Reality Of Sports

Saturday, 1 September 2018

Asian Games 2018, Day 14: प्रणब और शिबनाथ ने जीता गोल्ड, ब्रिज में पहली बार भारत को मिला मेडल

<p style="text-align: justify;"><strong>जकार्ता:</strong> भारत के प्रणब बर्धन और शिभनाथ सरकार ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को पुरुषों की युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. 60 साल के प्रणब और 56 साल के शिभनाथ सरकार की जोड़ी 384 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.</p> <p style="text-align: justify;">भारत का यह इन खेलों में 15वां गोल्ड है. इसी के साथ भारत ने 1951 में दिल्ली में खेले गए पहले एशियाई खेलों में जीते गए 15 स्वर्ण पदक की बराबरी कर ली है. भारत के ही सुमित मुखर्जी और देबाब्रत मजूमदार 333 अंक लेकर नौवें स्थान पर रहे. सुभाष गुप्ता सपन देसाई की भारतीय टीम 306 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इससे पहले अमित ने जीत बॉक्सिंग में गोल्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत के मुक्केबाज अमित पंघल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडल विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 के गोल्ड मेडल विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी. अमित ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए गोल्ड जीत ले गए. दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ.</p>

from sports https://ift.tt/2MKbhWo

Asian Games 2018: पुरूषों की 49 किलोग्राम बॉक्सिंग में अमित पंघल ने भारत को दिलाया गोल्ड

एशियन गेम्स जकार्ता से लगातार आ रही खुशियों के बीच भारत फैंस के लिए आए एक और खुशखबरी आ गई है. भारत के मुक्केबाज अमित पंघल ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे हैं. कॉम्नवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 के गोल्ड मेडललिस्ट उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी. अमित ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए स्वर्ण जीत ले गए. दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ. इससे पहले अमित ने सेमीफाइनल में फिलीपींस के पालम कार्लो को 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की थी. इसके जीत के साथ ही भारत के खाते में अब तक कुल 66 पदक आ चुके हैं, जो कि किसी एशियाड में भारत की सर्वाधिक पदक संख्या है. इससे पहले साल 2010 ग्वांगझू में खेले गए एशियन गेम्स में भारत ने कुल 65 मेडल जीते थे. भारत ने इन एशियन गेम्स में अब तक कुल 14 गोल्ड, 23 सिल्वर और 29 ब्रॉंज़ मेडल जीते हैं. जिसके साथ वो अंकतालिका में आठवें स्थान पर है.

from sports https://ift.tt/2C7qrAh

एशिया कप में रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान, विराट कोहली को दिया आराम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एशिया कप के लिए टीम की घोषणा की। एशिया कप में टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है। टीम में नया चेहरा खलील अहमद होंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wCaI6b

Asian Games 2018: India's Amit Panghal Beats Olympic Champion To Win Boxing Gold

India's Amit Panghal defeated 2016 Olympic champion Hasanboy Dusmatov of Uzbekistan in a 3-2 split verdict to win gold in men's Light Fly (49kg) event.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2C927xS

Asian Games 2018, Day 14: अमित ने पुरूषों के 49 किग्रा में जीता गोल्ड मेडल

<p style="text-align: justify;"><strong>जकार्ता:</strong> भारत के मुक्केबाज अमित पंघल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडल विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 के गोल्ड मेडल विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी. अमित ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए गोल्ड जीत ले गए. दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">कुछ ऐसा था अमित का सफर</p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर जीतने वाले अमित ने सेमीफाइनल में फिलीपींस के पालम कार्लो को 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की थी. अमित के लिए यह जीत आसान नहीं रही. उन्हें शुरू से काफी कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में अमित का डिफेंस काम आया जिसके दम पर वह ज्यादा अंक बटोरने में सफल रहे.</p> <p style="text-align: justify;">कार्लो पहले सेकेंड से ही बेहद आक्रामक थे और अमित पर मुक्के बरसा रहे थे. शुरुआत में अमित कमजोर पड़े, लेकिन वक्त रहते उन्होंने अपने गार्ड को संभाला और बेहतरीन रक्षात्मक खेल दिखाया. इस बीच वह कुछ अच्छे जैब मारने में भी सफल रहे. दूसरे राउंड में अमित ने अपने डिफेंस को और मजबूत किया. साथ ही कार्लो को चकमा देने की नीति अपनाई जो कारगर साबित हुई. इस नीति ने अमित को आक्रामक खेलने का मौका भी दिया जिससे वह सटीक पंच मारने में कामयाब रहे. तीसरे राउंड की शुरुआत अमित ने धैर्य को साथ की और कार्लो को गलती पर बाध्य किया. हालांकि कार्लो आक्रामकता के साथ अमित पर कुछ पंच मारने में सफल रहे लेकिन अमित ने तुरंत आक्रामकता का जवाब आक्रामकता से दिया. मुकाबला इतना कड़ा था कि पांच रेफरियों में से तीन ने अमित के पक्ष में फैसला किया तो वहीं दो ने कार्लो के.</p>

from sports https://ift.tt/2PsIxOZ

अमेरिका ओपन: सेरेना ने बहन वीनस को फिर दी मात

न्यूयॉर्क: अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने साल के चौथे एवं आखिरी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर के मैच में बड़ी बहन वीनस को मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 23 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने वीनस को 71 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-2 से आसान मात दी। अगले दौर में सेरेना का सामना इस्टोनिया की काइया कानेपी से होगा। कानेपी ने पहले ही दौर में रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देकर यहां तक का सफर तय किया है। 

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2Q0mIr8

Friday, 31 August 2018

कप्तान का विरोध करने वाल केरल के 13 खिलाड़ियों पर कार्रवाई, इनमें संजू सैमसन भी शामिल

केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने कप्तान सचिन बेबी का विरोध करने के आरोप में 5 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध और 8 पर जुर्माना लगाया है। इन खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल खेलने वाले स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन भी हैं। केसीए के सचिव श्रीजीत नायर ने कहा कि सभी खिलाड़ी टीम की शांति, सौहार्द, स्थिरता और केसीए के हितों को नुकसान पहुंचा रहे थे। साथ ही कप्तान के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में शामिल थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2C5E3vH

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...