Reality Of Sports: FIFA 2018:फिर टूटा मेस्सी के विश्व कप जीतने का सपना, फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया

Saturday 30 June 2018

FIFA 2018:फिर टूटा मेस्सी के विश्व कप जीतने का सपना, फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया

<strong>नई दिल्ली:</strong> विश्व के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. 2006 में पहला विश्व कप खेलने वाले मेस्सी अपना चौथा विश्व कप खेल रहे थे लेकिन एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए. आज के मुकाबले में फ्रांस हर तरह से अर्जेंटीना पर भारी दिखी और मुकाबला शुरू होते ही मैच पर पकड़ बना ली. 13वें मिनट में टीम को पेनल्टी मिली और एंटोनियो ग्रिजमान ने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा कर टीम को बढ़त दिला दी. अर्जेंटीना ने इसके बाद जवाबी हमला किया आखिरी समय तक गेंद गोल पोस्ट से दूर ही रही. पहले हाफ के खत्म होने के कुछ देर पहले 41वें मिनट में डी मारिया ने 35 गज की दूरी से खूबसूरत गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. दूसरे हाफ के खेल शुरू होने के साथ ही अर्जेंटीना ने फ्रांस पर दबाव बनाना शुरू किया जिसका फायदा उन्हें 48वें मिनट मिला और मेस्सी के पास पर गेब्रियल मरकैडो ने गोलकर टीम को बढ़त दिला दी. यही एक पल था जब मेस्सी की टीम मैच में आगे थी लेकिन उनकी बढ़त 9 मिनट तक ही रही और बेंजामिन पवार्ड ने शानदार गोल कर फ्रांस को बराबरी पर ला खड़ा किया. दूसरा गोल खाने के बाद अर्जेंटीना का खेल पूरी तरह बिखरा हुआ दिखा. फ्रांस ने लगातार विरोधी टीम पर दबाव बनाया और अर्जेंटीना के बिखरे हुए डिफेंस में सेंध लगाने में कामयाब रहे. 64वें और 68वें मिनट में किलियाने एमबापे ने गोल कर टीम को 4-2 से आगे कर दिया. अर्जेंटीना मुकाबले से लगभग बाहर हो गई थी और खिलाड़ियों पर इसका असर भी दिखने लगा था अंतिम के समय में मेस्सी की टीम ने गोल करने के भरपुर कोशिश की लेकिन इंज्री टाइम में सर्जियों एगुयरो ही गोल करने में सफल रहे. एमबापे ने अपनी फुर्ती से अर्जेंटीना के डिफेंस की नाक में दम किए हुए थे और अर्जेंटीना के निकोलस टैगलिफियाको ने 20वें मिनट में उन्हें गिरा दिया. हालांकि उन्हें रैफरी ने पीला कार्ड तो दिया लेकिन फ्रांस को फ्री किक नहीं दी. पहले हाफ में अर्जेंटीना ने गेंद कब्जाने के मामले दबदबा तो बनाया लेकिन मेस्सी के बावजूद मौकों का फायदा नहीं उठा सके. डग आउट में मैनेजर डिडिएर डेसचैम्प्स के चेहरे पर राहत बराबरी के बाद साफ देखी जा सकती थी. फ्रांस और अर्जेंटीना 12वीं बार एक दूसरे से भिड़ रहे थे. साउथ अमेरिकी देश ने पिछले 11 मैचों में से छह में जीत दर्ज की थी जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे थे. फ्रांस की टीम ने शुरूआती टीम में छह बदलाव किये थे, उसने पॉल पोग्बा और एमबापे दोनों को टीम में चुना.

from sports https://ift.tt/2Kt152P

No comments:

Post a Comment

इस प्लेयर को NOT OUT देने पर जमकर हुआ हंगामा, कोच की अंपायर से हुई बहस; देखें VIDEO

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में ट्रेविस हेड को नॉट आउट दिए जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ है। कुमार संगाकारा अंपायर से...