Reality Of Sports: रूस की लड़कियों से प्यार पाने के लिए ये तरीके अपना रहे हैं विदेशी फैंस

Tuesday, 19 June 2018

रूस की लड़कियों से प्यार पाने के लिए ये तरीके अपना रहे हैं विदेशी फैंस

रूस की धरती पर खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2018 का बुखार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. तो वहीं अपने फेवरेट टीमों को सपोर्ट करने रूस पहुंचे फैंस रूस में लड़कियों से मेल-जोल बढ़ाने की कोशिशों में लगे हैं. अर्जेटीना से रूस आए एक फैन का नाम अगुस्टिन ओथेलो है जो कि मास्को पार्क में बैठ कर अपनी टीम के परफॉर्मेंस पर बात करने की बजाए रूस के लड़कियों के नंबर गिनने में बिजी है. पेशे से इंजिनियर फैन ने 26 साल के इस व्यक्ति ने बताया है कि उसे अब तक चार नंबर मिले हैं. अगुस्टिन के दोस्तों यह होड़ लगी है कि सबसे ज्यादा लड़कियों का फोन नंबर कौन इकठ्ठा कर सकता हैं. अगुस्टिन को उम्मीद है कि वह रूस की धरती पर प्यार पाने में कामयाब होगा. उन्होंने कहा, ''हमें यह नहीं पता कि मैचों के बीच में क्या करना है इसलिए हमने सोचा कि रूस के लोगों को बेहतर तरीके से जानते हैं.'' अगुस्टिन की तरह अर्जेंटीना के दूसरे प्रशंसकों को भी डेटिंग ऐप टिंडर पर रूस की लड़कियों की सेल्फी देख रहे हैं. अगुस्टिन ने कहा, ''इस मामले में कड़ी प्रतियोगिता हैं क्योंकि विश्व कप के लिए बड़ी संख्या में पुरूष रूस आये हैं और यहां की बहुत कम लड़कियां अंग्रेजी या स्पैनिश भाषा जानती हैं.''

from sports https://ift.tt/2MBSmJG

No comments:

Post a Comment

Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और कर्नाटक के बीच फाइनल मुकाबला, जानें कब-कहां और कितने बजे देखें मैच

Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और कर्नाटक की टीम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला वडोदरा के स्टेडियम में 18 जनवरी को खेला जाएग...