<p style="text-align: justify;">फुटबाल वर्ल्ड कप 2018 के प्रबल दावेदारों में शुमार ब्राजील को स्विट्जरलैंड ने पहले मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. पहला मुकाबला ड्रा होने के बाद ब्राजील के कोच टिटे काफी निराश दिखे तो वहीं स्विट्जरलैंड के कोच को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.</p> <p style="text-align: justify;">वर्ल्ड कप में 1978 के बाद यह पहली बार हुआ है जब ब्राजील की टीम शुरुआती मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. मैच के बाद टिटे ने कहा, ''मुझे लगता है खिलाड़ी थोड़े दबाव में थे , यह पहला मैच था.''</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा , ''जब हमने गोल किया था तब तक मैं संतुष्ठ था. हम अच्छा खेल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाया और हमें वापस लय पाने में दस मिनट का समय लगा.''</p> <p style="text-align: justify;">टिटे सबसे ज्यादा निराश इस बात से दिखे कि ब्राजील की टीम कई मौके बनाने के बावजूद उन्हें गोल में नहीं बदल पाई. उन्होंने कहा, ''हम मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाये.''</p> <p style="text-align: justify;">वर्ल्ड कप खिताब को पांच बार जीतने वाली ब्राजील ने पहले हाफ में फिलीपे काउटिन्हो के 17 वें मिनट में किये गए गोल की मदद से पहले हाफ तक 1-0 से बढत बना ली थी, लेकिन एक गोल गंवाने के बाद भी स्विटजरलैंड टीम ने संयम नहीं खोया और मौके का इंतजार किया. उसके लिये बराबरी का गोल स्टीवन जुबेर ने 50 वें मिनट में दागा.</p> <p style="text-align: justify;">इस प्रदर्शन पर स्विस कोच व्लादीमिर पेतकोविच काफी खुश हैं. उन्होंने कहा , ''मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. मुझे उम्मीद है कि दूसरी टीमें हमें अब गंभीरता से लेंगी.''</p>
from sports https://ift.tt/2t5DkUx
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil
Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...
No comments:
Post a Comment