिये अनिवार्य निशानेबाजी शिविर हुआ स्थगित

NRAI Image Source : NRAI

राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी से उपजे हालाज के मद्देनजर ओलंपिक कोर समूह के लिये अनिवार्य अभ्यास शिविर स्थगित कर दिया है । गुरूवार को कर्णी सिंह रेंज पर एक निशानेबाजी कोच कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाई गई थी । इसके कारण हालांकि रेंज बंद नहीं होगी । 

दिल्ली में कोरोना के मामले एक लाख से ऊपर हो गए हैं । एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया ने कहा ,‘‘ शिविर स्थगित कर दिया गया है ।हम अगले सप्ताह तक कुछ विकल्प लेकर आयेंगे । उम्मीद है कि तब तक तस्वीर साफ हो जायेगी ।’’ 

कोर समूह के सदस्य कुछ निशानेबाज आठ जुलाई से यहां अभ्यास कर रहे हैं और वे सेहत तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभ्यास जारी रखेंगे । भाटिया ने कहा ,‘‘ हालात ठीक रहे तो हम अगस्त के दूसरे सप्ताह में शिविर शुरू कर सकते हैं ।’’ 

विश्व कप पदक विजेता संजीव राजपूत, मनु भाकर और अनीश भानवाला पिछले कुछ दिनों से यहां अभ्यास कर रहे हैं । राजपूज और भाकर ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है जबकि भानवाला के भी भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है । 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39IAVD7

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...