Reality Of Sports: बैडमिंटन: मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में सिंधु ने मारिन को हराया, श्रीकांत भी सेमीफाइनल में पहुंचे

Friday, 29 June 2018

बैडमिंटन: मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में सिंधु ने मारिन को हराया, श्रीकांत भी सेमीफाइनल में पहुंचे

भारतीय की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन को 22-20, 21-19 से सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेट में मारिन से पीछे 20-18 से पीछे होने के बावजूद सिंधु ने कड़ी टक्कर देते हुए 4 लगातार पाइंट्स स्कोर किए और पहले सेट में जीत हासिल की। इसके बाद अगले सेट में उन्होंने मारिन को कोई मौका नहीं दिया और पहले ही चरण में 7 पाइंट्स की अहम बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, मारिन ने अंतिम मौकों पर वापसी की कोशिश की, लेकिन सिंधु ने आसानी से मैच पॉइंट हासिल कर लिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lIRvuH

No comments:

Post a Comment

Shubman Gill Ends Sunil Gavaskar's Dominance With 430 Runs In 2nd Test

Shubman Gill scored over 400 runs in the two innings of the Edbgaston Test. from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSpor...