Reality Of Sports

Monday, 30 March 2020

कोरोना के कहर के बावजूद बेलारूस प्रीमियर लीग जारी

Belarus Premier League continues despite Corona's havoc  Image Source : TWITTER/DINAMOMINSK

मिंस्क। कोरोनावायरस महामारी के कारण एक तरफ जहां एक तरफ पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं, वहीं बेलारूस प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट अब भी जारी हैं जिसे देखने के लिए दर्शक भी बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंच रहे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बेलारूस प्रीमियर लीग, विदेशी फैन्स का भी ध्यान अपनी ओर खींच रही है और मौजूदा समय में यह यूरोप का एकमात्र टूर्नामेंट हैं जो कि चल रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, डर्बी में इस धरती पर एकमात्र आधिकारिक फुटबॉल मैच था। शनिवार को पूर्वी यूरोपियन कंटी में करीब छह टॉप मैच देखने को मिले और इनमें एफसी मिंस्क और डायनेमा मिंस्क के बीच खेला गया मैच भी शामिल था, जिसमें करीब 3000 दर्शक पहुंचे थे।

बेलारूस फुटब\ल महासंघ के प्रवक्ता अलेक्सांद्र एलेनिक ने कहा कि मैचों को जारी रखने के लिए सावधानी बरती जा रही है।

उन्होंने कहा, "हमने खेल मंत्रालय द्वारा सुझाए गए सभी उपाय किए हैं। सभी जो प्रशंसकों के संपर्क में हैं, उन्हें दस्ताने आपूर्ति की जाती है।"

इस बीच, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंदर लुकाशेंको ने बीमारी से निपटने के लिए अपने नागरिकों को वोदका पीने का सुझाव दिया है और कहा है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।

बेलारूस में कोरोनावायरस के अब तक 100 से भी कम मामले सामने आए हैं और अब तक यहां एक भी मौत नहीं हुई है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2QZqumz

Paulinho Among Footballers Stranded By China's Coronavirus Lockout

Paulinho reportedly heads a long list of foreign stars locked out of China as the country attempts to stop imported coronavirus cases.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2UPRXbH

कोविड-19 : नेमार ने सोशल डिस्टेनसिंग नियम के उल्लंघन की बात नकारी

Covid-19: Neymar refuses to violate social distancing rules  Image Source : GETTY IMAGES

रियो डी जनेरियो। फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलने वाले नेमार ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन की बात को नकारा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजील के इस स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर मांगराटिब की फोटो पोस्ट की थी जिसमें वे कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद नेमार की काफी आलोचना की गई थी।

नेमार के मैनेजमेंट ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा, "नेमार जूनियर का जो फोटो है उसमें वे उन लोगों के साथ हैं जो पेरिस से ब्राजील आ रहे थे और उन्हें एकांतवास में रखा गया था।"

बयान के मुताबिक, "नेमार ने अपना घर खोल रखा है, ताकि वे लोग अपने परिवार से मिलने से पहले 14 दिन यहां बिता सकें। यह घर एकांतवास के नियमों का पालन करता है और पूरी तरह से अलग-थलग है।"

कोरोनावायरस के कारण पीसीएजी ने नेमार को अपने देश लौटने की इजाजत दे दी थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2UqxqeK

शारीरिक रूप से घर में, मानसिक रूप से वानखेड़े में हूं: सूर्यकुमार यादव

Physically at home, mentally in Wankhede: Suryakumar Yadav  Image Source : GETTY IMAGWS

मुंबई। घरेलू क्रिकेट में एकदिवसीय प्रारुप में शानदार लय में चल रहे मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण शारीरिक रुप से अपने घर पर जरूर है लेकिन मानसिक तौर वह वानखेड़े स्टेडियम में है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अगर देश भर में लॉकडाउन नहीं होता तो रविवार को वानखेड़े के मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला मैच मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया होता। 

