जकार्ता: भारत ने
18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन बुधवार को पुरषों की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है। कुन्हु मोहम्मद, धरुण आयासामी, मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया की टीम ने तीन मिनट 01.85 सेकेंड का समय निकाल दूसरा स्थान हासिल किया। स्पर्धा की शुरुआत कुन्हु ने की थी वह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और चौथे से पांचवें तक आ गए थे। उन्होंन बेटन धरुण को दीष। धरूण ने कोशिश बहुत की लेकिन वह ज्यादा आगे नहीं आ पाए, लेकिन जैसे ही बेटन अनस के हाथ में आई। इस फर्राटा धावक ने बिजली सी तेजी दिखाते हुए तीन धावकों को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल किया।
from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2MHUFPi
No comments:
Post a Comment