वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए हैं। वह 26 साल बाद विंडीज के लिए टेस्ट में यह मुकाम हासिल करने वाले गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले कर्टली एम्ब्रोस ने 26 साल पहले यह मुकाम हासिल किया था।
11 महीने विकेट के बिना रहने वाले रोच ने दूसरे टेस्ट मैच में खाता खोला था और तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वे चार विकेट लेने में सफल रहे।
अपना 59वां टेस्ट मैच खेल रहे रोच ने बीबीसी से कहा, "मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में यह मुकाम काफी ज्यादा घर कर गया था। मैं कुछ रातें सोया नहीं। अब इस पड़ाव को पार करना मेरे लिए अच्छा है। देखता हूं कि मैं कितने विकेट ले पाता हूं, 300 विकेट अच्छे होंगे। मैं वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करूंगा। देखता हूं कि मैं कहां तक पहुंच सकता हूं।"
रोच, एंडी रोबटर्स के 202 विकेट की बराबरी करने से एक विकेट दूर हैं। अगर रोच 300 विकेट तक पहुंचते हैं तो वह गैरी सोबर्स (235), माइकल होल्डिंग (249), जोएल गार्नर (259) को पीछे छोड़ देंगे।
एमब्रोस ने ही आखिरी बार विंडीज के लिए टेस्ट में 300 विकेट लिए थे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3jGRR1y
No comments:
Post a Comment