Reality Of Sports: Fifa World Cup 2018: इंग्लैंड को पहले मुकाबले में मिली जीत से देश में टीवी देखने का बना नया रिकॉर्ड

Tuesday, 19 June 2018

Fifa World Cup 2018: इंग्लैंड को पहले मुकाबले में मिली जीत से देश में टीवी देखने का बना नया रिकॉर्ड

<p style="text-align: justify;"><strong>लंदन:</strong> फीफा वर्ल्ड कप 2018 में इंग्लैंड की टीम को भले ही खिताब का दावेदार ना माना जा रहा हो, लेकिन टीम के फैंस ने मैच देखने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. ट्यूनीशिया के खिलाफ खेले गए इंग्लैंड के पहले मुकाबले को 1.83 दर्शकों ने टीवी पर देखा जो कि इस साल का नया रिकॉर्ड है.</p> <p style="text-align: justify;">रूस के वोल्गोग्राद में खेले गये इस मैच में कप्तान हैरी केन ने इंजुरी टाइम में गोल कर टीम की 2-1 से जीत सुनिश्चित की. इस मैच को टेलीविजन के 69.2 प्रतिशत दर्शकों ने देखा. दर्शकों की संख्या के मामले में इस मैच ने पिछले महीने हुई शाही शादी को भी पीछे छोड़ दिया.</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही लगभग 30 लाख लोगों ने इस मैच को ऑनलाइन भी देखा जो लाइव दर्शकों के मामले में प्रसारक बीबीसी के लिए रिकार्ड है. बता दें कि पूरे मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और विरोधी टीम पर लगातार दवाब बनाए रखा. ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड का अगला मुकाबला 24 जून को पनामा से होगा. इस मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की टीम अगले राउंड में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेगी.</p>

from sports https://ift.tt/2t8eTWf

No comments:

Post a Comment

अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का सबसे बढ़िया मौका, ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले बनेंगे पहले भारतीय?

Arshdeep Singh: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में 5 विकेट हासिल करते ही एक बड़ा कीर्तिमान बना देंगे। उनके पास भारत के लिए टी20 इंटर...