Reality Of Sports

Saturday, 30 May 2020

Ishant Sharma Recalls Steve Smith Mocking Incident, Reveals Planning Behind It

Ishant Sharma had mocked Steve Smith during the 2017 Bengaluru Test, making faces at him.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ZP1F1R

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का केंट के साथ खत्म हुआ अनुबंध

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का केंट के साथ खत्म हुआ अनुबंध  Image Source : GETTY IMAGES

अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी COVID-19 संकट के कारण 2020 के विटैलिटी ब्लास्ट में केंट के लिए वापसी नहीं कर पाएंगे। मोहम्मद नबी और केंट ने महामारी के चलते पारस्परिक रूप से अनुबंध खत्म कर दिया है।

ICC T20I के नंबर 1 ऑल-राउंडर नबी ने 2019 विटैलिटी ब्लास्ट प्रतियोगिता में केंट के लिए 9 मैचों में 147 रन बनाते हुए आठ विकेट लिए थे। कैंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउटन ने कहा, "2020 में केंट में नबी के लौटने को लेकर बहुत उत्साह था, लेकिन दुर्भाग्य से इस मौजूदा संकट कारण यह इस साल संभव नहीं है।"

उन्होंने कहा, "वह पिछले सीजन टीम, कर्मचारियों और समर्थकों के बीच बहुत लोकप्रिय थे और अपने अनुभव को पहली बार क्लब में लाना बहुत अच्छा था। उम्मीद है कि निकट भविष्य में नबी के साथ फिर से जुड़ने का अवसर मिलेगा।"

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने पिछले साल सिंतबर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। नबी ने अफगानिस्तान के लिए तीन टेस्ट खेले थे।

मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए 124 वनडे में 27.82 की औसत से 2782 रन बनाए हैं। साथ ही इस फॉर्मेट में 130 विकेट भी झटके हैं। यही नहीं, उन्होंने 78 टी20 मैचों में 1347 रन बनाने के साथ ही 69 विकेट अपने नाम किए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधि पिछले 2 महीने से स्थगति हैं। हालांकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां जल्द से जल्द क्रिकेट के वापसी की उम्मीद जताई है। 

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XHcWP7

स्कॉटिश प्रीमियरशिप क्लबों को जून से ट्रेनिंग पर लौटने के लिये मिली हरी झंडी

Football Image Source : GETTY

स्कॉटिश प्रीमियरशिप क्लबों को 11 जून से ट्रेनिंग पर लौटने की मंजूरी मिल गयी है। कोरोना वायरस के कारण मौजूदा अभियान में रूकावट आयी थी लेकिन 2020-21 के एक अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है। 

मौजूदा सत्र में सेल्टिक को चैम्पियन घोषित कर दिया गया था जिससे उसने रिकार्ड की बराबरी करते हुए लगातार नौंवा खिताब जीता था। 

हालांकि 2020-21 सत्र के लिये क्लबों को कई हफ्तों पहले ट्रेनिंग पर वापसी करनी होगा और स्कॉटिश फुटबॉल के संयुक्त प्रतिक्रिया ग्रुप पर जारी बयान के अनुसार, ‘‘ऐसा करने के लिये हमने स्कॉटिश एफए के फुटबॉल पर लगे निलंबन को स्कॉटिश प्रीमियरशिप के लिये ही 11 जून से हटाने की सिफारिश की है। ’’ 

स्कॉटिश पेशेवर फुटबॉल लीग के मुख्य कार्यकारी नील डोंकास्टर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि स्कॉटिश सरकार ने जून में फुटबॉल ट्रेनिंग को बहाल करने की हरी झंडी दे दी है। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eEcrfP

ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत इशांत के लिए है बहुत खास, खुद किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत इशांत के लिए है बहुत खास, खुद किया खुलासा Image Source : AP

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 सीरीज की जीत को याद करते हुए भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शनिवार को कहा यह किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात है।भारत ने विराट कोहली के नेतृत्व में चार मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और पहली बार क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की।

इशांत ने bcci.tv की 'ओपन नेट्स विद मयंक' सीरीज में  मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत कहा, "पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतना किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात है। यह मेरे लिए बड़ा था क्योंकि मैंने ऑस्ट्रेलिया का चार बार दौरा किया है और मुझे पता है कि यह कितना कठिन है। टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने की प्रेरणा थी।"

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आगामी टेस्ट दौरे में स्टीव स्मिथ की नकल करने की कोशिश करेंगे, जैसा कि उन्होंने 2017 में बेंगलुरु टेस्ट में किया था, तो इशांत ने जवाब दिया, "इस समय मैं विकेट लेकर और योगदान देकर अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं। मैं केवल इस पर ध्यान केंद्रित करूंगा, जब तक कि लोग मुझे कुछ शरारत करने के लिए उकसाएंगे नहीं।”

गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसका आगाज ब्रिस्बेन में (3-7 दिसंबर) होगा। दूसरा टेस्ट एडिलेड (11-15 दिसंबर), तीसरा टेस्ट मेलबर्न (26-30 दिसंबर) और आखिरी टेस्ट सिडनी (3-7 जनवरी) में खेला जाएगा।

भारतीय पेसर इशांत शर्मा फिलहाल अपने परिवार के साथ घर पर अपना समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, "लंबे समय के बाद मैं घर पर दो महीने से अधिक समय बिता रहा हूं। माता-पिता और पत्नी के साथ समय बिताकर अच्छा लग रहा हैं।"

