Reality Of Sports

Monday 30 July 2018

Injury-Time Winner Hands Thomas Tuchel First Win With Paris Saint-Germain

Virgiliu Postolachi, 18, curled a stunning shot past Antonio Adan to settle the friendly after Atletico had recovered from 0-2 down.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2LO8gmz

यौन उत्पीड़न के आरोप पर हिमा दास के कोच ने कहा-आरोप झूठे निकले तो खिलाड़ी को मिले सजा

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे एथलीट हिमा दास के कोच निपोन दास ने अपने बचाव में सफाई दी है. निपोन दास का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने कुछ नहीं किया है. कोच निपोन दास ने एक ऑडियो मैसेज में ये बात कही है. निपोन इस ऑडियो में कह रहे हैं कि, 'मुझ पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के सभी आरोप झूठे हैं. मेरे ऊपर ये आरोप लगाने वाली ये महिला खिलाड़ी मेरे पास कोचिंग के लिए आती रही. अगर मैं दोषी पाया गया तो मुझे सजा मिलनी चाहिए लेकिन अगर मेरे ऊपर लगाए इल्जाम फर्जी निकले तो उस महिला खिलाड़ी को सजा मिलनी चाहिए.'</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल 22 जून को एक महिला खिलाड़ी ने कोच निपोन दास पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. खिलाड़ी का आरोप है कि कोच निपोन ने गुवाहाटी के सारुसजाई स्टेडियम में ट्रेनिंग के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया. कोच निपोन दास हाल ही में आईएएएफ के वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली हिमा दास के कोच हैं. हिमा ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस ऑडियो मैसेज में निपोन आगे कहते हैं, 'मैं दोषी नहीं हूं. आप मेरे बाकी स्टूडेंट्स से पूछ सकते हैं. पुलिस ने मुझसे इस मामले में सहयोग करने को कहा है और मैं वही कर रहा हूं. इन्क्वाइरी अभी चल रही है'.</p>

from sports https://ift.tt/2K9CL1z

ये आंकड़े दे रहे गवाही बर्मिंघम में विराट का वार होगा, जबरदस्त, जोरदार और शानदार होगा

विराट कोहली का बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है और वो तब और भी ज्यादा अच्छा लगता है जब विराट शतक बनाकर बल्ला आसमान की तरफ दिखाते हैं। वैसे तो शतक बनाना विराट के लिए नई बात नहीं है, वो उनकी आदत में शुमार है लेकिन विराट के इंग्लैंड फैन्स अब तक इस रुप से वाकिफ नहीं है लेकिन इस बार इंग्लिश फैन्स के सामने निडर कप्तान और बेखौफ बल्लेबाज है।

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2K4wNiw

इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती से निपटने के लिए तैयार: अजिंक्य रहाणे

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को शुरू होने में बहुत कम दिनों का समय बाकी रह गया है। 1 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि टीम इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है और खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। टीम पूरी तरह से तैयार है और खुद को साबित करना चाहती है। रहाणे ने कहा, 'हम खेलना चाहते हैं। मुझे विदेशों में अच्छा करने की चुनौती पसंद है। इंग्लैंड में गेंद स्विंग होती है और यहां भी ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की तरह खेलना मुश्किल है। लेकिन मुझे ये चुनौती पसंद है। जैसा कि मैं हमेसा कहता हूं, मैं मैच दर मैच अपनी रणनीति बनाता हूं। इंग्लैंड में भी मैं हर मैच के साथ रणनीति बनाऊंगा। मैं एक समय पर सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान दूंगा।' (Also Read: अपनी ही टीम पर माइकल वॉन का बड़ा बयान, कहा- इंग्लैंड में इतना दम नहीं कि सीरीज के हर मैच जीत सके)

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2mUQjVz

टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी, खराब फॉर्म से जूझ रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के रिकॉर्ड उड़ा देंगे आपके होश

