Reality Of Sports: Asian Games 2018: 1500 मीटर इवेंट में जॉनसन ने जीता सोना, भारत के खाते में आया 12वां गोल्ड

Thursday 30 August 2018

Asian Games 2018: 1500 मीटर इवेंट में जॉनसन ने जीता सोना, भारत के खाते में आया 12वां गोल्ड

इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया. जिनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर गोल्ड जीता. ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ सिल्वर और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज जीता. इस इवेंट में 800 मीटर में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले मनजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे. बता दें कि 18वें एशियन गेम्स में जॉनसन का यह दूसरा मेडल है. इससे पहले जिनसन को 800 मीटर में दूसरा स्थान मिला था और वह सिल्वर मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहे थे. जॉनसन के सोने के साथ भारत ने खाते में 12 गोल्ड मेडल हो गए हैं. पदक तालिका की बात करें तो भारत अब 8वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक कुल 12 गोल्ड, 20 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज के साथ कुल 57 मेडल जीते हैं. 109 गोल्ड के साथ कुल 234 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर है. <a href="https://abpnews.abplive.in/sports/naveen-patnaik-announce-1-5-crore-prize-for-duteechand-asian-games-2018-952606"><strong>Asian Games 2018: दुती चंद को 1.5 करोड़ रुपये ईनाम देगी ओडिशा सरकार, सीएम ने किया एलान</strong></a> <a href="https://abpnews.abplive.in/sports/swapna-barman-won-gold-in-the-heptathlon-bangal-government-announce-job-and-10-lakh-952614"><strong>Asian Games 2018: स्वप्ना ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, नौकरी और 10 लाख रुपये का ईनाम देगी बंगाल सरकार</strong></a> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2wrqO3c" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from sports https://ift.tt/2N3MMmp

No comments:

Post a Comment

इस प्लेयर को NOT OUT देने पर जमकर हुआ हंगामा, कोच की अंपायर से हुई बहस; देखें VIDEO

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में ट्रेविस हेड को नॉट आउट दिए जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ है। कुमार संगाकारा अंपायर से...