पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड दौरे पर गई राष्ट्रीय टीम ने पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर के इस दावे पर टिप्पणी से इनकार कर दिया कि पूर्व कप्तान यूनिस खान ने एक बार अनचाही सलाह देने पर उनके गले पर चाकू रख दिया था । फ्लावर ने यह सनसनीखेज आरोप एक क्रिकेट पॉडकास्ट में लगाये जिसमें उन्होंने 2014 से 2019 तक पाकिस्तानी टीम के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया ।
यूनिस इस समय पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच हैं । पीसीबी ने इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है लेकिन बोर्ड के एक जानकार सूत्र ने बताया कि यह घटना 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन की है । सूत्र ने कहा कि यह कोई संजीदा धमकी नहीं थी बल्कि नाश्ते की टेबल पर किया गया हल्का फुल्का मजाक था ।
सूत्र ने कहा ,‘‘ ग्रांट फ्लावर इसे जिस तरह से पेश कर रहे हैं, वह गलत है । यूनिस ने मजाक में मक्खन लगाने वाला चाकू उठाकर ग्रांट के सामने रखकर कहा था कि नाश्ते की टेबल पर सलाह देने की बजाय उन्हें चैन से खाने दें ।’’
फ्लावर ने उस घटना के बारे में कहा है कि मुख्य कोच मिकी आर्थर को बीच बचाव करके यूनिस को शांत करना पड़ा था । पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर ने वोर्सेस्टरशर में संपर्क करने पर कहा कि इस मसले पर अभी कोई बयान नहीं दिया जायेगा ।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZrSxyw
कराची। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिये था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिये जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें।
उन्होंने कहा,‘‘पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं। उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जायेगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है।’’
इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा,‘‘सरफराज ने पाकिस्तान के लिये कुछ अच्छी जीत दर्ज की है। वह अच्छा कप्तान बन रहा था लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुका था, उसे पद से हटा दिया गया।’’
इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया।
इंजमाम ने कहा,‘‘सरफराज ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया। उसे कुछ और समय दिया जाना चाहिये था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया।’’
उल्लेखनीय है, वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान ने 9 में से 5 मैच जीते थे वहीं उनका एक मैच ड्रॉ भी रहा था। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान को DLS मैथड की मदद से 89 रनों से मात दी थी।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31GdqIQ
पाकिस्तान लिमिटेड ओवर के कप्तान बाबर आजम ने पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शसन कर हर किसी को प्रभावित किया है। टेस्ट में वह 45 तो वनडे और टी20 में 50 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं। इस वजह से बाबर आजम की तुलना अकसर विराट कोहली से होती रहती है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह अभी विराट से काफी पीछे हैं और उन्हें अभी बहुत कुछ हासिल करना है। लेकिन अब बाबर आजम का कहना है कि उनकी तुलना करनी ही है तो विराट कोहली से नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व लेजेंड बल्लेबाजों से करें।
बाबर ने पाकिस्तानी मीडिया 'क्रिकेट पाकिस्तान' से बात करते हुए कहा, ''मैं विराट कोहली से अपनी तुलना नहीं चाहता। बेहतर होगा मेरी तुलना पाकिस्तानी लीजेंड्स की जाए। जैसे जावेद मियांदाद, युसूफ या युनूस खान।''
विराट कोहली और बाबर आजम ही वर्ल्ड क्रिकेट में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। विराट कोहली जहां वनडे में शीर्ष पर हैं, वहीं टेस्ट और टी20 में वह दूसरे और 10वें स्थान पर हैं। बात बाबर आजम की करें तो टी20 में शीर्ष पर हैं, वहीं वनडे में तीसरे और टेस्ट में 5वें स्थान पर हैं।
बाबर ने विराट कोहली से अपनी तुलना करने पर हाल ही में कहा था "मेरे लिए विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं अभी उनसे काफी पीछे हूं। मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना है। मैं उनके जैसा खिलाड़ी बनकर पाकिस्तान को मैच जीताना और रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं।"
इसी के साथ बाबर ने कहा कि वह दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और वह अन्य परिस्थितियों में दूसरे खिलाड़ियों को खेलता देखकर सीखते हैं।
बाबर ने कहा "हां, मैं कोशिश करता हूं और इस बात पर नजर रखता हूं कि शीर्ष खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं देखता हूं कि वो कैसा खेल रहे हैं। वे विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी करते हैं, उनकी अपरोच क्या है। मैं हमेशा यह कल्पना करने की कोशिश करता हूं कि मैं उस परिस्थिति में उस गेंदबाज के खिलाफ क्या करता।"
उल्लेखनीय है, पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलने पहुंच गई है। वहां उन्होंने क्वारनटाइन के दौरान अपना ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दिया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2D8DRwV
प्रीमियर लीग चैम्पियन बनने के बाद पहले मैच में लीवरपूल को मैनचेस्टर सिटी ने 4 .0 से हरा दिया। लीवरपूल की टीम उस फॉर्म में नजर ही नहीं आई जिसकी वजह से वह चैम्पियन बनी थी।
सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने कहा ,‘‘ लगता है कि पिछले सप्ताह उन्होंने ज्यादा बीयर पी ली थी ।’’ सिडनी के लिये केविन डि ब्रून, रहीम स्टर्लिंग और फिल फोडेन ने गोल किये ।
More to follow...
