Reality Of Sports: महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ ऐसी बाते जो आपको पता नही होगी

Monday, 11 December 2017

महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ ऐसी बाते जो आपको पता नही होगी

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे झिलादी के बारे में जिसकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बहुत सी उपलब्धियो को हासिल किया हैइस खिलाडी का नाम हैं महेंद्र सिंह धोनी इनका जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था इन्हें बचपन में फुटबॉल खेलना ज्यादा पसंद था और ये पढाई में एक औसत छात्र थे धोनी की ज़िन्दगी में बहुत से उतर चढाव आये थे पर तब भी धोनी ने बहुत बहुदारी से सारे उतर चढाव का स्समना किया सायद आपको पता नहीं होगा लेकिन धोनी विश्व के एक मात्र ऐसे कप्तान जिसके पास ICC की तीनो ट्रोफी ICC T20 WORLD CUP,ICC 50-50 WORLD CUP और ICC CHAMPIONS TROPHIE भी हैं लेकिन इसके साथ साथइन्हें 2009 में पदमश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया.
इसके अलावा इन्हें 2007 में राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया और और 2008 में इन्हें ICC One Day International Player of the Year Award से सम्मानित किया गया और 2009 में भी ये अवार्ड इन्हीं को मिला और 2011 में इन्होने भारतीय क्रिकेट टीम को ICC ODI Team of the Year के अवार्ड से सम्मिनत कराया और अगला दो साल मतलब 2012 और 2013 में भी ये अवार्ड भाटिया क्रिकेट टीम को ही दिया गया और 2011 में इन्हें CNN-IBN Indian of the Year in Sports नामक अवार्ड से भी सम्मानित किया गया और हाल ही में होने वाले इंडिया श्रीलंका सीरीज में धोनी ने बहुत अहम् रोल निभाया हैं इसके अलावा धोनी एक मात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपने पहले ICC TOURNAMENT में ही अपनी टीम को ख़िताब जिताया हो उन्होंने अपना ODI डेब्यू 2004 में दिसम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ किया था और उसके बाद धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था धोनी अपने करिअर की शुरुआत में कुछ मैच तक बिलकुल रन नहीं बना सके किन्तु एक मैच में उन्हें NO.3 पर भेजा गया और उसके बाद धोनी ने अपनी ज़िन्दगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा इस दोरान उनकी बहुत आलोचना भी हुई थी पर उन पर ज्यादा ध्यान न देते हुए वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते रहे और इंडियन क्रिकेट को भी आगे बढ़ाते रहे और 2007 में T20 विश्व कप जीता 2008 में IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करना शुरू की और आईपीएल के लागातर 7 सीजन तक चन्नी को प्लायोफ्फ्स तक पहुचाया और 2011 में ODI विश्व कप भारतीय टीम को जिताया और 2013 में इंग्लैंड में इंग्लैंड को ही हराकर भारत को विजेता बनाया और चैंपियंस ट्रोफी जिताई और अगर आप ऐसे ही और खिलाडियो के बारे में और जानकारी चाहते हैं तो हमें फॉलो करे और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और लिखे भी करे और हमारी दूसरी पोस्ट को भी पढ़े

Copyright Holder

No comments:

Post a Comment

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...