Reality Of Sports: फादर्स डे के मौके पर विराट कोहली ने किया इमोश्नल ट्वीट, कुछ इस तरह किया अपने पिता को याद

Sunday, 17 June 2018

फादर्स डे के मौके पर विराट कोहली ने किया इमोश्नल ट्वीट, कुछ इस तरह किया अपने पिता को याद

आज फादर्स डे है और हर कोई इस मौके पर अपने पिता को याद कर रहा है। सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, एम एस धोनी, शिखर धवन समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स ने भी फादर्स डे पर अपने पिता को याद किया। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी एक इमोश्नल पोस्ट शेयर कर अपने पिता को याद किया। कोहली ने ट्वीट करते हुए अपने पिता के साथ अपनी फोटो डालते हुए लिखा, 'शुरुआत से ही उन्होंने मुझे मेहनत करना सिखाया, उन्होंने सिखाया कि मुझे दूसरों से मदद की कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। उनकी वो सीख अब मेरी जिंदगी का सार बन गया है। उन्होंने मुझे सही दिशा में चलना सिखाया। धन्यवाद पिता जी।'

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2ld9by9

No comments:

Post a Comment

पाकिस्तान के इस ग्राउंड में 17 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच, शाहीन पहली बार करेंगे ODI में कप्तानी

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच फैसलाबाद में खेला जाएगा और इसी मैच के साथ लंबे समय बाद इस ग्राउंड में इंटरनेशनल क्रिकेट की वा...