भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा। पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और टीम दूसरे मैच में कुछ बदलाव भी कर सकती है। माना जा रहा है कि भारत दूसरे मैच में ‘बेंच स्ट्रेंथ’ को आजमा सकता है। ताकि इंग्लैंड के खिलाफ चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए सभी को पिच का अंदाजा हो जाए। भारत ने आयरलैंड और इंग्लैंड के तीन महीने लंबे दौरे की शुरूआत शानदार तरीके से की और आयरलैंड को पहले टी-20 में 76 रनों से करारी मात दी। रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया था। फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिलकर सात विकेट हासिल कर आयरलैंड को नौ विकेट पर 132 रन ही बनाने दिए।
from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2IDdjk7
No comments:
Post a Comment