Reality Of Sports: Asian Games 2018: पुरूषों की 49 किलोग्राम बॉक्सिंग में अमित पंघल ने भारत को दिलाया गोल्ड

Saturday, 1 September 2018

Asian Games 2018: पुरूषों की 49 किलोग्राम बॉक्सिंग में अमित पंघल ने भारत को दिलाया गोल्ड

एशियन गेम्स जकार्ता से लगातार आ रही खुशियों के बीच भारत फैंस के लिए आए एक और खुशखबरी आ गई है. भारत के मुक्केबाज अमित पंघल ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे हैं. कॉम्नवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 के गोल्ड मेडललिस्ट उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी. अमित ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए स्वर्ण जीत ले गए. दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ. इससे पहले अमित ने सेमीफाइनल में फिलीपींस के पालम कार्लो को 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की थी. इसके जीत के साथ ही भारत के खाते में अब तक कुल 66 पदक आ चुके हैं, जो कि किसी एशियाड में भारत की सर्वाधिक पदक संख्या है. इससे पहले साल 2010 ग्वांगझू में खेले गए एशियन गेम्स में भारत ने कुल 65 मेडल जीते थे. भारत ने इन एशियन गेम्स में अब तक कुल 14 गोल्ड, 23 सिल्वर और 29 ब्रॉंज़ मेडल जीते हैं. जिसके साथ वो अंकतालिका में आठवें स्थान पर है.

from sports https://ift.tt/2C7qrAh

No comments:

Post a Comment

पाकिस्तान के इस ग्राउंड में 17 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच, शाहीन पहली बार करेंगे ODI में कप्तानी

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच फैसलाबाद में खेला जाएगा और इसी मैच के साथ लंबे समय बाद इस ग्राउंड में इंटरनेशनल क्रिकेट की वा...