Reality Of Sports: Fifa World Cup 2018: जर्मनी को हराने के बाद आगे के मुकाबले जीतने पर ध्यान दे रही है मेक्सिको

Monday, 18 June 2018

Fifa World Cup 2018: जर्मनी को हराने के बाद आगे के मुकाबले जीतने पर ध्यान दे रही है मेक्सिको

<p style="text-align: justify;">फीफा वर्ल्ड कप के पहले ग्रुप मैच में मौजूदा चैंपियन जर्मनी को हराकर मेक्सिको की टीम ने सबको हैरान कर दिया है. जर्मनी की हार अब तक वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर है. लेकिन मेक्सिको के खिलाड़ियों का इरादा यहीं रूकने का नहीं है और उन्होंने अगले मैच में भी सबको चौंकाने की तैयारी शुरू कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">इस जीत के बाद डिफेंडर कार्लोस सेलसेडो ने कहा, "हमें शांत रहने की जरूरत है. अभी और भी मैच बाकी हैं और हमें अपने अगले विरोधियों पर ध्यान देने की जरूरत है. हम अच्छा कर रहे हैं."</p> <p style="text-align: justify;">अपने 22 साल के खिलाड़ी हिर्विग लोजानो की ओर से 35वें मिनट में किए गए एकमात्र गोल के दम पर मेक्सिको ने जीत के साथ खाता खोला. पहले मुकाबले में मेक्सिको ने मौजूदा चैंपियन जर्मनी को गोल करने का मौका नहीं देते हुए 1-0 से जीत हासिल की.</p> <p style="text-align: justify;">पूरे मैच में मेक्सिको की टीम जर्मनी के डिफेंस पर हावी रही और उसे दबाव में बनाए रखा. डिफेंडर कार्लोस ने कहा, "हमें इसी मजबूती के साथ अपना प्रदर्शन जारी रखना है. वर्ल्ड कप के पहले मैच को जीतने का एहसास अच्छा होता है. हम सही दिशा में हैं और हमें अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी रखना है."</p> <p style="text-align: justify;">कार्लोस ने कहा कि वह इस जीत के बाद अतिआत्मविश्वासी नहीं होना चाहते हैं, क्योंकि कभी-कभी ऐसी जीत के बाद आत्मविश्वास का गलत तरीके से इस्तेमाल हो जाता है और उनकी टीम इस मानसिकता को नहीं अपनाना चाहती.</p>

from sports https://ift.tt/2tgj2XG

No comments:

Post a Comment

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना नहीं होगा आसान

वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। कोहली के ना...