Reality Of Sports: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को साबित करना चाहते हैं जेम्स विंस

Monday, 27 July 2020

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को साबित करना चाहते हैं जेम्स विंस

James Vince Image Source : GETTY

इंग्लैंड की विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जेम्स विंस को उम्मीद है कि वह बुधवार से आयरलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे। विंस ने अब तक 13 वनडे मैच खेले हैं और खुद को साबित करने में असफल रहे हैं। 

उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक के साथ 24.09 के औसत से रन बटोरे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने वाले जो रूट, बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों को एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में विंस इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहते हैं। विंस ने ‘पीए’ संवाद समिति से कहा, ‘‘ मैं 29 साल का हूं, ऐसे में अभी मेरे अंदर कुछ साल का क्रिकेट बचा हुआ है। जाहिर है, जब चयन के लिए सभी खिलाड़ी होते हैं तो इस टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है।’’ 

विंस को 13 टेस्ट और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय का भी अनुभव है। रविवार को आयरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में इंग्लैंड लायन्स का प्रतिनिधित्व कर 66 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘टीम से अंदर-बाहर होना आसान नहीं होता है लेकिन उम्मीद है मैं इस श्रृंखला में खुद को साबित कर पाउंगा।’’ 

जेसन रॉय के चोटिल होने के बाद विंस को इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह तीन मैचों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30K6g4o

No comments:

Post a Comment

सूर्या ने क्यों किया स्कूल के टीचर्स और प्रिंसिपल का जिक्र? मैच के बाद अटैकिंग क्रिकेट खेलने को लेकर कही ये बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के आक्रामक और निडर खेल की जमकर तारीफ की है। तीसरे टी20 मैच में ...