Reality Of Sports: Exclusive | चौथे टेस्ट से पहले वीरू की कोहली को सलाह, 'रविंद्र जडेजा को मिले प्लेइंग इलेवन में मौका'

Wednesday, 29 August 2018

Exclusive | चौथे टेस्ट से पहले वीरू की कोहली को सलाह, 'रविंद्र जडेजा को मिले प्लेइंग इलेवन में मौका'

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 30 अगस्त यानी गुरुवार से साउथम्पटन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड अपने दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी। ऐसे में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और इंडिया टीवी क्रिकेट एक्सपर्ट वीरेंदर सहवाग का मानना है कि साउथम्प्टन में गुरुवार से शुरू हो रहे बेहद महत्वपूर्ण मैच में विराट कोहली रविंद्र जडेजा को अतिरिक्त स्पिनर के रूप में खिलाएं। सहवाग ने कोहली को सुझाव दिया है कि जडेजा को चौथे टेस्ट मैच में खिलाया जाना चाहिए। सहवाग ने इंडिया टीवी के शो 'क्रिकेट की बात' में कहा, "इंग्लैंड दो स्पिनरों के साथ खेल रहा है जिसका मतलब है कि स्पिनरों के लिए पिच से कुछ मदद मिलेगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस फॉर्मट में खेल रहे हैं, अपने यहां इंग्लैंड की टीम विकेट के बारे में हमसे बेहतर जानती है।" चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर, कोहली ने संकेत दिए हैं कि वह साउथेम्प्टन में दो स्पिनर के साथ जा सकते हैं। उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे नहीं लगता केवल पेस विकल्प सही होगा।"

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2Ph24BO

No comments:

Post a Comment

आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा, देरी करने के लिए अंग्रेज प्लेयर्स से लड़ बैठे गिल; दिखाए बड़े तेवर

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में पहली बार के बाद दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं, लेकिन तीसरे दिन के आखिरी ओवर में बड़ा हंगामा हुआ। fro...