Reality Of Sports: लिसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जैमी वार्डी ने जीता प्रीमियर लीग गोल्डन बूट अवॉर्ड

Monday, 27 July 2020

लिसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जैमी वार्डी ने जीता प्रीमियर लीग गोल्डन बूट अवॉर्ड

Leicester City striker Jamie Vardy won the Premier League Golden Boot Award Image Source : GETTY IMAGES

लंदन। लिसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जैमी वार्डी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2019-20 सीजन का गोल्डन बूट अवार्ड अपने नाम कर लिया है। वार्डी ने इस सीजन अपनी टीम के लिए 23 गोल किए। उन्होंने इस अवार्ड की रेस में आर्सेनल के पिएर एमेरिक आबुयामेयांग और साउथैम्पटन के डैनी लेग्स को पछाड़ा है जिन्होंने लीग में 23-23 गोल किए।

वार्डी हालांकि टीम के अंतिम मैच में गोल नहीं कर पाए थे मैनचेस्टर युनाइटेड ने रविवार को लिसेस्टर सिटी को 2-0 से मात दी थी जिसके कारण वह चैम्पियंस लीग में जगह नहीं बना सकी।

वार्डी इस अवार्ड को जीतने वाले लिसेस्टर सिटी के पहले खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें - आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को साबित करना चाहते है जेम्स विंस

वहीं मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर ब्राजील के एडरसन ने गोल्डन ग्लव का पुरस्कार अपने नाम किया है। वह इस सीजन में 16 क्लीनशीट रखने में कामयाब रहे थे। इससे पहले दो सीजन वह इस खिताब से महरूम रह रहे थे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3f0o4gF

No comments:

Post a Comment

सूर्या ने क्यों किया स्कूल के टीचर्स और प्रिंसिपल का जिक्र? मैच के बाद अटैकिंग क्रिकेट खेलने को लेकर कही ये बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के आक्रामक और निडर खेल की जमकर तारीफ की है। तीसरे टी20 मैच में ...