Reality Of Sports: विश्व कपः सीजन के सबसे तेज खिलाड़ी मिस्र के सालाह चोट से उबरे, रूस के खिलाफ आज करेंगे वापसी

Tuesday, 19 June 2018

विश्व कपः सीजन के सबसे तेज खिलाड़ी मिस्र के सालाह चोट से उबरे, रूस के खिलाफ आज करेंगे वापसी

फुटबॉल विश्व कप के छठे दिन मंगलवार को तीन मुकाबले होंगे। पहला- कोलंबिया और जापान, दूसरा- पोलैंड और सेनेगल, तीसरा- मिस्र और रूस के बीच खेला जाएगा। इनमें से सिर्फ कोलंबिया और जापान ही ऐसी टीमें हैं जो पहले भिड़ चुकी हैं। रूस ग्रुप ए में शीर्ष पर है। यदि वह मिस्र के खिलाफ अपना मैच जीत जाता है, तो दूसरे दौर में उसकी संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। हालांकि, मिस्र की तरफ से मोहम्मद सालाह के आने से उसे इस मैच में कड़ी चुनौती मिल सकती है। सालाह मौजूदा सीजन के सबसे तेज खिलाड़ी हैं। मैदान पर उनकी टॉप स्पीड 33 किमी घंटा होती है। वे 44 गोल के साथ इस सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर भी हैं। 26 मई को चैम्पियंस लीग के फाइनल में उन्हें कंधे में चोट लगी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MwKNUJ

No comments:

Post a Comment

India Beat Nepal In Kho Kho World Cup Opener

India got off to a brilliant start in the inaugural Kho Kho World Cup as they registered a comfortable 42-37 victory over Nepal at the Indir...