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZxmHAr
भारतीय क्रिकेट टीम के टर्बनेटर कहे जाने वाले स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आज 40 साल के हो गए हैं। 40 साल की उम्र में हरभजन लगभग इसका आधा हिस्सा भारतीय क्रिकेट की सेवा में लगा चुके हैं। हालांकि फिलहाल उन्हें नेशनल टीम में लंबे से मौका मौका नहीं मिला है लेकिन बावजूद इसके वह टी-20 फॉर्मेट में सक्रिय हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम खिलाड़ी हैं।
पंजाब के जलांधर शहर के एक छोटे से गांव के रहने वाले हरभजन को साल 1998 में पहली बार भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था। भारतीय क्रिकेट का यह वह दौर था जहां तेजी से चीजें बदल रही थी। उनके डेब्यू के दो साल के भीतर ही टीम के कप्तान बदल गए और उसी समय टीम इंडिया में कई नए चेहरों पर भी भरोसा जताया गया था।
भारतीय टीम में बदलती हुई चीजों के साथ हरभजन की किस्मत भी बदली और साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह रातों रात हीरो बन गए। हरभजन ने इस टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी और टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर आई थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया लगातार 15 टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी थी। सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था और कंगारु टीम ने महज तीन दिन के भीतर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पहले मैच में मिली हार के बाद कप्तान सौरव गांगुली की अगुआई में भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना था। कप्तान सौरव गांगुली ने युवा हरभजन सिंह पर अपना भरोसा दिखाया था। क्योंकि टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले इस सीरीज में नहीं खेल रहे थे।
विजयरथ रथ पर सवार कप्तान रिकी पोंटिंग की सेना दूसरे टेस्ट मैच में बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरी थी लेकिन हरभजन सिंह ने उनके इस अभियान को रोकने का ढृढ़ संकल्प ले चुके थे।
इस मैच में हरभजन की फिरकी का ऐसा चादू चला कि कंगारू टीम के खिलाड़ी कुछ समझ ही नहीं आ पाए। हरभजन ने ईडन गार्डन्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे, जिसकी बदौलत भारत ने यह मैच जीतकर सीरीज बराबर कर दी।
ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोकने के बाद दोनों टीमों को तीसरे टेस्ट के लिए चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भिड़ना था। सीरीज बराबरी होने के बाद तीसरा मैच निर्णायक हो चुका था।
वहीं हरभजन पूरी तरह से अपने लय में आ चुके थे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में मन में उनका एक खौफ बैठ गया था। चेन्नई टेस्ट में भी हरभजन ने अपना जादू बिखेरा। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर खलबली मचा दी। हरभजन की दमदार गेंदबाजी के बदौलत ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें कि हरभजन सिंह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। हरभजन भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 417 विकेट अपने नाम किए हैं।
वहीं टेस्ट के अलावा उन्होंने 236 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए हैं जबकि 28 टी-20 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3isrITl
क्रिकेट के मैदान पर अकसर अपने प्रदर्शन से शीर्ष पर रहने वाले विराट कोहली ने इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2020 में भी बाजी मारी है। विराट कोहली इस लिस्ट में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ते हुए भारत के सबसे महंगे सेलिब्रिटी बन गए हैं। विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 66.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह प्रति पेड पोस्ट 2.2 करोड़ रुपये लेते हैं।
ब्रिटेन की सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी HOPPER HQ ने ‘INSTAGRAM RICH LIST 2020’ का हाल ही में ऐलान किया है। इस लिस्ट में विराट कोहली 26वें स्थान पर हैं, वहीं प्रियंका चोपड़ा 28वें स्थान पर हैं। प्रियंका चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर एक पेड पोस्ट पर लगभग 2.15 करोड़ रुपये मिलते हैं।
पिछले साल की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा विराट कोहली से 4 पायदान आगे थी। बीते साल प्रियंका 19वें तो विराट कोहली 23वें स्थान पर थे।
बता दें, इस लिस्ट में हॉलीवुड स्टार और पूर्व रेसलर ड्वेन जॉनसन हैं जो इंस्टाग्राम पर एक पेड पोस्ट के लगभग 7.58 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, वहीं दूसरे नंबर पर काइली जेनर हैं जो एक पेड पोस्ट के 7.36 करोड़ रुपये लेती हैं। तीसरे नंबर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं जो एक पेड पोस्ट के 6.64 करोड़ रुपये लेते हैं।
हाल ही में लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर कमाई करने का एक आंकड़ा सामना आया था जिसमें विराट कोहली ने 3.6 करोड़ रुपए कमाए थे। विराट कोहली इस सूची में छठें स्थान पर थे।
‘अटेन’ ने 12 मार्च और 14 मई के दौरान ये आंकड़े जुटाये हैं जब कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया के खेल पूरी तरह से ठप्प थे। सूची के अनुसार कोहली ने अपनी प्रायोजित पोस्ट के जरिये कुल 379,294 पौंड की कमाई की जो प्रत्येक पोस्ट 126,431 पौंड रही। भारतीय करंसी में उनकी यह कमाई करीब 3.6 करोड़ रुपए की है।
पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में शीर्ष पर हैं जिनकी कमाई लगभग 18 लाख पौंड रही जबकि अर्जेंटीना और एफसी बार्सिलोना स्टार लियोनल मेस्सी (12 लाख पौंड) तथा पीएसजी के नेमार (11 लाख पौंड) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
बास्केटबाल के महान खिलाड़ी शाक्विले ओनील (583,628 पौंड) और इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान डेविड बेकहम (405,359 पौंड) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
स्वीडन के फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच (184,413 पौंड), एनबीए के पूर्व स्टार ड्वेन वेड (143,146 पौंड), ब्राजीली फुटबॉलर दानी एल्व्स (133,694 पौंड) और मुक्केबाज एंथोनी जोशुआ (121,500 पौंड) शीर्ष 10 में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2NS4wjr