<p style="text-align: justify;"><strong>Fifa World Cup 2018:</strong> फीफा वर्ल्ड कप में आज खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में पनामा की टीम बेल्जियम के खिलाफ पदार्पण करेगी. ऐसे में अनुभवहीन पनामा पर बेल्जियम की टीम भारी पड़ सकती है और वर्ल्ड कप का एक और बड़ा उलटफेर करके सबको चौंका सकती है. सोचि के फिश्ट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम को 8.30 बजे खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">बेल्जियम ने वर्ल्ड कप से पहले खेले गए दोस्ताना मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और कोच रोबटरे मार्टिनेज के मार्गदर्शन में ट्रैंनिंग कर रही टीम अच्छे फार्म में है. दूसरी ओर पहली बार वर्ल्ड कप में उतर रही पनामा भले ही अनुभव में पीछे हो, लेकिन आत्मविश्वास से भरपूर है. वह विरोधी टीम को स्वयं पर आसानी से हावी नहीं होने देगी.</p> <p style="text-align: justify;">कुछ हफ्ते पहले ही खेले गए एक दोस्ताना मैच में पनामा ने कोस्टा रिका जैसी टीम को 4-1 से मात देकर यह साबित कर दिया था कि वह ग्रुप स्तर पर अन्य विरोधी टीमों के लिए मुकाबला किसी भी तरह से आसान नहीं होने देगी.</p> <p style="text-align: justify;">बेल्जियम की ओर नजर डाली जाए, तो डिफेंस में यानिक करास्को और थोमस मुनिएर अहम खिलाड़ी होंगे, वहीं ईडन हेजार्ड और ड्राइस मर्टेस टीम के अहम खिलाड़ी रोमेलु लुकाकु के साथ पनामा के डिफेंस को भेदने की कोशिश कर गोल स्कोर करने का प्रयास करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पनामा के लिए होगा सबसे अहम मैच</strong></p> <p style="text-align: justify;">पनामा के लिए यह मैच उसके फुटबाल इतिहास का सबसे अहम मैच होगा. ऐसे में टीम के अहम खिलाड़ी लोस केनालेरोस इस अवसर को जाया नहीं जाने देंगे. पिछले मैचों पर नजर डाली जाए, तो बेल्जियम ने कोनकाकेफ नेशन्स में खेले गए अपने पिछले 11 मैचों में अविजित रही है. उसने नौ मैचों में जीत हासिल की है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं. पनामा ने हालांकि, यूरोप में खेले गए पिछले नौ में से चार मैच ड्रॉ किए हैं और पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;">टीमें :-</p> <p style="text-align: justify;">पनामा :</p> <p style="text-align: justify;">गोलकीपर :- जेमी पेनेडो, जोस केल्रेडोन, एलेक्स रोड्रिगेज</p> <p style="text-align: justify;">डिफेंडर :- मिशेल मुरिलो, हेरोल्ड कमिंग्स, फिडेल एस्कोबार, रोमान टोरेस, एडोल्फो मचाडो, एरिक डेविस, लुइस ओवाले, फेलिपे बेलोय</p> <p style="text-align: justify;">मिडफील्डर :- गेब्रिएल गोमेज, एडगर बार्केनास, अर्माडो कूपर, वालेंटिन पीमेंटल, रिकाडरे एविला, एनिबल गोडॉय, जोस रोड्रिगेज</p> <p style="text-align: justify;">फारवर्ड :- ब्लास पेरेज, गेब्रिएल टोरेस, इस्माइल डियाज, एबिडिल एरोयो, लुइस तेजाडा</p> <p style="text-align: justify;">बेल्जियम :</p> <p style="text-align: justify;">गोलकीपर :- तिबाउत कोटरेइस, सिमोन मिग्नोलेट, कोएन कास्टील्स</p> <p style="text-align: justify;">डिफेंडर :- टोबी एल्डरवीरेल्ड, थोमस वीरमाएलेन, विंसेट कोम्पानी, जान वटरेनघेन, थोमस म्यूनिएर, डेड्रिक बोयाटा, लिएंडर डेनडोनकेर</p> <p style="text-align: justify;">मिडफील्डर :- एक्सेल विस्टल, केविन डे ब्रूने, मारुआने फेलेनी, यानिक करास्को, थोर्गन हेजार्ड, योउरी तिएलमेंस, मोउसा डेम्ब्ले, नासेर चाडली</p> <p style="text-align: justify;">फारवर्ड :- रोमेलु लुकाकु, ईडन हेजार्ड, ड्राइस मर्टेस, एडनान जानुजाई, मिची बात्शुयाई</p>
from sports https://ift.tt/2LYHO6g
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना नहीं होगा आसान
वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। कोहली के ना...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...
-
हार्दिक पंड्या ने 55 गेंदों में खेली 158 रन की तूफानी पारी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय Image Source : TWITTER चोट के बाद वापसी कर रहे...
No comments:
Post a Comment