Reality Of Sports

Saturday, 30 May 2020

Virat Kohli Is A "Bit Like Sachin Tendulkar", Says Ian Gould

Umpire Ian Gould lavished praise on Virat Kohli and likened the India captain to Sachin Tendulkar.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gzGneR

Three-Time Olympic Gold Medallist Bobby Joe Morrow Dies At 84

Bobby Joe Morrow remains one of just four men to win 100m, 200m and 4x100m gold medals at a single Olympics.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dkMu4m

कोरोना महामारी के बीच देश में फुटबॉल की वापसी चाहते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति जेरे बोलसोनारो

Jair Bolsonaro Image Source : AP

ब्राजील भले ही कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह ग्रस्त है लेकिन वहां के राष्ट्रपति जेरे बोलसोनारो फुटबॉल की जल्द से जल्द वापसी चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फुटबालरों पर कोविड-19 बीमारी का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ब्राजील को फुटबॉल का पर्याय माना जाता रहा है जिसने विश्व फुटबॉल को पेले से लेकर नेमार तक कई दिग्गज फुटबॉलर दिये हैं। लेकिन अभी ब्राजील लेटिन अमेरिकी देशों में कोरोना वायरस प्रकोप का केंद्र बना हुआ है। 

ब्राजील में इस महामारी के कारण मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा शुक्रवार तक 27,878 था और सर्वाधिक मौतों के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इस देश में मार्च के मध्य से ही फुटबॉल मैच नहीं हो रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति बोलसोनारो ने हाल में रेडियो गुइबा से कहा कि फुटबॉलरों की कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना कम है। 

यह भी पढ़ें-  COVID-19 : पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद 3 महीने बाद भारत लौटे

बोलसोनारो, ‘‘फुटबॉलर क्योंकि युवा खिलाड़ी होते हैं इसलिए अगर उन्हें कोरोना वायरस पकड़ लेता है तो उनकी मौत की संभावना बहुत कम होगी। ’’ बोलसोनारो ने इससे पहले मार्च में दावा किया था कि वह पूर्व में खिलाड़ी रहे हैं और अगर उन्हें यह वायरस जकड़ लेता है तब भी उन्हें हल्की जुकाम ही लगेगी। 

राष्ट्रपति ने कहा कि फुटबॉल की वापसी के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी और उससे जुड़ी परेशानियों को दूर कर करना है। उन्होंने कहा कि शीर्ष खिलाड़ियों के पास धन की कमी नहीं है लेकिन छोटी क्षेत्रीय लीग के खिलाड़ियों का अपने परिवार चलाने के लिये खेलना जरूरी है। 

यह भी पढ़ें- आईओसी ने संशोधित वेटलिफ्टिंग क्वाालीफिकेशन सिस्टम को दी मंजूरी

मार्च में जब फुटबॉल मैच रोके गये थे तब क्षेत्रीय स्तर के मैच चल रहे थे। राष्ट्रीय चैंपियनशिप मई में शुरू होनी थी लेकिन उसके लिये अब तक कोई ठोस योजना नहीं बनायी गयी है। 

बोलसोनारो और उनके बेटे ने 19 मई को रियो के दो शीर्ष क्लबों वास्को डि गामा और फ्लेमेंगो के प्रमुखों से बात की थी। रियो के मेयर मार्सेलो क्रीवेला ने जून में अभ्यास शुरू करने की अनुमति दे दी है और उन्हें लगता है कि जुलाई में किसी समय खाली स्टेडियमों में मैचों का आयोजन शुरू हो सकता है।

 

from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dk9fp9

विराट कोहली ने इस खास प्लान के साथ जब एशिया कप 2012 में पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई थी धज्जियां

Virat Kohli Reveals How he negated threat of Saeed Ajmal in 2012 Asia Cup Image Source : GETTY

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की गिनती इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। विराट कोहली अभी तक 70 अंतरराष्ट्रीय शतक है, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2012 में खेली गई 183 रन की पारी को करियर की गेंम चेंजिंग पारी बताया है। इस पारी के दौरान कोहली ने खतरनाक दिख रहे पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल की एक खास प्लान के साथ धज्जियां उड़ाई थी।

आर अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा 'मैंने अपने आप से कहा कि मैं उसे एक लेग स्पिनर समझ कर खेलूंगा क्योंकि उसके दूसरा का सामना करना काफी मुश्किल था। उसका ऑफ स्पिन इतना घातक नहीं था। तो मैंने कहा कि मैं उसे लगातार कवर के ऊपर से मारूंगा, इससे मुझे फायदा मिला। जैसे ही मैंने उसके दूसरा पर प्रहार करना शुरू किया तो उसकी डराने की क्षमता कम हो गई।'

कोहली ने आगे कहा 'उस मैच में मैंने अजमल के खिलाफ अधिकतर रन ऑफ साइड में ही मारे। मेरा उद्देश्य सिर्फ यही था कि मैं उसको दूसरा के खिलाफ अस्थिर कर सकूं। वह मुझे दूसरा डालने से डर रहा था और मैं अपने खेल के शीर्ष पर पहुंच गया था।'

ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी टीम में मिली जिम्मेदारी के लिए वसीम अकरम ने दी सकलैन मुश्ताक को बधाई

बता दें, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 330 रन का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को भारत ने विराट कोहली के 183 रनों की मदद से 11 गेंद रहते ही हासिल कर लिया था।

इस मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खराब फील्डिंग कर महेंद्र सिंह धोनी को गुस्सा भी दिला दिया था। इसका खुलासा भी कोहली ने किया। कोहली ने बताया  'उस मैच में मैं डीप मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहा था और रोहित डीप स्क्वायर लेग पर खड़ा था। जब गेंद हमारी तरफ आई तो रहोति और मैं दोनों गेंद को पकड़ने के लिए गए उस दौरान मेरे सिर का दाहिना हिस्सा रोहित के कंधें पर जा लगा। तब हमने तीन रन दिए जहां हमें एक रन देना चाहिए था। एमएस इसे देखकर खुश नहीं थे। उनकी प्रतिक्रिया ऐसी थी कि ये दोनों टकरा कैसे सकते हैं और तीन रन कैसे दे सकते हैं।'



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eB49oY

पाकिस्तानी टीम में मिली जिम्मेदारी के लिए वसीम अकरम ने दी सकलैन मुश्ताक को बधाई

Saqlain Mushtaq Image Source : GETTY

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक को इंटरनेशनल प्लेयर डवलपमेंट का मुखिया बनने पर बधाई दी है। अकरम ने ट्वीट कर मुश्ताक को पाकिस्तानी टीम में मिली इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि मुश्ताक का अनुभव टीम के वर्तमान और भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण साबित होगा।''

आपको बता दें कि बिते गुरुवार को पीसीबी ने मुश्ताक को यह जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं मुश्ताक के अलावा पीसीबी ने ग्रांट ब्रैडबर्न को हाई परफॉर्मेंस कोच का मुखिया बनाया गया है जबकि अशीर मलिक हाई परफॉर्मेंस ऑपरेशन के मैनेजर नियुक्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें-  पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी को विराट कोहली ने बताया करियर की 'गेम चेंजर'

पीसीबी ने यह तीनों ही नियुक्ति उम्मीदवार के इंटरव्यू और प्रजेंटेशन के आधार पर की है जिसमें पीसीबी क्रिकेट कमिटी भी शामिल थी।

मुश्ताक पाकिस्तान टीम के लिए 1995 से 2004 के बीच हिस्सा रहे हैं। ऐसे में वह उनकी जिम्मेदारी है कि वह मौजूदा टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उनके विकास के लिए काम करें।

यह भी पढ़ें- DRS का ये फनी अंदाज देखकर आर अश्विन नहीं रोक पाए अपनी हंसी, शेयर किया ये मजेदार वीडियो

सकलैन मुश्ताक अपने समय के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी में 'दूसरा' इजाद करने का श्रेय उन्हें ही जाता है। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंड ईयर में सबसे अधिक 65 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने दर्ज किया था।

सकलैन मुश्ताक इससे पहले बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच के तौर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वह पाकिस्तान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ कंसलटेंट के तौर भी काम कर चुके हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3erUeBY

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब कोहली और रोहित की इस हरकत से नराज हो गए थे एमएस धोनी

ms dhoni angry on virat kohli and rohit sharma in match against pakistan Image Source : GETTY IMAGES

भारत और पाकिस्तान एक दूसरे की चिर-प्रतिद्वंदी टीमें है। राजनेतिक मसलों की वजह से पिछले काफी समय से यह दोनों टीमें द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेल पा रही है, इस वजह से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही इन दोनों का सामना हो पाता है। जब यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती है तो खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी पूरी गंभीरता से मैच को लेते हैं। इस दौरान अगर किसी खिलाड़ी से कोई गलती हो जाए तो वो बर्दाश नहीं होती है। ऐसा ही कुछ एशिया कप 2012 के दौरान हुआ था जब रोहित शर्मा और विराट कोहली की फील्डिंग को देखकर महेंद्र सिंह धोनी गुस्सा हो गए थे। इसका खुलासा खुद विराट कोहली ने आर अश्विन के साथ लाइव चैट के दौरान किया है।

विराट कोहली ने एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और उनके बीच तालमेल की कमी के कारण हुई एक मिस फील्डिंग के बारे में बताया जिसकी वजह से उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुस्सा हो गए थे।

कोहली ने बताया 'उस मैच में मैं डीप मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहा था और रोहित डीप स्क्वायर लेग पर खड़ा था। जब गेंद हमारी तरफ आई तो रहोति और मैं दोनों गेंद को पकड़ने के लिए गए उस दौरान मेरे सिर का दाहिना हिस्सा रोहित के कंधें पर जा लगा। तब हमने तीन रन दिए जहां हमें एक रन देना चाहिए था। एमएस इसे देखकर खुश नहीं थे। उनकी प्रतिक्रिया ऐसी थी कि ये दोनों टकरा कैसे सकते हैं और तीन रन कैसे दे सकते हैं।'

