Reality Of Sports: बाबर आजम का बड़ा बयान, कहा विराट कोहली नहीं इन लेजेंड खिलाड़ियों से करें मेरी तुलना

Friday, 3 July 2020

बाबर आजम का बड़ा बयान, कहा विराट कोहली नहीं इन लेजेंड खिलाड़ियों से करें मेरी तुलना

Babar Azam's big statement, said Virat Kohli not compare me with these legend players Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान लिमिटेड ओवर के कप्तान बाबर आजम ने पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शसन कर हर किसी को प्रभावित किया है। टेस्ट में वह 45 तो वनडे और टी20 में 50 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं। इस वजह से बाबर आजम की तुलना अकसर विराट कोहली से होती रहती है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह अभी विराट से काफी पीछे हैं और उन्हें अभी बहुत कुछ हासिल करना है। लेकिन अब बाबर आजम का कहना है कि उनकी तुलना करनी ही है तो विराट कोहली से नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व लेजेंड बल्लेबाजों से करें।

बाबर ने पाकिस्तानी मीडिया 'क्रिकेट पाकिस्तान' से बात करते हुए कहा, ''मैं विराट कोहली से अपनी तुलना नहीं चाहता। बेहतर होगा मेरी तुलना पाकिस्तानी लीजेंड्स की जाए। जैसे जावेद मियांदाद, युसूफ या युनूस खान।'' 

विराट कोहली और बाबर आजम ही वर्ल्ड क्रिकेट में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। विराट कोहली जहां वनडे में शीर्ष पर हैं, वहीं टेस्ट और टी20 में वह दूसरे और 10वें स्थान पर हैं। बात बाबर आजम की करें तो टी20 में शीर्ष पर हैं, वहीं वनडे में तीसरे और टेस्ट में 5वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें - 40 साल के हुए भारतीय टीम के टर्बनेटर हरभजन सिंह, जिनके फिरकी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेके थे घुटने

बाबर ने विराट कोहली से अपनी तुलना करने पर हाल ही में कहा था "मेरे लिए विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं अभी उनसे काफी पीछे हूं। मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना है। मैं उनके जैसा खिलाड़ी बनकर पाकिस्तान को मैच जीताना और रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं।"

इसी के साथ बाबर ने कहा कि वह दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और वह अन्य परिस्थितियों में दूसरे खिलाड़ियों को खेलता देखकर सीखते हैं।

बाबर ने कहा "हां, मैं कोशिश करता हूं और इस बात पर नजर रखता हूं कि शीर्ष खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं देखता हूं कि वो कैसा खेल रहे हैं। वे विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी करते हैं, उनकी अपरोच क्या है। मैं हमेशा यह कल्पना करने की कोशिश करता हूं कि मैं उस परिस्थिति में उस गेंदबाज के खिलाफ क्या करता।"

उल्लेखनीय है, पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलने पहुंच गई है। वहां उन्होंने क्वारनटाइन के दौरान अपना ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दिया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2D8DRwV

No comments:

Post a Comment

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...