कोविड-19 के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाला गया है लेकिन सरकार के द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन के कारण इसके रद्द होने की संभावना अधिक है। यादव ने वानखेड़े मैदान और अपने घर में रहने की तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया,‘‘ मानसिक रूप से वानखेड़े स्टेडियम में हूं। शारीरिक रूप से घर में हूं। यह समय भी गुजर जाएगा।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3aFmBLe

आईओए ने किया कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये सहयोग का वादा

COVID 19 Image Source : AP

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में सोमवार को पूरा सहयोग और योगदान करने का वादा किया। आईओए ने कहा कि उसकी सदस्य राष्ट्रीय महासंघ और राज्य मान्यता प्राप्त इकाईयां भी मदद को आगे आयेंगी। 

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने संस्था के ट्विटर हैंडल पर बयान में लिखा, ‘‘हम इस लड़ाई में उन सभी के आभारी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी से लड़ने में जुटे हैं। ’’ 

एक अन्य ट्वीट में आईओए ने कहा कि साइकिलिंग महासंघ और भारतीय गोल्फ संघ ने पहले ही वित्तीय मदद का वादा कर दिया है। 

आईओए ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन ओंकार सिंह कोविड-19 से पैदा हुए संकट से देश की लड़ाई में महासंघ की ओर से एक लाख रूपये का योगदान करना चाहते हैं। ’’ 

इसके अनुसार, ‘‘कोविड-19 महामारी की लड़ाई के लिये भारतीय गोल्फ संघ के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डी अंबु (सेवानिवृत्त्) ने संघ की ओर से 10 लाख रूपये दान में दिये हैं। ’’ 

मेहता ने लिखा, ‘‘भारतीय ओलंपिक संघ और इसकी सदस्य राष्ट्रीय खेल महासंघ और राज्य ओलंपिक संघ देश की इस संकट के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने का वादा करते हैं। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3azFn76

अगर प्रीमियर लीग जून तक पूरी नहीं हो पाती है तो इसे रद्द कर देना चाहिए : हैरी केन

If Premier League is not completed by June then it should be canceled: Harry Kane Image Source : GETTY IMAGES

लंदन। इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन ने कहा है कि अगर प्रीमियर लीग जून तक पूरी नहीं हो पाती है तो इसे रद्द कर देना चाहिए। कोरोनावायरस के कारण प्रीमियर लीग के मैच अभी नहीं खेले जा रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड में सभी फुटबाल मैच 30 अप्रैल तक स्थगित क दिए गए हैं।

बीबीसी की रिपोट के मुताबिक केन ने कहा, "मुझे पता है कि सीजन खत्म करने के लिए लिए प्रीमियर लीग जो बन सकता है, उसे वह करेगी।"

उन्होंने कहा, "एक समय होता है जब सारी हद खत्म हो जाती है और मेरे लिए वह हद जून है।"

इससे पहले टॉटनेहम स्पर के पूर्व खिलाड़ी जैमी रेडनैप ने इंस्टाग्राम पर कहा था कि, "जुलाई-अगस्त में खेलना और अगले सीजन के आगे बढ़ा देना मुझे इसमें ज्यादा फायदा नजर नहीं आता है।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bBOR1z

आईटीटीएफ ने अपनी 30 जून तक की सभी प्रतियोगिताएं की निलंबित

Table Tennis Image Source : TWITTER

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कोविड-19 महामारी के कारण 30 जून तक उन सभी प्रतियोगिताओं को निलंबित कर दिया जिसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जरूरत थी। 

आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर रविवार को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस कार्यक्रम पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा की। 

आईटीटीएफ ने कहा, ‘‘ कोविड-19 महामारी और तोक्यो 2020 ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों के स्थगन के कारण जारी अनिश्चितता को देखते हुए आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति इस निर्णय पर पहुंची है कि 30 जून तक जिन टूर्नामेंटों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जरूरत है उसे निलंबित किया जाता है।’’

आईटीटीएफ ने इसके साथ ही मार्च 2020 की रैंकिंग सूची को बंद (फ्रीज) करने का फैसला किया है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2QSpKiX

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...