टेस्ट सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि इस बार अंग्रेज़ों को 'विराट' इम्तिहान देना होगा। मैदान पर ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा क्योंकि ये टीम इंग्लैंड में ना हारने गई है और ना ही ड्रॉ कराना इस टीम का मकसद है।

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2K4wyE8

अपनी ही टीम पर माइकल वॉन का बड़ा बयान, कहा- इंग्लैंड में इतना दम नहीं कि सीरीज के हर मैच जीत सके

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त से खेला जाना है। हर कोई मान रहा है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इंग्लैंड की मौजूदा टीम इतनी अच्छी नहीं है कि वो सीरीज के सारे मैच जीत सके। वॉन ने कहा, 'इंग्लैंड हर मैच नहीं जीतेगी। वो इतने मजबूत नहीं हैं कि हर मैच जीत सकें।' साथ ही वॉन ने जो रूट पर भी बड़ी बात कही और बोला कि रूट के साथ अब तक समस्या ये है कि वो बतौर कप्तान शतक नहीं लगा सके हैं। वॉन ने कहा, 'रूट ने वनडे सीरीज में अपनी फॉर्म हासिल कर ली है और उन्होंने शतक लगाने के बाद गुस्सा और रिएक्शन दिखाया था। उन्हें कुद पर भरोसा रखना होगा।'(Also Read: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का 'लकी चार्म' दिलाएगा जीत, साल 2007 में भी था टीम में)

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2mUQhwV

नेमार ने स्वीकारी गलती, कहा-'हां, मैंनें वर्ल्ड कप के दौरान ओवररिएक्ट किया'

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> नेमार का एक वीडियो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में नेमार स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने फुटबॉल विश्वकप में फाउल का शिकार होने पर 'ओवररिएक्ट' किया था. फीफा वर्ल्ड कप से ब्राजील के बाहर होने के बाद नेमार ने अपनी  ओवर रिएक्ट करने के बारे में कोई भी बात नहीं की थी. मगर इस वीडियो के जरिए से वर्ल्ड कप खत्म होने के एक महीने के भीतर ही नेमार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.</p> <p style="text-align: justify;">नेमार फुटबॉल विश्वकप के दौरान कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर प्रतिक्रियाएं देने के लिए काफी ट्रोल हुए थे. नेमार अक्सर मैदान पर नौटंकी करते और लड़ते-झगड़ते देखे जाते हैं. नेमार इससे पहले कभी इस बात को स्वीकार नहीं करते थे. लेकिन हाल ही में आए इस वीडियो में ना सिर्फ अपनी इन हरकतों के बारें में बात कर रहे हैं बल्कि अपनी गलती भी स्वीकार कर रहे हैं. ये वीडियो एक स्पॉन्सर के विज्ञापन के लिए बनाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो में नेमार बोलते हुए नजर आ रहे हैं - 'आपको लगता है कि मैं कभी कभी ओवररिएक्ट करता हूं, हां कभी कभी मैं ओवररिएक्ट करता हूं.मैं कभी कभी बहुत बिगड़ा हुआ बर्ताव करता हूं, इसलिए नहीं क्योंकि मैं कोई बिगड़ैल बच्चा हूं बल्कि इसलिए क्योंकि अभी भी मुझे तनाव झेलना नहीं आता'.</p> <p style="text-align: justify;">'मेरे भीतर अभी भी एक बच्चा है जिसे जिंदा रखने के लिए मैं लड़ता भिड़ता रहता हूं.अपनी आलोचना को स्वीकार करने में मुझे वक्त लगा. खुद को शीशे में देखने और बदलने में मुझे वक्त लगा.मैं गिरा, मगर जो गिरता है वही खड़ा भी हो पाता है. आप या तो मुझ पर पत्थर फेंक सकते हैं या मेरी मदद कर सकते हैं'.</p>

from sports https://ift.tt/2K6CSem

"More Interested In Talking About...": Sanju Samson's Act Minutes After T20 World Cup Selection Wins Hearts

Wicketkeeper-batter Sanju Samson has been named in India's squad for the upcoming T20 World Cup from Latest All News, All Info, Sports...