इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड अपनी पकड़ बना चुका है। मैच के आखिरी दिन मेजबान टीम को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है। ये 8 विकेट लेते ही इंग्लैंड पहला मैच हारने के बावजूद सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगा। बात मैच के चौथे दिन की करें तो वो बारिश की भेंट चढ़ गया था। पहले दो सत्र बारिश से धुलने के बाद जब अंपायरों को लगा कि आज मैच होना मुश्किल हो तो उन्होंने दिन का खेल बिना गेंद डले ही समाप्त कर दिया। इस मैच में इंग्लैंड को अब जीत के लिए 389 रनों की जरूरत है जिसका आखिरी दिन बनना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है।
आखिरी दीन इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड एक विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे। इस एक विकेट के साथ वह अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे करेंगे। ब्रॉ इस मैच में अभी तक 8 विकेट ले चुके हैं वहीं पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह ना बनाने के बावजूद वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं। ब्रॉड ने अभी तक इस सीरीज में 14 विंडीज के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39wFjVV
No comments:
Post a Comment