Reality Of Sports: फीफा विश्व कप 2018: बेल्जियम ने 3-0 से की पनामा की धुलाई

Tuesday, 19 June 2018

फीफा विश्व कप 2018: बेल्जियम ने 3-0 से की पनामा की धुलाई

<p style="text-align: justify;"><strong>सोचि:</strong> फुटबॉल विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही बेल्जियम ने फिश्ट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के मैच में डेब्यू कर रही पनामा को फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में 3-0 के अंतर से हरा दिया. बेल्जियम ने सभी गोल दूसरे हाफ (47वें, 69वें, 75वें मिनट) में किए. पनामा बेशक इस मैच को गंवा बैठी, लेकिन पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट खेलने उतरी इस टीम ने पहले हाफ में जो प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहला हाफ रहा बनामा के नाम</strong> पहला हाफ एक तरीके से पनामा की जीत वाला साबित हुआ जिसने बेल्जियम को गोल करने के तमाम मौकों को भुनाने से रोक दिया. इसमें टीम के डिफेंस, कप्तान रोमान टोरेस और गोलकीपर जेइमे पेनेडो का अहम योगदान रहा. हालांकि, टीम अपने इस शानदार खेल दूसरे हाफ में जारी नहीं रख पाई और बेल्जियम ने उसे बैकफुट पर धकेल दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले हाफ में बेल्जयम ने गंवाए कई मौके </strong>शुरुआत में पहले ही मिनट में केविन डे ब्रूयन ने रोमेलू लुकाकु के पास गेंद डाल बेल्जियम के लिए मूव बनाया था जो विफल रहा. इसके बाद भी बेल्जियम ने कई मौके बनाए. छठे मिनट में मेयूनियर के प्रयास को पेनेडो ने रोक कर बेल्जियम को बढ़त नहीं लेने दी. ईडन हेजार्ड 26वें और 38वें मिनट में दो और मौकों पर गोल करने से चूक गए. पानामा ने भी 42वें मिनट में एक मूव बनाया, लेकिन अर्माडो कूपर का शॉट बार के ऊपर से चला गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>47वें मिनट में बेल्जियम को मिली पहली सफलता </strong>बेल्जियम ने अपने आप को दूसरे हाफ में पहले हाफ की असफलता से बाहर निकाला जिसका सकारात्मक परिणाम उसे महज दो मिनट बाद 47वें मिनट में मिल गया. बाएं तरफ से लुकाकु की तरफ गेंद आई जिसे पनामा के डिफेंडर ने हेडर के जरिए क्लियर कर दी, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा पाई और ड्राइस मर्टेस ने शानदार वॉली से गेंद को गोलपोस्ट में डाल बेल्जियम को 1-0 से आगे कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लुकाकु ने दोगुनी की बेल्जियम की बढ़त</strong> 54वें मिनट में एक ऐसा मूव बना जिससे लगा कि मुरिलो पनामा को बराबरी पर ला देंगे, लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर थिवुट कोर्टुआ ने ऐसा होने नहीं दिया. पनामा पहले गोल से उबरने की कोशिश में लगी थी. इसी बीच लुकाकु ने बेल्जियम के लिए दूसरा गोल कर उसकी बढ़त को दोगुना कर दिया. लुकाकु ने यह गोल 67वें मिनट में ब्रयून से मिले पास पर हेडर के जरिए किया.</p> <p style="text-align: justify;">लुकाकु यहीं नहीं रुके. उन्होंने 75वें मिनट में बेहद आसानी से पनामा के गोलकीपर के सिर के ऊपर गेंद को नेट में डाल अपनी टीम को 3-0 से आगे कर जीत को लगभग पक्की कर दी. पनामा इस अंतर को पाट नहीं पाई और न ही विश्व कप में गोल का खाता खोल पाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य बड़ी ख़बरें </strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/delhi-9th-day-of-arvind-kejriwals-protest-ias-association-ready-for-talk-891368">धरने का 9वां दिन: बातचीत के लिए तैयार IAS एसोसिएशन, कांग्रेस बोली- अवसरवादी हैं केजरीवाल </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/law-minister-says-dont-question-govts-intention-on-next-cjis-appointment-891316">अगले चीफ जस्टिस के सवाल पर कानून मंत्री ने कहा- सरकार की नीयत पर सवाल मत उठाइए </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/business/icici-bank-appoints-sandeep-bakhshi-as-coo-kochhar-to-remain-on-leave-891330">जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी चंदा कोचर, संदीप बख्शी होंगे ICICI बैंक के नए सीओओ </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/uttar-pradesh-mob-kills-man-on-information-of-cow-slaughter-in-hapur-891369">यूपी: हापुड़ में गो हत्या के आरोप में शख्स की पीट-पीट कर हत्या, 25 के खिलाफ केस दर्ज </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/daati-maharaj-accused-of-rape-may-be-present-in-crime-branch-tommorow-891379">रेप के आरोपी दाती महाराज ने पेशी के लिए पुलिस से मांगी दो दिन की मोहलत </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/gadgets/google-pixel-2-128gb-selling-for-rs-10999-moto-x4-for-rs-6999-on-flipkart-891318">Flipkart Super Value Week: 70,000 रुपये वाला Google Pixel 2 महज 10,999 रुपये में खरीदें</a></strong></p>  

from sports https://ift.tt/2K7A3hj

No comments:

Post a Comment

रणजी ट्रॉफी में एक साथ खेलेंगे विराट-पंत? अचानक सामने आई खुशी देने वाली जानकारी!

विराट कोहली और ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब इन दोनों का नाम रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली के स...