ये भी पढ़ें - पूर्व अपंयार इयान गुल्ड ने विराट कोहली को बताया 'मॉडल', दिया यह बड़ा बयान

बता दें, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 330 रन का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को कोहली के 183 रन की बदौलत भारत ने आसानी से हासिल कर लिया था। विराट कोहली ने इस इनिंग को करियर की गेम चेंजर पारी भी बताई।

विराट ने कहा  "उनकी गेंदबाजी आक्रामक व काफी दमदार थी। उस समय उनकी गेंदबाजी काफी चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि उसमें विविधता थी। उनके पास शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, उमर गुल, एजाज चीमा और मोहम्मद हफीज भी थे। पहले 20-25 ओवर स्थितियां उनके पक्ष में थीं, लेकिन मुझे याद है कि मैं पाजी (सचिन तेंदुलकर) के साथ बल्लेबाजी करने से खुश था। वह उनकी वनडे में आखिरी पारी साबित हुई। उन्होंने 50 रन बनाए और हमने 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। यह मेरे लिए यादगार पल रहा।"

ये भी पढ़ें - DRS का ये फनी अंदाज देखकर आर अश्विन नहीं रोक पाए अपनी हंसी, शेयर किया ये मजेदार वीडियो

उन्होंने कहा, "यह अपने आप हुआ, क्योंकि मैं लगातार अपने आप को प्रेरित कर रहा था कि मैं इस तरह की स्थिति में खेलूं। मेरे लिए वो पारी गेम-चेंजर साबित हुई।"

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "मुझे याद है कि वह रविवार का दिन था। भारत और पाकिस्तान का मैच पूरा देश देख रहा था और हर कोई ध्यान दे रहा था। मुझे याद है कि यह काफी मुश्किल था। रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली थी और अंत में महेंद्र सिंह धोनी तथा सुरेश रैना ने तीन ओवर पहले मैच खत्म कर दिया था।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cdBR24

पूर्व अपंयार इयान गुल्ड ने विराट कोहली को बताया 'मॉडल', दिया यह बड़ा बयान

Virat Kohli and Ian Gould, Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड के पूर्व अंपायर इयान गुल्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक मॉडल करार दिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए गुल्ड ने बताया कि विराट की फिटनेस और मैदान पर उनका अंदाज किसी मॉडल से कम नहीं है लेकिन वह इस खेल को भी बहुत बारीकी से समझते हैं।

गुल्ड ने कहा, ''विराट कोहली बहुत ही मजाकिया क्रिकेटर हैं लेकिन आप उससे घंटो क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं। वह कभी-कभी मेरी तरह बल्लेबाजी करता है। मैंने उनसे कहा भी है आप भारतीय क्रिकेट में सचिन की तरह हैं जिसके पीछे पूरा देश है और आपको इसका एहसास भी नहीं होता है।''

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी को विराट कोहली ने बताया करियर की 'गेम चेंजर'

उन्होंने कहा, ''आप विराट के साथ किसी रेस्त्रां में बैठककर क्रिकेट के बारे में घंटों तक बात कर सकते हैं। वह एक बिल्कुल मॉडल की तरह है। वह आपसे इस खेल के बारे में हर तरह की जानकारी को साझा कर सकता है। वह बहुत ही शानदार इंसान हैं।''

वहीं मैदान पर विराट कोहली की आक्रमकता को लेकर गुल्ड ने कहा कि उन्हें सम्मान करना सीखना चाहिए। हालांकि कोहली सालों से आक्रमक स्वभाव के रहे हैं और उसी अंदाज में क्रिकेट खेलते आ रहे हैं इसलिए लोगों के बीच उनकी छवि ऐसी बन गई है कि वह मैदान पर विरोधियों का सम्मान नहीं करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है वह बहुत ही अच्छा इंसान हैं।''

यह भी पढ़ें- तो क्या पाकिस्तान को बाहर करने के लिए विश्वकप 2019 में इंग्लैंड से हारा भारत, मुश्ताक ने लगाया आरोप

आपको बता दें कि गुल्ड पिछले साल आईसीसी अंपायरिंग के एलीट पैनल संन्यास का एलान किया था। उन्होंने 13 सालों के अपने करियर में करीब 250 इंटरनेशनल मैचों ने अंपायरिंग की है।

वहीं विराट कोहली पिछले कुछ सालों से अपने प्रचंड फॉर्म में हैं और वह सचिन के कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। उसी में से उनका एक बड़ा रिकॉर्ड 100 इंटरनेशनल शतकों का है। विराट 70 इंटरनेशनल शतक लगाकर सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।

इसके अलावा विराट कोहली मौजूदा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं जबकि टेस्ट में वह दूसरे पाएदान पर कायम हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZTGtbi

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...