Reality Of Sports: Instagram Rich List 2020 में बतौर भारतीय विराट कोहली ने किया टॉप, एक पोस्ट के लेते हैं इतने करोड़ रुपए

Thursday, 2 July 2020

Instagram Rich List 2020 में बतौर भारतीय विराट कोहली ने किया टॉप, एक पोस्ट के लेते हैं इतने करोड़ रुपए

Virat Kohli topped the list in Instagram Rich List 2020, a post takes so many crores of rupees Image Source : INSTAGRAM/@VIRATKOHALI.OFFICIAL

क्रिकेट के मैदान पर अकसर अपने प्रदर्शन से शीर्ष पर रहने वाले विराट कोहली ने इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2020 में भी बाजी मारी है। विराट कोहली इस लिस्ट में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ते हुए भारत के सबसे महंगे सेलिब्रिटी बन गए हैं। विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 66.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह प्रति पेड पोस्ट 2.2 करोड़ रुपये लेते हैं। 

ब्रिटेन की सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी HOPPER HQ ने ‘INSTAGRAM RICH LIST 2020’ का हाल ही में ऐलान किया है। इस लिस्ट में विराट कोहली 26वें स्थान पर हैं, वहीं प्रियंका चोपड़ा 28वें स्थान पर हैं। प्रियंका चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर एक पेड पोस्ट पर लगभग 2.15 करोड़ रुपये मिलते हैं। 

पिछले साल की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा विराट कोहली से 4 पायदान आगे थी। बीते साल प्रियंका 19वें तो विराट कोहली 23वें स्थान पर थे।

बता दें, इस लिस्ट में हॉलीवुड स्टार और पूर्व रेसलर ड्वेन जॉनसन हैं जो इंस्टाग्राम पर एक पेड पोस्ट के लगभग 7.58 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, वहीं दूसरे नंबर पर काइली जेनर हैं जो एक पेड पोस्ट के 7.36 करोड़ रुपये लेती हैं। तीसरे नंबर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं जो एक पेड पोस्ट के 6.64 करोड़ रुपये लेते हैं।

ये भी पढ़ें - 2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग की जांच में संगाकारा से हुई 10 घंटे की पूछताछ के बाद श्रीलंका में शुरू हुआ प्रोटेस्ट

हाल ही में लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर कमाई करने का एक आंकड़ा सामना आया था जिसमें विराट कोहली ने 3.6 करोड़ रुपए कमाए थे। विराट कोहली इस सूची में छठें स्थान पर थे।

‘अटेन’ ने 12 मार्च और 14 मई के दौरान ये आंकड़े जुटाये हैं जब कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया के खेल पूरी तरह से ठप्प थे। सूची के अनुसार कोहली ने अपनी प्रायोजित पोस्ट के जरिये कुल 379,294 पौंड की कमाई की जो प्रत्येक पोस्ट 126,431 पौंड रही। भारतीय करंसी में उनकी यह कमाई करीब 3.6 करोड़ रुपए की है।

पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में शीर्ष पर हैं जिनकी कमाई लगभग 18 लाख पौंड रही जबकि अर्जेंटीना और एफसी बार्सिलोना स्टार लियोनल मेस्सी (12 लाख पौंड) तथा पीएसजी के नेमार (11 लाख पौंड) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। 

बास्केटबाल के महान खिलाड़ी शाक्विले ओनील (583,628 पौंड) और इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान डेविड बेकहम (405,359 पौंड) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। 

स्वीडन के फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच (184,413 पौंड), एनबीए के पूर्व स्टार ड्वेन वेड (143,146 पौंड), ब्राजीली फुटबॉलर दानी एल्व्स (133,694 पौंड) और मुक्केबाज एंथोनी जोशुआ (121,500 पौंड) शीर्ष 10 में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2NS4wjr

No comments:

Post a Comment

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...