Reality Of Sports: बांग्लादेश के युवा क्रिकेटर काजी अनिक इस्माल पर डोपिंग मामले में लगा दो साल का बैन

Monday, 27 July 2020

बांग्लादेश के युवा क्रिकेटर काजी अनिक इस्माल पर डोपिंग मामले में लगा दो साल का बैन

Cricket Image Source : GETTY IMAGES

बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज काजी अनिक इस्लाम को डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद दो साल के लिए बैन कर दिय गया है। अनिक का साल 2018 में डोप टेस्ट हुआ था। अनिक साल 2018 अंडर 19 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 

टेस्ट के रिपोर्ट के मुकाबिक अनिक ने मेथामफेटामाइन नाम की प्रतिबंधित दवा का सेवन किया था। 21 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपनी इस गलती को स्वीकार कर लिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा, ''अनिक को डोपिंग का दोषी पाय गया है। बीसीबी ने इस मामले में पूरी जांच के बाद यह पाया कि अनिक जानकारी के अभाव में इस तरह की दवाई का सेवन किया था। यह युवा खिलाड़ी जानबूझ कर किसी अपने प्रदर्शन को प्रभावित करने के लिए दवाई का सेवन नहीं किया था। हालांकि उन्होंने डोपिंग के नियमों का उलंघन किया है। ऐसे में उन्हें बोर्ड की तरफ से इस बारे में पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी ता कि भविष्य में इस तरह की गलती को ना दोहराएं।''

अनिक पर लगा दो साल का बैन 8 फरवरी 2019 से लागू माना जा जाएगा। इसके अलावा बीसीबी ने अनिक को सराहा है कि उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया जिससे की डोपिंग के खिलाफ होने वाली सुनवाई और पैसे दोनों की बचत हुई है।

इसके अलावा बोर्ड ने कहा, ''अनिक पर लगा दो साल का बैन उपयुक्त है। डोपिंग एक तरह से अपराध है, इसलिए क्रिकेटरों को इससे बचना चाहिए।''

आपको बता दें कि अनिक बांग्लादेश के लिए चार फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 15 विकेट लिए हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/334oVui

No comments:

Post a Comment

सूर्या ने क्यों किया स्कूल के टीचर्स और प्रिंसिपल का जिक्र? मैच के बाद अटैकिंग क्रिकेट खेलने को लेकर कही ये बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के आक्रामक और निडर खेल की जमकर तारीफ की है। तीसरे टी20 मैच में ...