जब मयंक ने इशांत से पूछा कि लगता है कि उन्होंने बल्लेबाजी को बहुत गंभीरता से लिया है है, तो तेज गेंदबाज ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "आप लोग। आप लोग मुझे इतना प्रताड़ित करते हो कि मुझे कुछ रन बनाने पड़ते हैं।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में किंग्स्टन में इशांत के पहले टेस्ट अर्धशतक को याद करते हुए मयंक ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में हर कोई बेहद खुश था।" 31 वर्षीय इशांत ने विंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में 57 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने सात चौके जड़े थे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZXruNc

कोरोना महामारी के बीच सितंबर में किया जाएगा इटैलियन टेनिस ओपन आयोजन

Tennis  Image Source : GETTY IMAGES

इटली टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनाघी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एटीपी और डब्ल्यूटीए रोम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट सितंबर में खेला जा सकता है। इस साल टूर्नामेंट का आयोजन 11 मई से फोरो इटैलिको में शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। 

बिनाघी ने सुपरटेनिस से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि किसी बड़ी घटना को छोड़ दो तो हम सितंबर में इंटरनाजियोनाली बीएनएल डी इटालिया का आयोजन कर सकते हैं। ’’ 

उन्होंने साथ ही कहा कि वह जल्द ही इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडाफोरा से चर्चा के लिये मुलाकात करेंगे। हालांकि इसकी तारीख रोलां गैरां पर फ्रेंच ओपन के साथ ही पड़ेंगी जो 20 सितंबर से शुरू हो रहा है।

आपको बता दें कोरोना वायरस महामारी की वजह पूरी दुनिया में खेल आयोजन बंद पड़े हुए हैं। इस वायरस के कारण इस का होने वाले फ्रेंच ओपन को भी टालना पड़ा है।

ऐसे में रोम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के शुरू होने से टेनिस फैंस के लिए इस मुश्किल घड़ी नई उम्मीद जागी है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cgFXX9

जोंटी रोड्स की नजर में ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी है महानतम फील्डर

जोंटी रोड्स की नजर में ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी है महानतम फील्डर Image Source : GETTY

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स ने कहा है कि उनकी नजर में एबी डिविलियर्स अब तक के सबसे महान फील्डर हैं। रोड्स जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पम्मी मबांगवा के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सत्र कर रहे थे। इस दौरान रोड्स ने सबसे महान फील्डर के नाम का खुलासा किया।

रोड्स ने कहा, "अब तक के सबसे महान फील्डर! एबी डिविलियर्स। वह एक विकेट कीपर है। वह स्लिप के भी फील्डर है, वह मिड-ऑफ के भी फील्डर है, लॉंग ऑन के भी, वह सबसे महानतम फील्डर है।"

उन्होंने कहा, "एंड्रयू साइमंड्स पहले खिलाड़ी थे जिसे मैंने हर जगह फील्डिंग करते देखा था। वह बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर सकते थे क्योंकि उनके हाथ मजबूत थे। साइमंड्स काफी अच्छी डाईव लगाते थे।।"

रोड्स ने कहा कि एबी डिविलियर्स ने खेल को बहुत अच्छे से पढ़ा और फील्डिंग के लिए अहम जगहों पर खुद को खड़ा किया। उन्होंने कहा, "मुझे सुरेश रैना की फील्डिंग भी जबरदस्त लगती है लेकिन एबी डिविलियर्स शानदार है। एबी डिविलियर्स खेल को अच्छी तरह से पढ़ता है। एक बल्लेबाज के तौर पर उसे खेल को पढ़ने में मदद मिलती है। मेरे हिसाब से डिविलियर्स सबसे बेहतरीन फील्डर है।"

जोंटी रोड्स को क्रिकेट में शानदार फील्डिंग का जनक माना जाता है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए रोड्स की फील्डिंग ने कई बार मैच का रूख बदलने में मदद की। यही वजह है कि रोड्स की गिनती सबसे महान फील्डर के तौर पर होती है। इस साल की शुरुआत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के दौरान रोड्स साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का हिस्सा थे।

दूसरी ओर, 35 वर्षीय डीविलियर्स ने 23 मई, 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालाँकि, उन्होंने ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन प्रबंधन के साथ समझौता नहीं कर पाए।

इस साल की शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि डिविलियर्स अपनी वापसी करेंगे और दक्षिण अफ्रीका के लिए आईसीसी टी 20 विश्व कप 2020 खेलेंगे। T20 वर्ल्ड कप इस साल 18 अक्टूबर से शुरू होना है, लेकिन टूर्नामेंट पर कोरोनोवायरस महामारी के कारण संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zz35Db

कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों को केएल राहुल ने किया सलाम

KL Rahul  Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता की तारीफ की है। राहुल ने कोरोनावायरस महमारी के खिलाफ जारी लड़ाई में शामिल डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं को प्यूमा का जूता दान करने का फैसला किया है और साथ ही उन्होंने इन हीरों को धन्यवाद भी दिया है।

उन्होंने कहा, " हमारे देश की देखभाल करने के लिए धन्यवाद। मेरी तरफ से यह छोटी से कृतज्ञता और सम्मान है।"

कर्नाटक के बल्लेबाज ने इससे पहले, अपना बल्ला और क्रिकेट से जुड़ी यादगार चीजों को दान किया था।

राहुल ने उसे लेकर कहा, " मैं उन लोगों के लिए कुछ करना चाहता था जो इस लड़ाई में हम सभी के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं। इसलिए मैं यह देखने के लिए प्यूमा तक पहुंचा कि हम कैसे मदद कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा, ''इस समय यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई अपनी तरफ से थोड़ी कोशिश करें। यह एक सामूहिक लड़ाई है।"

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के पूरे भारत में खेल आयोजन बंद पड़े हुए हैं। वहीं इस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को भी अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में राहुल भी क्रिकेट के मैदान से काफी से समय दूर हैं।

राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Mdr6SN

India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early

India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...