Reality Of Sports: पीटर फुल्टन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेल्लेबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा

Thursday, 2 July 2020

पीटर फुल्टन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेल्लेबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा

Peter Fulton Image Source : GETTY

पीटर फुल्टन ने कैंटरबरी पुरुष टीम का मुख्य कोच बनने के लिये न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच पद छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फुल्टन अगस्त 2019 में राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किये गये थे। 

वह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये और इस बीच न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और भारत की मेजबानी भी की। फुल्टन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ पूरा लुत्फ उठाया लेकिन कैंटरबरी के प्रस्ताव को नजरअंदाज करना मुश्किल था। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की वेबसाइट पर जारी बयान में 41 वर्षीय फुल्टन ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम का फिर से हिस्सा बनना सम्मान था तथा मैं खिलाड़ियों और स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा तहेदिल से स्वागत किया। ’’ 

एनजेडसी के महाप्रबंधक ब्रायन स्ट्रोनैच ने फुल्टन को नयी नियुक्ति के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘‘पीटर सम्मानित व्यक्ति है जिन्होंने न्यूजीलैंड टीम में अहम योगदान दिया। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31y9Pg5

No comments:

Post a Comment

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना नहीं होगा आसान

वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। कोहली के ना...